Paras Defence: सुपरहिट IPO में आपका दांव चला या नहीं? Demat अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के IPO में शेयर अलॉट होने वाले हैं. 28 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जो 30 सितंबर को डीमैट अकाउंट में आएंगे. इस IPO को ओवरआल करीब 304 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था.
पारस डिफेंस IPO में शेयर अलॉटमेंट BSE की वेबसाइट के अलावा रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. (image: pixabay)
पारस डिफेंस IPO में शेयर अलॉटमेंट BSE की वेबसाइट के अलावा रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. (image: pixabay)
Paras Defence IPO Share Allotment: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. इस IPO को ओवरआल करीब 304 गुना सब्सक्रिप्सन मिला है. यह इस साल और 2020 का भी सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया है. रिटेल निवेशक हो या इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स, सभी ने इसमें जमकर इंटरेस्ट दिखाया है. यह IPO 1 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होने वाला है. वहीं जिन लोगों ने इसमें पैसे लगाए थे, उन्हें 28 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जो 30 सितंबर तक डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे. सब्सक्रिप्सन देखें तो शेयर की लिस्टिंग बंपर प्रीमियम पर हो सकती है. ऐसे में आपको भी शेयर का इंतजार होगा. कुछ आसान स्टेप्स में देख सकते हैं कि इस IPO पर आपका दांव चला या नहीं.
IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस
Paras Defence के IPO को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल करीब 304 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और आखिरी दिन यह करीब 113 गुना भर गया. इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था, जो 170 गुना के करीब भरा है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो अबतक करीब 928 गुना भरा है.
विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Paras Defence and Space Technologies> डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम <Paras Defence and Space Technologies> टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
कंपनी का कारोबार
Paras Defence and Space Technologies डिफेंस और स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है. IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और उपकरणों की खरीदारी के अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
11:27 AM IST