NSE इंडेक्स में बदलाव को लेकर अहम फैसला आज, अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर जताया भरोसा, कहा- पक्का खरीदें
बाजार के अनुमान मुताबिक निफ्टी 50 इंडेक्स से UPL का शेयर बाहर हो सकता है. इसकी जगह Shriram Finance ले सकता है. शेयर पर अनिल सिंघवी ने भी बुलिश नजरिया दिया है.
निफ्टी के सभी इंडेक्सों को लेकर अहम मीटिंग 28 फरवरी को होने जा रही, जोकि बाजार बंद होने के बाद होगी. इसके तहत इंडेक्स में बदलाव किए जाएंगे. Nifty के काफी सारे इक्विटी इंडेक्स में स्टॉक्स का रिव्यू को किया जाएगा. बाजार के अनुमान मुताबिक निफ्टी 50 इंडेक्स से UPL का शेयर बाहर हो सकता है. इसकी जगह Shriram Finance ले सकता है. शेयर पर अनिल सिंघवी ने भी बुलिश नजरिया दिया है.
इस शेयर पर है भरोसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Shriram Finance उनका ऑल टाइम फेवरेट शेयर है. शेयर लगातार दमदार परफॉर्मेंस दिखा रहा. निफ्टी 50 में होने वाले बदलाव के तहत अगर नॉन-F&O स्टॉक नहीं शामिल किया गया, तो यह शेयर सबसे प्रबल दावेदार है इंडेक्स में शामिल होने के लिए. ऐसे में शेयर के लिए मेक या ब्रेक दिन है.
💭👀Shriram Finance के लिए आज 'Make Or Break' दिन
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2024
अगर Shriram Finance निफ्टी में आए तो पक्का खरीदें...#ShriramFinance #Nifty50 #StocksInNews #StocksToTrade #StockMarket #Stocks #TradingTips #Traders pic.twitter.com/EzdxhsPA3e
गिरावट में भी खरीदने की राय
उन्होंने कहा कि Shriram Finance अगर निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया गया, तो शेयर को खरीदना है. अगर नियम बदल जाए और शेयर को इंडेक्स में नहीं शामिल किया जाए तब भी गिरावट में शेयर को खरीदना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
02:11 PM IST