Lok Sabha Election Results 2024: बाजार में हाहाकार, PSU Stocks में भर-भर कर बिकवाली
Lok Sabha Election Results 2024: उम्मीद के विपरीत चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में हाहाकार है. निफ्टी 6 फीसदी तक टूट चुका है. खासकर PSU Stocks में भर-भर कर बिकवाली हो रही है.
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के जिस तरह रूझान आए हैं उससे शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. निफ्टी 6 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 22000 के नीचे कारोबार कर रहा है. खासकर सरकारी कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट है. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में 13-14 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है. BSE PSU इंडेक्स में भी 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. दरअसल, बाजार एग्जिग पोल के मुताबिक, NDA के 400 वाले आंकड़ों की उम्मीद से चमक रहा था. फिलहाल स्थिति इसके उलट है.
सरकारी बैंकों के शेयर में 15 फीसदी तक की गिरावट
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 फीसदी तक की गिरावट आई. लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी को ‘एग्टिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच इनके शेयरों में गिरावट आई है. NSE पर पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 14.75 फीसदी की गिरावट के साथ 55.50 रुपए पर आ गया. इंडियन बैंक का शेयर गिरावट के साथ 528.75 रुपए पर और यूनियन बैंक मामूली गिरावट के साथ 148.90 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
SBI का शेयर 12 फीसदी तक टूटा
इनके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 11.73 फीसदी गिरकर 799.45 रुपए पर आ गया. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 10-10 फीसदी गिरकर क्रमश: 123.30 रुपए और 267.25 रुपए पर पहुंच गए. निफ्टी बैंक सूचकांक 2,806.40 अंक या 5.50 फीसदी की गिरावट के साथ 48,173.55 पर आ गया.
Nifty PSE इंडेक्स 11 फीसदी तक टूटा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
निफ्टी पीएसई सूचकांक भी 1,221.55 अंक या 10.78 फीसदी गिरकर 10,110.25 पर कारोबार कर रहा था. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पीएफसी, आरईसीएल और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आई. NSE पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेल और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 10-10 फीसदी की गिरावट आई.
(भाषा इनपुट के साथ)
01:44 PM IST