Muhurat Trading Diwali Session 2022: वैसे तो दिवाली के दिन (24 अक्टूबर 2022) को स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे लेकिन इसके बावजूद निवेशकों को स्टॉक खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल, दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के लिए बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) एक घंटे तक खुले रहेंगे. इस मौके पर आप स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं. दरअसल, दिवाली का दिन मां लक्ष्मी का होता है. इस मौके पर शेयर खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट में एक घंटे के लिए कारोबार होता है.

Muhurat Trading 2022: Date, time from BSE

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई के अनुसार 24 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को दिवाली-लक्ष्मी पूजन के कारण एक्सचेंज बंद रहेगा लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. फिलहाल एक्सचेंज ने मुहूर्त की टाइमिंग की घोषणा नहीं की है. मुहूर्त ट्रेडिंग  का समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा. बीएसई ने कहा, एक्सचेंज छुट्टियों में से किसी को भी बदल सकता है, जिसके लिए एडवांस में एक अलग सर्कुलर जारी किया जाएगा. 

एनएसई के मुताबिक, 24 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए दिवाली-लक्ष्मी पूजन के कारण ट्रेडिंग हॉलिडे है. एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा, मुहूर्त ट्रेडिंग सोमवार, 24 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा.

Muhurat Trading Session 2022

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई से 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने की उम्मीद है. सेशन के कारोबार का समय बाद में तय किया जाएगा. 

दिवाली एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली पर शुरू होता है और यह माना जाता है कि मुहूर्त व्यापार पूरे वर्ष समृद्धि और धन लाता है. बीएसई के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.