Rekha Jhunjhunwala ने इस मल्टीबैगर पर लगाया नया दांव, खरीदे 6 लाख शेयर; 2 साल में करीब 3 गुना कर चुका है दौलत
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: रेखा झुनझुनवाला ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के स्माल कैप शेयर राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) को मार्च 2023 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.
(Representational)
(Representational)
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के स्माल कैप शेयर राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) को मार्च 2023 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY23) में उन्होंने कंपनी में 5.23 फीसदी हिस्सेदारी ली है. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 2 साल में इस शेयर का रिटर्न करीब 276 फीसदी के आसपास रहा है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 58 फीसदी उछल चुका है.
Raghav Productivity में खरीदी 6 लाख फ्रेश इक्विटी
रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान Raghav Productivity Enhancers में नई खरीदारी की है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने राघव प्रोडक्टिविटी में 5.23 फीसदी हिस्सेदारी (6,00,000 इक्विटी शेयर) खरीदी है. 17 अप्रैल 2023 को इनकी मार्केट वैल्यू 51.9 करोड़ रुपये है. राघव प्रोडक्टिविटी इलेक्ट्रोड्स एंड रिफैक्ट्रीज बनाने वाली कंपनी है. यह 2009 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. कंपनी का जयपुर, राजस्थान की है.
Raghav Productivity: 5 साल में 276% रिटर्न
राघव प्रोडक्टिविटी का शेयर 13 अप्रैल 2023 को 865 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 16 अप्रैल 2021 को स्टॉक का भाव 230 रुपये था. इस तरह बीते 2 साल में स्टॉक में 275 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला. यानी, अगर किसी ने 2 साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए हैं, तो आज उसकी वैल्यू 3.75 लाख रुपये से ज्यादा है. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न सपाट रहा है. जबकि बीते एक साल में यह करीब 58 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 30 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 27,206.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:17 PM IST