SBI की 5 जबरदस्त स्कीम, 1 साल में 50% से 70% तक मिला है रिटर्न; आपने लगाया है पैसा
SBI Mutual Fund द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. SBI Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा किस कदर कायम है, यह आप म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट को देखकर समझ सकते हैं.
SBI की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने महज 1 साल के अंदर 50 फीसदी से 70 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. (reuters)
SBI की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने महज 1 साल के अंदर 50 फीसदी से 70 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. (reuters)
SBI Mutual Fund: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की ओर से बहुत सी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें आप भी पैसे लगाकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. सरकारी बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है और SBI Mutual Fund देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. SBI Mutual Fund द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. SBI Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा किस कदर कायम है, यह आप म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट को देखकर समझ सकते हैं. SBI की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने महज 1 साल के अंदर 50 फीसदी से 70 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. वहीं 5 साल में तो इन्होंने निवेशकों का पैसा 3 गुना तक बढ़ा दिया है. हमने यहां 5 ऐसी स्कीम की जानकारी दी है.
SBI Bluechip Fund
1 साल में रिटर्न: 53%
SBI ब्लूचिप फंड ने 1 साल में 52.67 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इस फंड का रिटर्न 14 फीसदी रहा है. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI ब्लूचिप फंड का 31 जुलाई 2021 तक एसेट्स 29444 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.97 फीसदी. यह स्कीम मुख्य तौर पर HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, HCL Tech के शेयरों में निवेश करती है.
SBI Large & Midcap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 साल में रिटर्न: 60%
SBI लार्ज एंड मिडकैप ने 1 साल में 60 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 15 फीसदी सालाना के हिसाब से. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI लार्ज एंड मिडकैप का 31 जुलाई 2021 तक एसेट्स 4543 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.36 फीसदी. यह स्कीम मुख्य तौर पर HDFC Bank, Page Industries, ICICI Bank, State Bank of India और Infosys में निवेश करती है.
SBI Small Cap Fund
1 साल में रिटर्न: 70%
SBI स्मालकैप फंड ने 1 साल में 70 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 23 फीसदी सालाना के हिसाब से. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. 31 जुलाई 2021 तक एसेट्स 9620 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.84 फीसदी. यह स्कीम मुख्य तौर पर Elgi Equipments Engineering, Carborundum Universal, JK Cement, Sheela Foam और V-Guard Industries में निवेश करती है.
SBI Flexicap Fund
1 साल में रिटर्न: 53%
BI फ्लेक्सीकैप फंड का 1 साल का रिटर्न 57 फीसदी रहा है. इस स्कीम ने 5 साल में 16 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 1000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. 31 जुलाई 2021 तक एसेट्स 14,346 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.86 फीसदी. यह स्कीम मुख्य तौर पर ICICI Bank, HDFC Bank, HCL Technologies, Infosys और State Bank of India में निवेश करती है.
SBI Focused Equity Fund
1 साल में रिटर्न: 53%
BI फोकस्ड इक्विटी फंड का 1 साल का रिटर्न 55 फीसदी रहा है. इस स्कीम ने 5 साल में 18 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. 31 जुलाई 2021 तक एसेट्स 17,847 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.72 फीसदी. यह स्कीम मुख्य तौर पर Muthoot Finance, Alphabet Inc, HDFC Bank और Divi's Laboratories में निवेश करती है.
12:50 PM IST