Stock Market Closing: शेयर बाजार ने निवेशकों को किया खुश, नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद; Nifty 23,000 के करीब
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों ने वीकली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुए हैं.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में वीकली एक्सपायरी ने नया जोश भरने का काम किया. शेयर बाजार आज बड़ा उछाल लेते हुए नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. निफ्टी पहली बार 22,990 के पार पहुंचा था. निफ्टी 369 अंक या 1.64 पर्सेंट चढ़कर 22,967 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 2.06 पर्सेंट चढ़कर 48,768 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स 1196 अंकों या 1.61 पर्सेंट की तेजी के साथ 75,418 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 251 अंक चढ़कर 52,418 पर पहुंचा तो स्मॉलकैप इंडेक्स 31 अंकों की तेजी के साथ 16,911 पर था. ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में गुरुवार (23 मई) को सपाट शुरुआत हुई. लेकिन इसके बाद बाजार शानदार रिकवरी दिखाते नजर आए थे.
Stock Market LIVE: Nifty @LifeHigh, कहां करें निवेश?
📢Life High पर बाजार में क्या करें?
इन्वेस्टर्स को निवेशित रहना क्यों जरुरी?
चुनावी माहौल को लेकर किन लेवल्स पर रखें नजर?
नया पैसा लगाने के लिए कब तक करें इंतजार?
Election से पहले कितना पैसा करें इन्वेस्ट?
लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप क्या सही?
किन सेक्टर्स में करें निवेश?… pic.twitter.com/m35RMex3Di
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
Stock Market Closing Bell: बाजार ने बनाए नए रिकॉर्ड
- RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड के दम पर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड हाई
- निफ्टी ने 22,993 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 369 अंक चढ़कर 22,967 पर बंद
- सेंसेक्स ने 75,499 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स 1196 अंक चढ़कर 75,418 पर बंद
- निफ्टी बैंक 986 अंक चढ़कर 48,768 पर बंद
Stock Market Closing Bell
- बाजार में जोरदार तेजी, रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ स्टॉक मार्केट
- निफ्टी 369 अंक या 1.64 पर्सेंट चढ़कर 22,967 पर बंद हुआ.
- बैंक निफ्टी 2.06 पर्सेंट चढ़कर 48,768 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स 1196 अंकों या 1.61 पर्सेंट की तेजी के साथ 75,418 पर बंद हुआ.
- मिडकैप इंडेक्स 251 अंक चढ़कर 52,418 पर पहुंचा तो
- स्मॉलकैप इंडेक्स 31 अंकों की तेजी के साथ 16,911 पर था.
Stock Market LIVE: Markets @NewHigh
- सेंसेक्स में करीब 1200 अंकों की तेजी, 75,489 के लेवल पर
- निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर, 400 अंकों की तेजी के साथ 22,991 पर
- निफ्टी फ्यूचर्स 23,000 के पार
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
सेंसेक्स में करीब 1,000 अंकों की तेजी
निफ्टी में करीब 330 अंकों की तेजी
निफ्टी बैंक में करीब 950 अंकों की तेजी
निफ्टी ऑटो में करीब 450 अंकों की तेजी
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट से जानें मार्केट आउटलुक, अगला हाई क्या बना सकता है बाजार?
🔸NIFTY में 22900 टूटा तो अगला टार्गेट 23130... BANK NIFTY को 50500 तक जाने की उम्मीद... अगले 6 महीने में फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफा वसूलें... चार्ट पर सोने, चांदी में और गिरावट आने के संकेत: सुशील केडिया, फाउंडर & CEO, KEDIANOMICS #MarketOutlook #StockMarket… pic.twitter.com/ZKcTr4Bylv
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
Stock Market LIVE: Nifty at Record High
🟢NIFTY LIFE TIME HIGH : निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर
- निफ्टी पहली बार 22,800 के पार
- निफ्टी 3 मई के बाद नए रिकॉर्ड स्तर पर
- निफ्टी में करीब 200 अंकों की तेजी
- सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की तेजी
- बैंक निफ्टी में करीब 700 अंकों की तेजी#StockMarket #BusinessNews #Nifty… pic.twitter.com/k78XQSZ3UZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
Stock Market LIVE: Nifty @LifeHigh
Nifty 50 अपने नए लाइफ हाई पर पहुंच गया है. इसने इंट्राडे में 22,806 का नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है. Nifty IT और Nifty Bank से इंडेक्स को सपोर्ट मिल रहा था.
Stock Market LIVE: KPI Green Energy Stock Split
मल्टीबैगर स्टॉक KPI Green Energy में गुरुवार को अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, कंपनी ने Stock Split की घोषणा की है. कंपनी 1 शेयर को 2 शेयरों में विभाजित करेगी. गुरुवार को शेयरों में ढाई पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी और स्टॉक 1928 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. इसकी ओपनिंग 1885 पर हुई थी.
कंपनी ने गुरुवार को एक बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्पिलट पर फैसला लिया. ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी अपने निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 1 शेयर को 5-5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित करके देगी. कंपनी की ओर से ये पहली बार स्टॉक स्पिलट पर फैसला लिया गया है.
Stock Market LIVE: Go Digit IPO Listing
🔸Go Digit : BSE पर ₹281.10 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹272
BSE पर 3.35% प्रीमियम पर लिस्ट🔸Go Digit : NSE पर ₹286 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹272
NSE पर 5.15% प्रीमियम पर लिस्ट#IPO | Go Digit General Insurance @heydigit pic.twitter.com/FsFXxnIsLA— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
Stock Market Opening Bell
- सेंसेक्स 32 अंक की मामूली बढ़त के साथ 74,253 पर खुला
- निफ्टी 21 अंक गिरकर 22,576 पर खुला
- निफ्टी बैंक 332 अंक चढ़कर 48,113 पर खुला
Stock Market Opening Bell
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में गुरुवार (23 मई) को सपाट शुरुआत हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स लाल से हरे निशान में आने की कोशिश करते दिखे तो मिडकैप इंडेक्स लाइफ हाई बनाता नजर आया.
Stock Market LIVE: Top 10 Stocks
1.PSU's in Focus
सरकार को ~2.11 Lk Cr डिविडेंड देने का ऐलान
AY23-24 के लिए सरकार को डिविडेंड का ऐलान
2.Grasim ~ Weak Numbers
Revenues Up 1.8%
Margins 7.7% v/s 6.4% ( Est was 7.9%)
Loss of Rs 441 cr due to exceptional loss of Rs 715.6 cr
3.Petronet LNG ~ Weak Numbers
Revenues Down 6.5%, Profit Down 38.1%
Margins 8% v/s 11.6%
4.Power Grid ~ As Per Estimate
Revenues Down 2.5%, Profit Down 3.6%
Margins 84.3% v/s 89%
5.Jubilant Food ~ As Per estimate
Revenues Up 6%, Profit Down 46%
Margins 19.1% v/s 20.1%
LFL growth at 0.1% vs est of flat growth
6.Ramco Cements ~ As Per Estimate
Revenues Up 4%, Profit down 20.3%
Margins 15.6% v/s 16.06% ( Est 15.8%)
Strong 17% volume growth
Management commentary positive
7.Garden Reach ~ Good results
Revenues Up 69.1%
Margins 8.9% v/s 3.4%
Profit Up to Rs 112 cr v/s Rs 55 cr
8.HEG ~ Results are weak, but announces demerger
Revenues Down 11.3%, Profit down 67%
Margins 7.8% v/s 20%
बोर्ड ने Graphite कारोबार के डीमर्जर को मंज़ूरी दी
HEG के हर 1 शेयर पर Demerged कंपनी का 1 शेयर मिलेगा
Demerged Entity को लिस्ट करने की योजना
9.Gland Pharma ~ Good Results
Revenues Up 96%
Margins 23.4% v/s 21.53%
Profit Up to Rs 192 cr v/s Rs 79 cr
10.Dhanlaxmi Bank ~ Very Weak Results
Profit Down 91% to Rs 3.3 cr
NII Down 9%
GNPA (QOQ) 4.05% Vs 4.81%
Stock Market LIVE: Market Strategy
कमजोर ग्लोबल संकेतों का कितना असर? कल फिर बेचा FIIs ने, असर पड़ेगा? RBI के बड़े डिविडेंड से क्या होगा बैंक शेयरों पर असर? सुस्त शुरुआत के बाद किन लेवल पर खरीदें, बेचें
Share Bazaar Live | कमजोर ग्लोबल संकेतों का कितना असर?
कल फिर बेचा FIIs ने, असर पड़ेगा?
🎧RBI के बड़े डिविडेंड से क्या होगा बैंक शेयरों पर असर?
सुस्त शुरुआत के बाद किन लेवल पर खरीदें, बेचें?#FirstTrade @neha_1007 @AnilSinghvi_ https://t.co/Jex4guIa9B
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
Stock Market LIVE: RBI Dividend
🇮🇳💰सरकार को RBI से मिलेगा ₹2.11 Lk Cr का रिकॉर्ड डिविडेंड, कितना फायदा? 😃
🟩RBI को कहां से हुई इतनी कमाई?
🏦💵RBI के बड़े डिविडेंड से क्या होगा बैंक शेयरों पर असर? 👇@RBI #stockmarket #BankingStocks #RBI @ZeeBusiness pic.twitter.com/Y015IJMXsJ
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 23, 2024