• होम
  • तस्वीरें
  • सोना खरीदने से पहले कर लें होमवर्क, ये 5 बातें याद रखेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे

सोना खरीदने से पहले कर लें होमवर्क, ये 5 बातें याद रखेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे

बेशक सोने (Gold) की कीमत अभी ज्यादा है. बावजूद लोगों में इसे खरीदने की चाहत कभी कम नहीं होती. सोना खरीदना चूकि एक महंगा सौदा है तो बेहतर यह है कि इसमें पैसा लगाने से पहल कुछ खास होमवर्क कर लें. इससे आपको इस बात का अंदाजा लग सकता है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में किस तरह का रुझान देखने को मिलेगा. 
Updated on: April 20, 2020, 11.55 AM IST
1/5

अमेरिकी डॉलर की वैल्यू

डॉलर और सोने की कीमत में संबंध बिल्कुल उलट है. इसे ऐसे समझ लें कि जब डॉलर में तेजी हो, तो इस करेंसी में सोने की कीमतों में कमी आती है लेकिन दूसरी करेंसी में सोने के दाम में तेजी आती है. सोने में तेजी का सबसे बढ़िया समय तब होता है जब सोने की डिमांड ज्यादा हो और डॉलर की वैल्यू में कमी देखने को मिल रही हो.

2/5

चांदी का रुझान जानना जरूरी

जानकारों के मुताबिक, अगर सोने की कीमतों में तेजी का रुख है और चांदी के दाम भी तेज हैं, तो समझ लीजिए कि सोने की कीमतों में तेजी का यह रुझान स्थायी रहने वाला है. अगर सोने की कीमत के मुताबिक चांदी में तेजी नहीं दिख रही है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. 

3/5

क्रूड ऑयल का भी अहम रोल

जब क्रूड ऑयल के दाम में तेजी आती है तो सोना भी महंगा होता है. चूंकि क्रूड ऑयल के महंगे होने से महंगाई बढ़ती है, इसलिए सोने की कीमतों पर भी इसका असर पड़ता है.

4/5

शेयर मार्केट पर रखें नजर

ऐसा देखा जाता है कि लोग सोने में उस समय भी निवेश बढ़ा देते हैं, जब दूसरे निवेश के ऑप्शन से उन्हें उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिलता है. ऐसे में अगर शेयर बाजार में तेजी रुकी हुई है, तो बहुत संभव है कि सोने की कीमत बढ़ेगी. इसी तरह अगर शेयर बाजार में जोरदार रिटर्न मिल रहा है तो सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है.

5/5

सोना में क्या है तत्काल हलचल

सोने से जुड़ी खबरों पर भी नजर रखें. सोने की सप्लाई, रिजर्व बैंक के सोना खरीदने या बेचने का फैसला, इकोनॉमिक कंडीशन जैसी चीजों से सोने की डिमांड तय होती है और इसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिलता है. (फोटो - रॉयटर्स)