Midcap में क्यों आई तेज बिकवाली? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बताया अब आगे कहां खरीदें और कहां HOLD करें
मार्केट गुरु ने कहा कि किसी को कुछ खराब आने की आशंका है. उदाहरण के लिए 17 सितंबर से संसदीय सत्र की शुरुआत होनी है. इसका एजेंडा क्या है जानकारी नहीं है. इसलिए संसद सत्र के पहले पूरी सावधानी के संकेत है.
Midcap Sector Outlook: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. लेकिन 12 सितंबर को मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली. दोनों सेक्टर में अचानक क्यों आई बिकवाली? आगे इन सेक्टर में कहां बनेगा पैसा? निवेशकों को कहां सतर्क रहना है? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन सभी सवालों के लिए पूरे सेक्टर का एनलिसिस किया है और निवेशकों को सेक्टर के लिए जबरदस्त सलाह दी है.
कल मिडकैप में क्या हुआ?
अनिल सिंघवी ने कहा कि कल बाजार में बिना अंदेशा के बिकवाली आई. जबकि बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला था. उन्होंने कहा कि इस तरह की बिकवाली या तो किसी बुरी खबर की आशंका में होती है या फिर आम लोगों की इसकी जानकारी नहीं होती है. विदेशी फंड की ओर से बिकवाली की आशंकाएं हैं. FIIs की कल 1047 करोड़ रुपए की बिकवाली कैश मार्केट है. स्टॉक फ्यूचर्स में 1322 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है.
मार्केट गुरु ने कहा कि किसी को कुछ खराब आने की आशंका है. उदाहरण के लिए 17 सितंबर से संसदीय सत्र की शुरुआत होनी है. इसका एजेंडा क्या है जानकारी नहीं है. इसलिए संसद सत्र के पहले पूरी सावधानी के संकेत है.
मिडकैप पर आउटलुक
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
अनिल सिंघली ने कहा कि कल की तेज मुनाफावसूली से सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. इसमें जो शेयर सबसे ज्यादा भागे हैं वही शेयर आगे भी गिरेंगे. इसमें डिफेंस और रेलवे शेयरों में मुनाफावसूली रहेगी. उन्होंने कहा कि मिडकैप शेयरों में आगे तेजी रहेगी. लेकिन दो चीजें बदलेंगी. पहला कि अब हर शेयर नहीं भागेगा. जो क्वालिटी स्टॉक्स हैं वहीं शेयर दौड़ेगें. दूसरी बात यह कि अब कूद-कूदकर खरीदारी नहीं होगी.
मार्केट गुरु ने कहा कि चुनिंदा शेयरों में सही भाव पर ही होगी खरीदारी. अगर निवेशकों के पास अच्छी क्वालिटी के शेयर हैं तो अभी भी HOLD करें. उन्होंने कहा कि मिडकैप में IT, फार्मा और सीमेंट सेक्टर में खरीदारी करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 AM IST