Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: मुनाफे की ट्रैक पर दौड़ लगाने को तैयार कंपनी! स्टॉक में मिल सकता है 47% रिटर्न
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एमके (Emkay) ने स्टार हेल्थ एंउ अलाइड इंश्योरेंस के स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का प्रॉफिटेबल ग्रोथ आउटलुक बेहतर है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: भारत के हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ क्षमता पर निवेशकों का भरोसा मजबूत है. कंपनी के निवेशक मान रहे हैं कि इस बिजनेस सेगमेंट में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance Company) मुनाफे की ट्रैक पर दौड़ लगाने में सक्षम है. हाल ही में कंपनी मैनेजमेंट और घरेलू निवेशकों (DIIs) की हुई बैठक में कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा हुई. इसमें कंपनी मैनेजमेंट ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के साथ-साथ प्रॉफिटेबिलिटी पर पॉजिटिव रुख दिखाया. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एमके (Emkay) ने इस मीटिंग के हवाले से कहा है कि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी ग्रोथ ट्रैक पर वापस दौड़ लगाने के लिए तैयार है. आने वाले सालों में कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए कैपिटल पोजिशन बेहतर है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में आगे 47 फीसदी की तेजी आ सकती है.
क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट
रिसर्च फर्म एमके ने कहा है कि निवेशकों और मैनेजमेंट की मीटिंग में अधिकांश निवेशक भारत में हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस और स्टार हेल्थ के ग्रोथ आउटलुक पर कॉन्फिडेंट नजर आए. कंपनी के आईपीओ के समय घरेलू निवेशकों (DIIs) वैल्यूएशन को लेकर संशकित थे. इसके अलावा Q3FY22 में उम्मीद से खराब नतीजों ने निवेशकों के भरोसे को और झटका दिया. हालांकि, स्टॉक प्राइस में हाल में आए करेक्शन और कोविड -19 की गंभीरता कम होने के मद्देनजर प्रॉफिटेबिलिटी में तेजी से टर्नअराउंड की संभावनाएं बढ़ रही हैं. निवेशक स्टार हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं.
कंपनी मैनेजमेंट ने Q4FY22 में प्रॉफिटेबिलिटी टर्नअराउडं को लेकर भरोसा जताया है. मैनेजमेंट का मानना है कि आगे कोरोना की नई लहर की आशंका कम है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की परफॉर्मेंस सामान्य होगी. कोविड19 क्लेम और गंभीरता कम होने से क्लेम रेश्यो बेहतर होगा. कंपनी मैनेजमेंट रिटेल हेल्थ में इंडस्ट्री से बेहतर करीब 23-25 फीसदी की ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंट है. इसके अलावा, कंपनी प्रॉफिटेबल SME सेगमेंट में फोकस करेगी. वहीं, बड़े कॉरपोरेट ग्रुप हेल्थ में अपना एक्सपोजर कम करेगी.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Star Health & Allied Insurance: 1,040 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एमके (Emkay) ने Star Health & Allied Insurance के शेयर में 1,040 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. 25 मार्च को शेयर का भाव 710 पये पर था. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 47 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्टाल हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस की प्रॉफिटेबल ग्रोथ स्टोरी आकर्षक है. अगले 1-2 तिमाही में प्रॉफिटेबल ग्रोथ से स्टार हेल्थ के शेयर पर पॉजिटिव असर हो सकता है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1040 रुपये के टारगेट प्राइस (FY25E P/E of ~46x and P/GWP of 2.8x) के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. बता दें, स्टार हेल्थ का मार्केट शेयर कुल/रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में 14 फीसदी और 32 फीसदी है. कंपनी के पास 5.30 लाख से ज्यादा एजेंट, 12000 से ज्यादा अस्पतालों और 737 ब्रॉन्च का मजबूत नेटवर्क है. अगले 3-4 साल में 1 लाख से ज्यादा एजेंट कंपनी और जोड़ेगी.
Rakesh Jhunjhunwala के पास 17.5% होल्डिंग
शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी में 17.5 फीसदी होल्डिंग है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल होल्डिंग 14.4 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.1 फीसदी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,585.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:50 AM IST