Stock Market Closing: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, Nifty 22,900 के नीचे; PSU बैंकों और रियल्टी शेयरों में नुकसान
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट के साथ बाजार में कारोबार खत्म हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ठीकठाक गिरावट लेकर बंद हुए. निफ्टी 22,900 के नीचे आ गया.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट के साथ बाजार में कारोबार खत्म हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ठीकठाक गिरावट लेकर बंद हुए. निफ्टी 22,900 के नीचे आ गया. बाजार गिरावट के साथ, दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,888 पर बंद हुआ तो सेंसेक्स 220 अंक गिरकर 75,170 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 139 अंक गिरकर 49,142 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान PSU बैंकों और रियल्टी शेयरों में दर्ज हुआ.
आज अच्छी शुरुआत तो हुई थी. सेंसेक्स-निफ्टी ठीक-ठाक बढ़त लेकर हरे निशान पर खुले लेकिन सीमित दायरे में कारोबार के बाद बाजार कमजोर हो गए. दोपहर के कारोबार के दौरान बाजार इंट्राडे हाई से नीचे फिसल गए थे. फार्मा को छोड़कर सारे ही इंडेक्स लाल निशान में थे. India VIX 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी पर था. सुबह सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 75,585 पर खुला. निफ्टी 45 अंक चढ़कर 22,977 पर खुला और बैंक निफ्टी 109 अंक चढ़कर 49,390 पर खुला था.
Stock Market Closing: BSE Gainers/Loosers
Gainers: Hatsun Agro, 3M India, Garware Technical Fibres Ltd, GLAXOSMITHKLINE PHARMACEUTICALS, Prism Johnson
Loosers: Inox Wind, SOM DISTILLERIES & BREWERIES, Bharat Dynamics, Elgi Equipment, India Bulls Housing Finance
Stock Market Closing: NSE Gainers/Loosers
Gainers: Divi's Lab, SBI Life, HDFC Life, Hero Motorcorp, Grasim
Loosers: Adani Ports, Powergrid, BPCL, Coal India, Adani Enterprise
Stock Market Closing Bell
- गिरावट के साथ, दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,888 पर बंद
- सेंसेक्स 220 अंक गिरकर 75,170 पर बंद
- निफ्टी बैंक 139 अंक गिरकर 49,142 पर बंद
Stock Market LIVE: LIC के नतीजों के बाद मैनेजमेंट से बातचीत
📢LIC का मुनाफा 2.5% बढ़कर ₹13,763 करोड़
मार्जिन को कहां से मिला सहारा?
नतीजों के लिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स?
ग्रोथ को लेकर आगे क्या है प्लान?
देखें LIC के चेयरपर्सन, सिद्धार्थ मोहंती से नतीजों और सेक्टर आउटलुक पर चर्चा@LICIndiaForever @sidmohanty63 @Ektaexplores pic.twitter.com/1R7jMUkxdc
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2024
Stock Market LIVE: Results Preview
TATA STEEL Q4FY24 CONSO YoY `Crs
REVENUE 61096 VS 62962 -3%
EBITDA 6516 VS 7220 -10%
MARGIN 10.67% VS 11.46%
PAT 1354 VS 1693 -20%
INDIA EBITDA/TON `15322 VS `16160 -6%
EUROPE EBITDA/TON -$98 VS -$95
नतीजे हल्के कमजोर आ सकते हैं
यूरोप में कमजोर प्रदर्शन बरकरार रहने का अनुमान
यूरोप के मुकाबले भारतीय इकाई का प्रदर्शन बेहतर
QoQ नतीजे थोड़े बेहतर नजर आएंगे
Stock Market LIVE: United Spirits Concall
Concall में दी मैनेजमेंट ने मज़बूत कमेंट्री
- FY25 में टॉपलाइन में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद
- Premiumisation, पोर्टफोलियो innovations, और ब्रांड investments से टॉपलाइन में बढ़त आएगी
- वॉल्यूम ग्रोथ 4-5% और प्राइसिंग ग्रोथ 6-8% रहेगी
- नियर टर्म में macro inflation के चलते मांग सुस्त रहने का अनुमान
- H2FY25 से ग्रोथ बेहतर रहेगी
- FY25 में mid teen मार्जिन का लक्ष्य
- रेवेनुए ग्रोथ और बेहतर ऑपरेशनल परफॉरमेंस से हर साल मार्जिन एक्सपेंशन होगा
- Q1FY25 में लगत की कीमते stablize हुई
Stock Market LIVE: Result Review
NMDC और NALCO के कैसे रहे नतीजे, इनमें क्या करें?
📍Results Review | NMDC और NALCO के नतीजे कैसे रहे?
नतीजों के बाद कहां करें फोकस?
जानिए एनालिसिस @AnilSinghvi_ से... #ResultsOnZee #Q4Results #StockMarket #TradingTips pic.twitter.com/l9m5jebXzn
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2024
Stock Market Opening: NSE Gainers/Loosers
Gainers: Hindalco, Divi's Lab, NTPC, Tata Steel, Dr Reddy
Loosers: Adani Ports, Tech Mahindra, Eicher Motors, Bharti Airtel, TCS
Stock Market Opening: BSE Gainers/Loosers
Gainers: NTPC, JSW Steel, Tata Steel, Wipro, LT, SBI
Loosers: Tech Mahindra, Infosys Bharti Airtel, Asian Paints, ITC
Stock Market Opening Bell
सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 75,585 पर खुला
निफ्टी 45 अंक चढ़कर 22,977 पर खुला
बैंक निफ्टी 109 अंक चढ़कर 49,390 पर खुला.
Stock Market Opening Bell
स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ हरे निशान में खुले. हालांकि, निफ्टी 23,000 के नीचे खुला.
Stock Market LIVE: Editor's Take
क्या FIIs की दमदार खरीदारी आज भी रहेगी? क्या बाजार आज फिर बनाएंगे नया Life High? 3 दिनों से मजबूत बैंक निफ्टी, आज भी रहेगी लीडरशिप? NMDC, NALCO में नतीजों के बाद क्या करें?
#ShareBazaarLIVE | क्या FIIs की दमदार खरीदारी आज भी रहेगी?
क्या बाजार आज फिर बनाएंगे नया Life High?📉
🎯3 दिनों से मजबूत बैंक निफ्टी, आज भी रहेगी लीडरशिप?
📉🚸NMDC, NALCO में नतीजों के बाद क्या करें?#FirstTrade @deepdbhandari @AnilSinghvi_ https://t.co/AviQl7oBQN
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2024
Stock Market LIVE: बाजार खुलने से पहले पढ़ लें बड़ी हेडलाइंस
- GIFT निफ्टी 40 अंक चढ़कर 23025 के पास...कल अमेरिकी बाजारों की छुट्टी के बाद आज डाओ फ्यूचर्स सपाट...निक्केई 75 अंक गिरा.
- चांदी 4000 रुपए से ज्यादा उछलकर 94600 के ऊपर...सोना करीब 800 रुपए की तेजी के साथ 72,000 के पास बंद...कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 83 डॉलर के पास...
- मार्च तिमाही में NALCO के नतीजे रहे दमदार तो NMDC के कमजोर नतीजे...
- आज वायदा बाजार की 3 कंपनियां AB Fashion, IRCTC और GNFC जारी करेंगी तिमाही नतीजे...
- कमोडिटी एक्सचेंज में भी तकनीकी खराबी होने पर बढ़ेंगे ट्रेडिंग के घंटे...SEBI ने कमोडिटी एक्सचेंज आउटेज पर जारी किया सर्कुलर...
- SEBI ने एग्री कमोडिटी में ऑप्शंस लॉन्च के लिए आसान किए नियम...200 करोड़ के बजाय 100 करोड़ रुपए टर्नओवर की शर्त
Stock Market LIVE: Traders Diary
इंट्राडे में किन स्टॉक्स पर लगाएं दांव?
#TradersDiary | ट्रेडर्स के लिए बेहतरीन कैश, फ्यूचर, ऑप्शन और टेक्नो PICK...
इन्वेस्टर्स के लिए शानदार फंडा और इन्वेस्टमेंट PICK...
और खबरों के दम पर एक्शन दिखाने वाले शेयर...@AnilSinghvi_ @VarunDubey85 @KushalGupta44 #StockMarket #StocksToBuy https://t.co/51mxo6dtMy
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2024
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी
बाजार में कब तक मिलेंगे दोनो तरफ के मौके? Nifty, Bank Nifty में कहाँ पर करें खरीदारी? जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी.
📊#MarketStrategy | बाजार में कब तक मिलेंगे दोनो तरफ के मौके?
Nifty, Bank Nifty में कहाँ पर करें खरीदारी?
जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia pic.twitter.com/ZmBfDfQ3mc
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2024