Paras Defence: कमाई के लिए IPO में लगाना चाहिए पैसे? अनिल सिंघवी से जानें कंपनी में क्या है 'अच्छा और बुरा'
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) का इश्यू निवेश के लिए खुल गया है. इसे 23 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
Paras Defence ने IPO के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है. (image: pixabay)
Paras Defence ने IPO के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है. (image: pixabay)
Paras Defence IPO: प्राइमरी मार्केट में आज फिर हलचल है. आज मंगलवार यानी 21 सितंबर को IPO पार्टी में एक नई कंपनी शामिल हो गई है. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) का इश्यू निवेश के लिए खुल गया है. इसे 23 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. Paras Defence ने IPO के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बेंड पर 170 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. अगर आप इस इश्यू में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इसे लेकर अपनी राय दी है. निवेश के पहले आप कंपनी के अच्छे और बुरे पर नजर डाल सकते हैं.
IPO में लगा सकते हैं पैसे
अनिल सिंघवी का कहना है कि Paras Defence के इस IPO में निवेशक पैसा लगा सकते हैं. यह इश्यू दोनों तरह के निवेशकों के लिए बेहतर है, जो लंबी अवधि या शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगाना चाहते हैं. Paras Defence ऐसे स्पेस में है, जिसमें सबका इंटरेस्ट है. यह डिफेंस के साथ एयरोस्पेस सेक्टर में है. कंपनी का यूनिक बिजनेस मॉडल निवेशकों में इंटरेसट पैदा करेगा. कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और मैनेजमेंट में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के अनुभवी लोग शामिल हैं. यह IPO लिस्टिंग डे पर और लंबी अवधि में पैसे बना सकता है.
कंपनी के साथ निगेटिव फैक्टर
Paras Defence की बात करें तो कंपनी का साइज बहुत कम है. कंपनी का 600 करोड़ से 650 करोड़ रुपये के बीच मार्केट कैप बनेगा. कंपनी का रेवेन्यू 150 करोड़ के आस पास है, जो पियर कंपनियों की तुलना में बहु कम है. 300 करोड़ रुपये का ही आर्डरबुक है. हालांकि जो पैसा आईपीओ से आएगा उससे ग्रोथ आएगी. कंपनी कैपेक्स करेगी. लेकिन अभी फाइनेंशियल मजबूत नहीं हैं. फ्री कैश फ्लो कम है, बैलेंसशीट के लिहाज से कमजोर है.
आज से खुलेगा Paras Defence & Space Technologies का IPO...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2021
₹170 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड ₹165-175 रुपए...
अनिल सिंघवी से जानिए पैसा लगाएं या नहीं?#EditorsTake #ParasDefence #ParasDefenceIPO @AnilSinghvi_ @NSEIndia @BSEIndia pic.twitter.com/nXdU9rhfT3
IPO के बारे में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Paras Defence के IPO में 140.60 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 17.24 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी कुल वैल्यू 30.17 करोड़ रुपये होंगे. OFS के जरिए प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. OFS में करीब 12.5 लाख शेयर शरद विर्जी शाह, करीब 50 हजार शेयर मुंजल शरद शाह, 3 लाख तक शेयर अमी मुंजल शाह, 62245 शेयर शिल्पा महाजन और 62245 शेयर अमित नवीन महाजन द्वारा बेचे जाएंगे. यह शेयर 1 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होगा.
कम से कम कितना निवेश
Paras Defence ने IPO के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में 85 शेयरों का एक लॉट तय किया है. निवेशकों के लिए कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसमें कम से कम 14875 रुपये लगाने होंगे.
कंपनी का कारोबार
Paras Defence and Space Technologies डिफेंस और स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है. IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और उपकरणों की खरीदारी के अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. नवी मुंबई और ठाणे में इसकी प्रोडक्शन यूनिट्स हैं. कंपनी बेल्जियम और साउथ कोरिया जैसे देशों को भी अपनी सेवाएं देती है.
10:30 AM IST