DIWALI 2022: मार्केट दिग्गज रामदेव अग्रवाल ने दिया मार्केट का गुरू मंत्र, बताया बाजार से पैसा कमाने की स्ट्रैटेजी
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि कम समय में पैसा कमाने की सोच नहीं रखनी चाहिए. ज्यादा पैसा कमाने के लिए बड़ा सब्र भी रखना होगा. भारत की ग्रोथ स्टोरी काफी मजबूत है. ऐसे में निवेशकों को लंबी अवधि की सोच रखनी चाहिए.
दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60 हजार के अहम स्तरों के करीब पहुंचा. इस दौरान मार्केट के दिग्गज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर और चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने निवेशकों को दिवाली के दिन दमदार स्टॉक्स दिए और मार्केट आउटलुक भी दिया.
ज्यादा पैसा कमाने के लिए सब्र जरूरी
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि कम समय में पैसा कमाने की सोच नहीं रखनी चाहिए. ज्यादा पैसा कमाने के लिए बड़ा सब्र भी रखना होगा. भारत की ग्रोथ स्टोरी काफी मजबूत है. ऐसे में निवेशकों को लंबी अवधि की सोच रखनी चाहिए. लंबी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए. निवेशकों इस समय अपना पोर्टफोलियो बनान चाहिए.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
#DiwaliOnZee🪔
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2022
मोतीलाल ओसवाल की दिवाली PICKS
अगली दिवाली तक बंपर कमाई@MotilalOswalLtd को किन शेयरों पर भरोसा?
देखिए मोतीलाल ओसवाल के डिलिंग रुम से LIVE@Raamdeo @VarunDubey85
LIVE - https://t.co/KiEuDhNH20#संवत2079 #StocksToBuy #Diwali2022 pic.twitter.com/k3amqNc9jO
भारत ने दुनियाभर के बाजारों को किया आउटपरफॉर्म
संवत 2078 में भारतीय बाजार ने दुनियाभर के बाजारों को आउटपरफॉर्म किया. FY22-24 के बीच निफ्टी कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना 16 फीसदी रहने का अनुमान है. मध्यम अवधि से लंबी अवधि के लिए भारतीय बाजार पर पॉजिटिव हैं. बता दें कि पिछले साल की दिवाली से इस दिवाली तक की अवधि में निफ्टी ने निवेशकों को 1.59 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं निफ्टी बैंक भी 2.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
#Samvat2079 के लिए #RaamdeoAgrawal की क्या है #MarketOutlook ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2022
देखिए Live यहां : https://t.co/7wgR4dtwIE#Diwali | #DiwaliOnZee pic.twitter.com/RvRhsAQqaV
मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में चौतरफा खरीदारी
आज दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी 17700 के अहम स्तरों के पार पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स में 525 अंकों की जोरदार उछाल देखने को मिला. बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई. इसमें सबसे आगे बैंकिंग सेक्टर रहा. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.30 फीसदी ऊपर बंद हुआ.
01:39 PM IST