Dr Reddys में गिरावट जारी, आज बना Sensex का टॉप लूजर; निवेशक शेयर खरीदें या बेच दें
फार्मा सेक्टर के दिग्गज स्टॉक Dr Reddys Laboratories में आज यानी 28 जून के कारोबार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 3.5 फीसदी टूटकर 4667 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ.
Dr Reddys में गिरावट से पूरे फार्मा सेक्टर में कमजोरी आई है. आज यह शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. (IANS)
Dr Reddys में गिरावट से पूरे फार्मा सेक्टर में कमजोरी आई है. आज यह शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. (IANS)
Dr Reddy's Stock: फार्मा सेक्टर के दिग्गज स्टॉक Dr Reddys Laboratories में आज यानी 28 जून के कारोबार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 3.5 फीसदी टूटकर 4667 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. आज यह सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. मंगलवार को भी शेयर भारी गिरावट के साथ 4843 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने मंगलवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो अनुमान से कमजोर रहे हैं. वहीं अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर की ओर से कुछ आब्जेक्शन भी मिले हैं. इससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट बिगड़ गया. Dr Reddys में गिरावट से पूरे फार्मा सेक्टर में कमजोरी आई है. फिलहाल नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर को लेकर राय दी है.
Sputnik V की सप्लाई भी है एक फैक्टर
डॉ रेड्डीज पर अलग अलग ब्रोकरेज का कहना है कि एक तो कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. दूसरा कंपनी के प्रोडक्ट और एपीआई के दाम अमेरिका में घटे हैं. वहीं रूस से Sputnik V वैक्सीन की सप्लाई कम होने से कंपनी के हाथ से भारत में गोल्डेन चांच हाथ से निकलता दिख रहा है. इसकी वजह से भारत में वैक्सीन डिमांड के मौके कंपनी गंवा सकती है. इसी वजह से ब्रोकरेज हाउसेज ने FY22/FY23 के लिए EPS अनुमान 14 फीसदी और 10 फीसदी घटाया है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
डॉ रेड्डीज का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 1 फीसदी गिरकर 571 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 4919 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का कहना है कि सेल्स में अच्छी ग्रोथ हुई है, आने वाली तिमाहियों में मार्जिन में सुधार होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून तिमाही में नॉर्थ अमेरिका में कंपनी के बिजनेस में कमजोरी रही. वहां रेवेन्यू में सिर्फ 1 फीसदी की ग्रोथ रही. कंपनी के प्रोडक्ट और एपीआई के दाम घटने का भी असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा है. घरेलू बाजार में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 13 फीसदी गिरकर 1019 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के खर्चे भी इस दौरान बढ़े हैं. इसी के चलते मंगलवार को डॉ रेड्डीज का शेयर 10 फीसदी गिरकर 48530 रुपये पर बंद हुआ.
निवेश पर क्या है राय
मॉर्गन स्टैनले ने DR REDDYS में निवेश की सलाह देते हुए ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5859 रुपये तय किया है. जेफरीज ने DR REDDYS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 6209 रुपये से घटाकर 5761 रुपये तय किया है. गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5110 रुपये तय किया है. क्रेडिट सूईस ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य घटाकर 4900 रुपये तय किया है. पहले ब्रोकरेज ने 5200 रुपये का लक्ष्य दिया था.
11:48 AM IST