चुनावी सरगर्मी के बीच बाजार में कहां बनेगा पैसा? इस दिग्गज निवेशक ने बताया किन शेयरों पर लगाएं दांव
दिग्गज निवेशक रामदेव अग्रवाल का कहना है कि उसी कंपनी में निवेश करें, जिसका बिजनेस अच्छा हो और उस बिजनेस को चलाने वाला मैनेजमेंट अच्छा हो.
रामदेव अग्रवाल का कहना है कि निवेशक को किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के प्रोफाइल की स्टडी जरूर करनी चाहिए.
रामदेव अग्रवाल का कहना है कि निवेशक को किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के प्रोफाइल की स्टडी जरूर करनी चाहिए.
बाजार में उठापटक जारी है लेकिन आगे की चाल निर्भर करेगी अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर और भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर. ऐसे में बाजार में पैसा कहां बनेगा, कौन से शेयर आपके पोर्टफोलियो को चमकाएंगे. शेयर चुनते वक्त किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए. इन सभी पर दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रामदेव अग्रवाल ने अपनी राय दी है. रामदेव का कहना है कि उसी कंपनी में निवेश करें, जिसका बिजनेस अच्छा हो और उस बिजनेस को चलाने वाला मैनेजमेंट अच्छा हो.
कैसे करें कंपनियों का चुनाव
निवेश के लिए बेहतर क्वालिटी वाली कंपनियों का चुनाव कैसे करें. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में रामदेव अग्रवाल ने बताया कि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले मार्केट की समझ बहुत जरूरी है. इसलिए निवेश का पहला मंत्र है, जो समझ में आए वही खरीदो. शेयर से पैसा बनाना जोखिम भरा काम है. काफी सोच विचार करके शेयर बाजार में निवेश करेंगे तभी आप पैसे से पैसा बना सकते हैं.
कंपनी की प्रोफाइल चेक करें
रामदेव अग्रवाल बताते हैं कि निवेशक को किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के प्रोफाइल की स्टडी जरूर करनी चाहिए. यह समझना चाहिए कि कौन सी कंपनी खराब है और कौन सी कंपनी अच्छी है. इसके लिए कंपनी के साथ-साथ उसके मैनेमेंट पर भी नजर रखनी चाहिए कि कंपनी का प्रबंधन किन हाथों में है. कंपनी के प्रबंधक कैसे हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कैसे चुनें बेहतर क्वालिटी वाली कंपनियां? जानने के लिए देखें #EquityKiBaat @MotilalOswalLtd के ज्वाइंट MD रामदेव अग्रवाल और @AnilSinghviZEE के साथ। @Raamdeo https://t.co/zyNRPp9fmn
— Zee Business (@ZeeBusiness) 7 मई 2019
अच्छे रिटर्न वाली कंपनी चुनें
शेयर मार्केट में कंपनियों की भीड़ के बीच केवल 40-50 कंपनियां ऐसी हैं जो लगातार बहुत अच्छा रिटर्न दे रही हैं. कंपनियों के रिटर्न हिस्ट्री की नजर बनाए रखें. इसके अलावा 100-125 कंपनियां ऐसी हैं जो अच्छा रिटर्न देती हैं. कुल मिलाकर शेयर मार्केट में 300-400 कंपनियां ही ऐसी हैं जो अच्छा ग्रोथ कर रही हैं. बाकी भीड़ है. निवेशकों को भीड़ का हिस्सा होने से बचना चाहिए. भीड़ वाली कंपनियां ट्रेड के लिए तो सही हो सकती हैं, लेकिन निवेश के हिसाब से ठीक नहीं हैं. बिजनेस का नियम है लगातर बढ़ते जाना. इसलिए उन कंपनियों को चुनें जो लगातार अच्छा रिटर्न दे रही हैं. तभी आपका पैसा बढ़ेगा.
समय का ध्यान रखें
बाजार में निवेश के लिए सही समय का ध्यान रखें और समय रहते अच्छी-बुरी कंपनियों की परख कर लें. बरसाती कंपनियों में निवेश करने से बचना चाहिए. जो बिजनेस कमाई के हिसाब से स्थाई नहीं है, कभी उतार, तो कभी चढ़ाव वाली कंपनियों में निवेश से परहेज करना चाहिए. दो तिहाई कंपनियों में वेल्थ क्रिएशन यानी पैसा नहीं बन रहा है.
अच्छे-बुरे बिजनेस की पहचान कैसे करें
हम भविष्य के लिए निवेश करते हैं. इसलिए कंपनियों के बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर लें. जिन कंपनियों का पास्ट (भूतकाल) अच्छा है, उनका भविष्य भी अच्छा होने की उम्मीद की जा सकती है. इसके लिए बिजनेस की नेचर को परखें. बिजनेस के भविष्य की संभावना के बारे में समीक्षा जरूर करें. उदाहरण के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से बदल रही है. इसलिए भविष्य की बदलती तकनीकों पर ध्यान जरूर दें.
बिजनेस के साथ मैनेजमेंट को भी समझें
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के प्रमोटर और मैनेजमेंट की समीक्षा कर लें. कंपनी के संचालकों की योग्यता और उनके जोश को भी ध्यान में रखें. कहीं आपको कंपनी अच्छी लगेगी तो कहीं मैनेजमेंट. जब आपको दोनों एक जगह मिल जाएं तो समझें कि आप अच्छी कंपनी में निवेश कर रहे हैं. गुड बिजनेस रन बाय गुड मैनेजमेंट सूत्र को निवेश से पहले ध्यान रखें.
04:30 PM IST