बाजार का ट्रेंड निगेटिव हुआ, सोमवार को Reliance AGM की बैठक; जानें निफ्टी का आउटलुक कैसा है
अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी ने 50 डे SMA के नीचे बंद हुआ. बाजार का ट्रेंड निगेटिव लग रहा है. सोमवार की क्लोजिंग अहम है. 28 अगस्त को Reliance AGM Meeting भी है. इसका बाजार पर असर दिखेगा.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 62 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 64886 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 19265 अंकों पर बंद हुआ. शेयर बाजार में लगातार पांचवें हफ्ते गिरावट रही. घरेलू इवेंट के अभाव में अगले हफ्ते भी बाजार ग्लोबल मार्केट के एक्शन और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी. बीते हफ्ते नेट आधार पर FII ने 1901 करोड़ रुपए और DII ने 8496 करोड़ रुपए की खरीदारी की. 28 अगस्त को Reliance AGM की बैठक होगी. बाजार की नजर पर भी होगी.
28 अगस्त को Reliance AGM की बैठक
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह का केंद्र बिंदु सोमवार 28 अगस्त को Reliance Industries AGM है. इस घटनाक्रम का बाजार पर कुछ प्रभाव पड़ना निश्चित है. इसके अलावा गुरुवार यानी 31 अगस्त को दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े आ रहे हैं. इससे देश के आर्थिक प्रदर्शन को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी.’’ 1 सितंबर को मैन्युफैक्चरिंग PMI Index का आंकड़ा सामने आएगा. शुक्रवार को ही अमेरिकी के बेरोजगारी दर और गैर-कृषि पेरोल के आंकड़े भी आने हैं. उन्होंने कहा कि चीन के बाजार का रुख, डॉलर सूचकांक का उतार-चढ़ाव और अमेरिकी में बॉन्ड पर प्रतिफल भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा. शुक्रवार को वाहन कंपनियां अपने मासिक बिक्री आंकड़ों की भी घोषणा करेंगी.
AGM में Jio Financial के बारे में चलेगा पता
हाल ही में Jio Financial Services की लिस्टिंग हुई है. अभी तक इस कंपनी के बारे में किसी तरह की विशेष जानकारी नहीं है. बाजार और एक्सपर्ट्स का मानना है कि AGM की बैठक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के भविष्य की रूपरेखा के बारे में पता चलेगा. बीते हफ्ते कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने RRVL में बड़ा निवेश किया है.
बाजार पर बियरिश ट्रेंड हावी
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी रीटेल रिसर्च प्रमुख दवर्ष वकील ने कहा कि अप्रैल 2023 के बाद पहली बार निफ्टी ने 50 days SMA को क्रॉस किया है. यह बियरिश ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. निफ्टी के लिए 19050-19100 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. 19375 के ऊपर जब तक क्लोजिंग नहीं मिलता है, ट्रेंड निगेटिव रहेगा.
स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी 19200-19600 के रेंज में लटका हुआ है. निफ्टी के लिए 19170-19200 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी में 18950-18850 तक करेक्शन संभव है. 19430- 19450 के रेंज में निफ्टी के लिए अवरोध बन गया है. बाजार में अभी स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन की उम्मीद है. निवेशकों से ओवर लेवरेज नहीं करने की अपील की गई है. जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने की सलाह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 PM IST