Patanjali Foods FPO: अगले महीने आ सकता है बाबा रामदेव की कंपनी का एफपीओ, क्या है प्रमोटर्स की हिस्सेदारी का मामला?
Patanjali Foods FPO: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का एफपीओ अगले महीने आ सकता है. इसकी जानकारी खुद योग गुरु ने दी है. दरअसल, इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है. नियम के मुताबिक, इसे घटाकर 75 फीसदी तक लाना जरूरी है.
Patanjali Foods FPO: पब्लिक शेयर होल्डिंग की मिनिमम हिस्सेदारी को पूरा नहीं करने के कारण पतंजलि फूड्स के प्रमोटर्स के शेयर को एक्सचेंज ने गुरुवार को फ्रीज कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अगले महीने कंपनी फिर से फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लेकर आएगी. इसकी मदद से प्रमोटर्स के शेयर होल्डिंग को कम किया जाएगा. वर्तमान में NSE, BSE की तरफ से प्रमोटर्स के जो शेयर फ्रीज किए गए हैं, उससे कंपनी के फाइनेंशियल्स और ऑपरेशन पर किसी तरह का असर नहीं होगा. आज पतंजलि फूड्स का शेयर 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 945.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
8 अप्रैल 2023 तक है लॉक-इन पीरियड
बाबा रामदेव ने कहा कि निवेशकों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि SEBI गाइडलाइन के मुताबिक, प्रमोटर्स के शेयर 8 अप्रैल 2023 तक लॉक-इन पीरियड में हैं. ऐसे में हम चाहकर भी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम नहीं कर पाए. एक्सचेंज की तरफ से जो एक्शन लिया गया है, उससे कोई असर नहीं होगा.
#BreakingNews | स्वामी रामदेव ने निवेशकों को दिया भरोसा
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2023
🔸कंपनी अप्रैल तक दूसरे #FPO की प्रक्रिया शुरू करेगी
🔸#PatanjaliFoods के कारोबार पर कोई असर नहीं
🔸कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा@yogrishiramdev @asthana_sanjeev @PypAyurved
@Patanjali_foods @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/6rAq32R7tc
6 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर्स
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजिल फूड्स में प्रमोटर्स अपनी 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. वर्तमान में प्रमोटर्स के पास 80 फीसदी से ज्यादा शेयर होल्डिंग है. ऐसे में 6 फीसदी का FPO इसे घटाकर 75 फीसदी के नीचे ले आएगा. यह मार्केट के नियम के मुताबिक होगा.
✨प्रोमोटर होल्डिंग पहले से ही लॉक हैं...SEBI के आदेश का कारोबार पर कोई असर नहीं : संजीव अस्थाना, CEO, पतंजलि फूड्स
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2023
देखिए #PatanjaliFoods के CEO @asthana_sanjeev से खास बातचीत@PypAyurved @Patanjali_foods @yogrishiramdev @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/7uLUm9508g
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑफशोर निवेशकों से बातचीत जारी
बाबा रामदेव ने साफ-साफ कहा कि प्रमोटर्स को अपनी हिस्सेदारी घटानी होगी ही और इसकी तैयारी भी चल रही है. ऑफशोर इन्वेस्टर्स से बातचीत जारी है और वे इसमें निवेश करने के लिए भी तैयार हैं. बाजार की हालत भी ठीक नहीं है, जिसके कारण भी इसमें देरी हुई है. बता दें BSE, NSE ने 21 प्रमोटर्स एंटिटी के शेयर्स को फ्रीज कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:38 PM IST