Rakesh Jhunjhunwala का 'सुपरहिट' शेयर- 1 महीने में दिया 100% रिटर्न, क्या आपने खरीदा?
Rakesh Jhunjhunwala Stock: पिछले एक महीने में यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. झुनझुनवाला के मशहूर है कि वो जिस शेयर में हाथ डालते हैं, वो चमकता जरूर है.
3 मई को शेयर की कीमत 17.10 रुपए थी, जो अब 38.25 रुपए तक पहुंच गई है.
3 मई को शेयर की कीमत 17.10 रुपए थी, जो अब 38.25 रुपए तक पहुंच गई है.
Rakesh JhunJhunwala Stock: बिग बुग राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को बड़ा फायदा हुआ है. एक ही शेयर ने उनका पूरा पोर्टफोलियो चमका दिया है. पिछले एक महीने में यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. झुनझुनवाला के मशहूर है कि वो जिस शेयर में हाथ डालते हैं, वो चमकता जरूर है. ऐसे ही इस 'सुपरहिट' शेयर के साथ हुआ है. राकेश झुनझुनवाला के अलावा इस शेयर में राधाकिशन दमानी का भी पैसा लगा है. बाजार के दो दिग्गजों के निवेश वाले शेयर को क्या आपने खरीदा है?
कौन का शेयर है सुपरहिट?
राकेश झुनझुनवाला मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान रखने में माहिर हैं. उन्होंने इस बार जो शेयर चुना है वो एक रियल एस्टेट कंपनी प्रोजोन इंटु प्रोपर्टीज (Prozone Intu Properties) है. इसने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 4 कारोबारी सत्रों में ही कंपनी के शेयर 68% से ज्यादा चढ़ा है. 3 मई को शेयर की कीमत 17.10 रुपए थी, जो अब 38.25 रुपए तक पहुंच गई है.
52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच, रोज अपर सर्किट मार रहा शेयर
Prozone Intu Properties के शेयर ने पिछले 3 दिन में बड़ी छलांग लगाई है. तीनों दिन लगातार 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. शेयर 52 हफ्तों की नई ऊंचाई पर है. आज भी इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. फिलहाल, शेयर 38.25 रुपए तक पहुंच गया. मुंबई की इस रियल एस्टेट कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 530 करोड़ रुपए है.
कितनी है राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Prozone Intu Properties में राकेश झुनझुनवाला की 2.06% हिस्सेदारी है. उनके पास कुल 31,50,000 शेयर हैं. कंपनी के ऊपर फिलहाल कोई कर्ज नहीं है. कुल 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऐसेट्स हैं. अप्रैल में शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. यह महज 15 रुपए पर पहुंच गया था. लेकिन, अब इसमें लगातार तेजी दिखाई दे रही है.
10:16 AM IST