MobiKwik के 9.9 करोड़ भारतीयों का डेटा हैकरों ने उड़ाया, आप भी तो नहीं हैं इस पेमेंट ऐप के यूजर!
MobiKwik users data hack news: इनमें इन लोगों के मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाते का ब्योरा, ई-मेल और क्रेडिट कार्ड नंबर (Mobile phone number, bank account details, email and credit card number) शामिल हैं.
हैकर का इरादा सिर्फ कंपनी से पैसा लेने का है. उसके बाद वह अपनी ओर से इस डेटा को ‘डिलीट’ कर देगा. (रॉयटर्स)
हैकर का इरादा सिर्फ कंपनी से पैसा लेने का है. उसके बाद वह अपनी ओर से इस डेटा को ‘डिलीट’ कर देगा. (रॉयटर्स)
MobiKwik users data hack news: अगर आप पेमेंट ऐप मोबिक्विक (MobiKwik) के यूजर हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. हैकरों ने दावा किया है कि उन्होंने मोबिक्विक के 9.9 करोड़ भारतीय यूजर्स का डेटा (MobiKwik users data hack) उड़ा लिया है. इनमें इन लोगों के मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाते का ब्योरा, ई-मेल और क्रेडिट कार्ड नंबर (Mobile phone number, bank account details, email and credit card number) शामिल हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि, भुगतान कंपनी ने इसका जोरदार खंडन किया है. साइबर सुरक्षा विश्लेषक राजशेखर राजहरिया ने इस डेटा लीक का खुलासा किया है.
एक हैकर समूह जॉर्डनेवन ने डाटाबेस का लिंक भी ई-मेल किया (also e-mailed a link to the database)
खबर के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम, पीसीआई मानक और भुगतान टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी लिखित में सूचित किया है. एक हैकर समूह जॉर्डनेवन ने डाटाबेस का लिंक भी ई-मेल किया है. इस समूह ने कहा है कि उसका इरादा इस डेटा का इस्तेमाल करने का नहीं है. समूह ने कहा कि उसका इरादा सिर्फ कंपनी से पैसा लेने का है. उसके बाद वह अपनी ओर से इस डेटा को ‘डिलीट’ कर देगा.
हैकर ने कंपनी के संस्थापक का ब्योरा भी शेयर किया (Hacker also shared details of company founder)
जॉर्डनेवन ने मोबिक्विक के संस्थापक बिपिन प्रीत सिंह और मोबिक्विक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उपासान ताकू का ब्योरा भी डेटाबेस से साझा किया है. संपर्क करने पर मोबिक्विक ने इस दावे का खंडन किया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विनिमयन वाली इकाई के रूप में वह डेटा सुरक्षा को काफी गंभीरता से लेती है और मान्य डेटा सुरक्षा कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करती है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आधार और पैन कार्ड भी अपलोड किए (Aadhaar and PAN cards also uploaded)
वहीं हैकर समूह का दावा है कि यह डेटा मोबिक्विक का है. समूह ने मोबिक्विक क्यूआर कोड की कई तस्वीरों के साथ ‘अपने ग्राहक को जानिये’ यानी केवाईसी के लिए इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज मसलन आधार और पैन कार्ड (Aadhaar and PAN cards) भी अपलोड किए हैं. मोबिक्विक ने कहा है कि वह इस बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रही है.
कंपनी ने कहा कि इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए वह तीसरे पक्ष के जरिये फॉरेंसिक डेटा सुरक्षा ऑडिट कराएगी. कंपनी ने कहा कि मोबिक्विक के सभी खाते तथा उनमें राशि पूरी तरह सुरक्षित है. राजहरिया ने कहा कि सरकारी अधिकारियों को इस मामले की तत्काल गहराई से जांच करनी चाहिए, क्योंकि इसका प्रभाव काफी व्यापक हो सकता है और इससे वित्तीय धोखाधड़ी की जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
07:48 PM IST