MobiKwik लाएगी 1900 करोड़ का IPO, इश्यू को SEBI की मंजूरी, क्या है कंपनी का पूरा प्लान
डिजिटल पेमेंट कंपनी MobiKwik के IPO लाने का रास्ता साफ हो गया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी के इश्यू को मंजूरी दे दी है.
IPO के जरिए MobiKwik का 1900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. (image: pixabay)
IPO के जरिए MobiKwik का 1900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. (image: pixabay)
MobiKwik IPO: डिजिटल पेमेंट कंपनी MobiKwik के IPO लाने का रास्ता साफ हो गया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार मर्चेंट बैंकिंग सोर्स से यह जानकारी मिली है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी के इश्यू को मंजूरी दे दी है. IPO के जरिए MobiKwik का 1900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. डिजिटल पेमेंट कंपनी ने जुलाई में IPO के लिए SEBI के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए थे. माना जा रहा है कि कंपनी का इश्यू इसी साल दिवाली तक आ सकता है. हालांकि इस बारे में MobiKwik ने अबतक कोई रिस्पांस नहीं दिया है. IPO में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलाव आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.
1500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर
MobiKwik का IPO 1900 करोड़ का होगा. इसमें से 1500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 400 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल (OFS) होग, जिसके एि प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवेल रिलेटेड सर्विसेज कंपनी, बजाज फाइनेंस, Cisco Systems (USA) Pte Ltd, Sequoia Capital India Investment Holdings III, Sequoia Capital India Investments IV, Tree Line Asia Master Fund (Singapore) Pte Ltd और कंपनी के प्रमोटर्स उपासना टाकू और बिपिन प्रीत सिंह IPO में शेयर बेचेंगे. .
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी द्वारा ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा. इसके अलावा जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी फंड का इस्तेमाल होगा. One MobiKwik Systems भारत में लीडिंग मोबाइल वॉलेट (MobiKwik Wallet) और Buy Now Pay Later (BNPL) प्लेयर है.
कंपनी का क्या है फोकस
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी दैनिक मोबाइल पेमेंट की सुविधा को Buy Now Pay Later के बेनेफिट के साथ जोड़कर तेजी से बढ़ते ऑनलाइन लेन-देन करने वालों की अधूरी क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. पिछले महीने MobiKwik ने कहा था कि उसकी लिस्टिंग से कर्मचारियों को जारी किए गए ESOP के जरिए से भरपूर रिवॉर्ड मिलना चाहिए. कंपनी ने अपनी ESOP 2014 योजना के तहत योग्य कर्मचारियों को लाभ देने के लिए ESOP का एक पूल बनाने के लिए 45 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं.
02:48 PM IST