दिल्ली HC पहुंचा NSE के IPO का मामला, कोर्ट ने मांगा लिखित जवाब
एनएसई के IPO में तेजी लाने के लिए दिल्ली HC में याचिका दाखिल की गई है. याचिका पर हाई कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर सेबी और NSE को लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है.
NSE IPO Issue
NSE IPO Issue
NSE IPO Issue: NSE के IPO का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है. एनएसई के IPO में तेजी लाने के लिए दिल्ली HC में याचिका दाखिल की गई है. याचिका पर हाई कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर सेबी और NSE को लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है.
पीपल्स एक्टिविज्म फोरम की ओर से NSE के IPO के संबंध याचिका दायर की गई है. जिसमें कहा गया कि लिस्टिंग में कोई दिक्कत नहीं है, फिर मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही है. इस मामले पर सेबी ने शुरुआती जवाब में कहा कि याचिका सुनवाई लायक नहीं है.
सेबी ने कहा कि यह याचिका PIL की तरह दायर की गई है. रेगुलेटरी प्रक्रिया पर याचिका सही नहीं है. मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 अगस्त तय की गई
Reported By:
ब्रजेश कुमार
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, May 29, 2024
07:50 AM IST
07:50 AM IST
नई दिल्ली