PNB, Shriram Finance, Trent जैसी कंपनियों का बदला स्टेटस; मिला Large Cap का दर्जा
PNB, Shriram Finance समेत 5 स्टॉक्स को मिडकैप कैटिगरी से हटाकर लार्जकैप कैटिगरी में डाल दिया गया है. अब ये पांचों स्टॉक्स Nifty 100 इंडेक्स में शामिल हो गए हैं जो लार्जकैप स्टॉक्स का इंडेक्स है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अलग-अलग इंडेक्स में कई रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. ये बदलाव 29 सितंबर 2023 से लागू होंगे. NSE ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यह बदलाव छमाही रिव्यू के आधार पर है Nifty 50 और Nifty50 equal weight indices में किसी तरह का बदलाव नहीं है. आज निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 19365 अंकों पर बंद हुआ.
Nifty Next 50 में शामिल किए गए ये 5 स्टॉक्स
NSE की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, Nifty Next 50 इंडेक्स से पांच स्टॉक्स बाहर निकाले गए हैं. ये ACC, NYKAA, HDFC AMC, Indus Towers और Page Industries हैं. इनकी जगह पर Punjab National Bank, Shriram Finance, Trent, TVS Motor Company और Zydus Lifesciences को शामिल किया गया है.
Nifty 100 में इन स्टॉक्स को शामिल किया गया
Nifty 100 को लार्जकैप इंडेक्स कहा जाता है. इस इंडेक्स से एसीसी, नायका, एचडीएफसी एएमसी, इंडस टावर, पेज इंडस्ट्रीज को बाहर निकाला गया है. इनकी जगह पर पंजाब नेशनल बैंक, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, टीवीएस मोटर, जायडस लाइफ और टाट मोटर्स डीवीआर को शामिल किया गया है. इन स्टॉक्स को अब लार्ज कैप स्टॉक्स का दर्जा मिल गया है.
Nifty 500 से 18 स्टॉक्स बाहर निकाले गए
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Nifty 500 इंडेक्स से कुल 18 स्टॉक्स को बाहर किया गया है. Mahindra Logistics, NOCIL, TCI Express, Transport Corporation of India, Greenpanel Industries और Garware Technical Fibres जैसे नाम इस लिस्ट में है. इनकी जगह पर Godawari Power, Jindal Saw Ltd, IRCON International, Alok Industries, Minda Corp, Sheela Foam और Ujjivan Small Finance Bank समेत 18 स्टॉक्स शामिल किए गए हैं.
Nifty Midcap 150 से 13 स्टॉक्स बाहर निकाले गए
मिडकैप कैटिगरी की बात करें तो Nifty Midcap 150 इंडेक्स से 13 स्टॉक्स को बाहर निकाला गया है. PNB, Shriram Finance, Trent, TVS Motor Company, Zydus Lifesciences अब तक मिडकैप इंडेक्स कैटिगरी में थे. अब ये सभी Nifty 100 में शामिल हो गए हैं जो लार्जकैप स्टॉक्स का इंडेक्स है. निफ्टी नेक्स्ट 50 से जिन पांच शेयरों को निकाला गया है वे अब मिडकैप इंडेक्स में शामिल हो गए हैं.
Nifty Smallcap 250 से 26 स्टॉक्स बाहर निकाले गए
स्मॉलकैप इंडेक्स की बात करें तो Nifty Smallcap 250 इंडेक्स से कुल 26 स्टॉक्स को बाहर निकाला गया है. Bank of Maharashtra, Bharat Dynamics, KPIT Technologies जैसे कंपनियों को इनसे बाहर निकाला गया है. इनकी जगह पर Aavas Financiers, Alok Industries और Godawari Power जैसे स्टॉक्स को शामिल किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:21 PM IST