तकनीकी गड़बड़ी के समय निवेशकों को मिलेगी राहत, सेबी ने टेक्निकल ग्लिच पर जारी किया सर्कुलर
सेबी (Sebi) ने शेयर बाजारों (Stock Markets) और सेटलमेंट कॉरपोरेशन से निवेशकों की मदद के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करने को कहा. यह प्लेटफॉर्म कारोबारी सदस्यों की तरफ से सेवाओं में गड़बड़ी की स्थिति में निवेशकों की मदद करेगा.
SEBI ने टेक्निकल ग्लिच पर जारी किया सर्कुलर. (File Photo)
SEBI ने टेक्निकल ग्लिच पर जारी किया सर्कुलर. (File Photo)
अब कारोबारी सदस्यों के प्लेटफॉर्म पर तकनीकी खामियों की वजह से निवेशकों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. बाजार नियामक सेबी (Sebi) ने शेयर बाजारों (Stock Markets) और सेटलमेंट कॉरपोरेशन से निवेशकों की मदद के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करने को कहा. यह प्लेटफॉर्म कारोबारी सदस्यों की तरफ से सेवाओं में गड़बड़ी की स्थिति में निवेशकों की मदद करेगा.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद इन्वेस्टर्स रिस्क रिडक्शन एसेस (IRRA) प्लेटफॉर्म को पेश करने का फैसला किया है. प्लेटफॉर्म को चालू करने के लिए अगले साल 1 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने नए साल का दिया तोहफा! छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, NSC-KVP पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
निवेशकों को राहत
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
यह कदम ट्रेडिंग मेंबर्स (TM) की प्रणाली में गड़बड़ियों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है. कारोबारी सदस्यों के प्लेटफॉर्म पर तकनीकी गड़बड़ी होने पर जो निवेशक ‘ट्रेडिंग’ उद्देश्य से पैसा लगाए होते हैं, उन्हें खासकर बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर उसे उपयुक्त समय पर बंद करने यानी उससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता.
सेबी ने एक सर्कुलर में कहा कि शेयर बाजार IRRA सर्विस उपलब्ध करने के लिए एक ज्वाइंट प्लेटफॉर्म विकसित करेंगे ताकि निवेशकों को टीएम द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्रेडिंग सेवाओं के दिक्कत के मामले में ‘ओपन पोजिशन’ (शेयर में कारोबार के दौरान लगाया गया पैसा) को बंद करने/या लंबित आदेशों को रद्द करने का अवसर प्रदान किया जा सके.
ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा! ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इतना बढ़ाया, 1 जुलाई 2022 से होगा लागू
ये भी पढ़ें- मखाने की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- साहिवाल, गिर नस्ल की गायों से शुरू किया डेयरी बिजनेस, दूध बेचकर कमा लिया ₹30 लाख
(भाषा इनपुट के साथ)
11:03 PM IST