हाई वैल्युएशन के चलते बाजार में करेक्शन की संभावना, ये फैक्टर्स दे सकते हैं बूस्ट
Stock Market: अमेरिका से मांग बढ़ने, एआई-आधारित अवसरों के बारे में उम्मीदें और फेड द्वारा 2024 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में इस हफ्ते आईटी सेक्टर्स में 7.6% की बढ़ोतरी हुई.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Stock Market: हाई वैल्युएशन, अल नीनो (El Nino) पर चिंता और ग्लोबल जीडीपी (GDP) में मंदी के कारण बाजार में निकट भविष्य में करेक्शन की संभावना है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों से पॉजिटिव संकेतकों के कारण बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया. मजबूत घरेलू औद्योगिक उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (PMI) के साथ-साथ भारत के जीडीपी पूर्वानुमान पर आरबीआई (RBI) की सकारात्मक टिप्पणियों ने तेजी के रुझान में योगदान दिया.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yields) में गिरावट और 2024 में फेड द्वारा कई दरों में कटौती की संभावना ने बाजार में उम्मीद बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने विश्वास जताया है कि मौद्रिक नीति में सामान्यीकरण से सॉफ्ट लैंडिंग की उम्मीद करते हुए, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में अमेरिकी आर्थिक विकास पर छाए बादल हट जाएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका से मांग बढ़ने, एआई-आधारित अवसरों के बारे में उम्मीदें और फेड द्वारा 2024 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में इस हफ्ते आईटी सेक्टर्स में 7.6% की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- पछेती गेहूं की ये बेहतरीन किस्में देगी बंपर पैदावार, होगा ज्यादा मुनाफा
इन सेंटीमेंट्स ने बाजार में भरा जोश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसंधान प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा है कि फेड द्वारा दरों (Fed Rate) को बरकरार रखने के फैसले से इक्विटी बाजार सभी सेक्टर और मार्केट कैप में बढ़ गया है. फेड द्वारा दरों को बरकरार रखने के फैसले की संभावनाओं के साथ-साथ अगले साल दरों में कटौती की संभावना के कारण अमेरिकी बाजार सहित लगभग सभी बाजारों में तेजी आई है. अमेरिका और भारत दोनों में मजबूत जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) नंबर ने भी काफी हद तक सेंटीमेंट्स बनाने में मदद की.
बढ़ जाएगी मुनाफावसूली की संभावना
हालांकि यह प्रभाव अल्पकालिक हो सकता है, जैसे-जैसे हम वर्ष के अंत तक पहुंचेंगे, मुनाफावसूली की संभावना बढ़ जाएगी. यह भी संभावना है कि आने वाली मंदी की बातें अधिक सुनी जा सकती हैं. उन्होंने कहा, लेकिन ठोस आर्थिक प्रदर्शन और कमाई में लाभ के आधार पर इक्विटी शानदार प्रदर्शन करने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kinnow Farming: पंजाब में किन्नू की बंपर फसल की वजह से घटे दाम, लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं किसान
03:47 PM IST