VIDEO: शानदार रिबाउंड से चमके बाजार, अगले हफ्ते कहां रहेगा फोकस? जानें ट्रिगर्स और Outlook
बीते हफ्ते Sensex-Nifty बढ़िया उछाल पर रहे. US Markets में जबरदस्त रिबाउंड दिखा. क्या रही वजह, क्यों बाजार का मूड रहा खिला-खिला, और अगले हफ्ते क्या कुछ हो सकता है, आइए जानते हैं Market Wrap में.
शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी और छुट्टियों वाला हफ्ता रहा, तीन दिन ट्रेडिंग में बाजार में बढ़िया कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़िया उछाल पर रहे. फाइनेंशियल ईयर- 2024-25 का आखिरी ट्रेडिंग हफ्ता था. इस दौरान यूएस मार्केट्स में जबरदस्त रिबाउंड दिखा. क्या रही वजह, क्यों बाजार का मूड रहा खिला-खिला, और अगले हफ्ते क्या कुछ हो सकता है, आइए जानते हैं.
क्या कुछ हुआ?
पहले बात यूएस मार्केट्स की कर लेते हैं, जहां थोड़े करेक्शन के बाद शानदार रिबाउंड आया है. DOW ने इस हफ्ते 2024 का सबसे बेस्ट हाई देखा तो S&P 500 ने भी क्लोजिंग रिकॉर्ड बनाया. Russel 2000 में भी बढ़िया उछाल दर्ज हुई. वहां इकॉनमी से जुड़े स्टॉक्स में बढ़िया तेजी आई. स्मॉलकैप्स का प्रदर्शन दमदार रहा. हालांकि, ऐसा कोई बड़ा ट्रिगर नहीं रहा मार्केट में. लेकिन इसके साथ यूरोपियन बाजारों में भी तेजी दर्ज हुई. एशियाई बाजारों में मिक्स्ड क्यूज़ मिले.
अपने इंडेक्सेज़ भी अच्छी तेजी के साथ ग्रीन में ट्रेडिंग करते रहे. स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन ही हावी रहा बाजार पर. ब्लू चिप स्टॉक्स फोकस में रहे. FIIs और DIIs ने खरीदारी की. एक बड़ी खबर T+0 Settlement की रही. NSE और BSE T+0 सेटलमेंट के लिए 25 शेयरों की लिस्ट जारी की, ट्रायल साइकल 28 मार्च से शुरू है. इधर कमोडिटीज़ की बात करें तो सोना लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है, 2200 डॉलर के आसपास बना हुआ है. क्रूड 86 डॉलर के आसपास है. डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर 5 हफ्ते की ऊंचाई पर है.
अगले हफ्ते कहां रहेगा फोकस?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अब अगले हफ्ते कई बड़े ट्रिगर्स दिख रहे हैं. सबसे पहले तो Reserve Bank की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है. Mind you, FY25 के लिए ये MPC की पहली मीटिंग होगी. Fed Minutes भी रिलीज होने वाले हैं, तो रेट कट पर और भी ज्यादा साफ तस्वीर बनेगी. इसके अलावा, जीडीपी आंकड़े, कंज्यूमर सेंटीमेंट डेटा, पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर डेटा जैसे आंकड़ों पर बाजार नजर रखेगा. यूएस के महंगाई के आंकड़े भी इम्पॉर्टेंट ड्राइविंग फैक्टर रह सकते हैं. FIIs और घरेलू फंड्स के एक्शन के साथ-साथ बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और क्रूड की चाल भी फोकस में रहेगी.
Video देखें:
12:05 PM IST