शेयर बाजार से जुड़ी अहम सूचना, इस हफ्ते शनिवार को भी खुलेगा मार्केट, होगा LIVE ट्रेडिंग सेशन
निवेशकों के लिए स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक जरूरी सूचना है. इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे. इसके तहत लाइव ट्रेडिंग कैश और F&O सेगमेंट में होगी. हालांकि, लाइव सेशन दो सेशन में होगा.
शेयर बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सोमवार को नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. फिर लगातार 3 दिनों तक तगड़ी मुनाफावसूली दर्ज की गई. अंत में शुक्रवार को निचले स्तरों से खरीदारी से राहत मिली. निवेशकों के लिए स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक जरूरी सूचना है. इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे.
20 जनवरी को खुलेगा मार्केट
एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 20 जनवरी को शेयर बाजार खुलेंगे. शनिवार को NSE और BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा. बता दें कि वीकेंड में बाजार खुलने का मकसद डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग है. इसके तहत लाइव ट्रेडिंग कैश और F&O सेगमेंट में होगी. हालांकि, लाइव सेशन दो सेशन में होगा. साथ ही ट्रेडिंग सेशन 2 DR साइट से होगा.
शनिवार को ट्रेडिंग सेशन टाइमिंग
ट्रेडिंग सेशन 1
PRE-OPEN 9:00 AM
MARKET OPEN 9:15 AM
MARKET CLOSE 10:00 AM
ट्रेडिंग सेशन 2
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PRE-OPEN 11:15 AM
MARKET OPEN 11:30 AM
MARKET CLOSE 12:30 PM
वीकेंड में लाइव सेशन में क्या है खास?
छुट्टी के दिन खुलने जा रहे मार्केट में सभी कैश, F&O शेयरों में 5% का सर्किट होगा. हालांकि, 2% सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, शनिवार को किए गए सौदों का सेटलमेंट सोमवार को होगा.
11:13 AM IST