Stock Market Highlights: लगातार चौथे दिन बाजार में जोरदार तेजी; सेंसेक्स 72426 और निफ्टी 22040 पर बंद
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 376 अंक मजबूत होकर 72426 और निफ्टी 130 अंक मजबूत होकर 22040 पर बंद हुआ. आज की तेजी में सबसे बड़ा योगदान ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स का रहा. विप्रो निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें साढ़े चार फीसदी की तेजी रही. पावरग्रिड निफ्टी का टॉप लूजर रहा और इसमें ढ़ाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. साप्ताहिक आधार पर बाजार में 1.10% की मजबूती दर्ज की गई.
अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स पर क्यों कहा कि बेचना नहीं है
🚨Tata Motors बेचने का सोचे भी नहीं🔥
📢इंडिया की Tesla बनेगी Tata Motors 💪🤩
Do watch this video for the next TARGET👇#ZeeBusiness #StockMarket #Investment #TataMotors @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/iqhlN2V2nc
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
सेंसेक्स के टॉप लूजर
पावरग्रिड 1 फीसदी से ज्यादा टूटा
एक्सिस बैंक, रिलायंस भी आधा फीसदी टूटे
सेंसेक्स के टॉप गेनर
सेंसेक्स में M&M 4 फीसदी से ज्यादा उछला
मारुति, विप्रो, टाटा मोटर्स, एलएंडटी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी
निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
निफ्टी ऑटो 2 फीसदी से ज्यादा उछला
मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रीयल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी
भारतीय बाजार का भविष्य कैसा?
जानिए अनिल सिंघवी और अतुल सूरी के साथ स्पेशल सीरीज BIG TREND WITH AS में
🇨🇳China के बाजारों का कैसा होगा हाल?
पिछले महीने में BULL RUN की शुरुआत के कैसे मिले संकेत?📈
भारतीय बाजार का भविष्य कैसा?
जानिए अनिल सिंघवी और अतुल सूरी के साथ स्पेशल सीरीज BIG TREND WITH AS में#StockMarket #Investment #BigTrendWithAS #MarketTrends #AtulSuri @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/yNh73qtdZ1
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
Tata Motors बेचने का सोचे भी नहीं
🚨Tata Motors बेचने का सोचे भी नहीं🔥
📢इंडिया की Tesla बनेगी Tata Motors 💪🤩
Do watch this video for the next TARGET👇#ZeeBusiness #StockMarket #Investment #TataMotors @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/iqhlN2V2nc
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
इन सेक्टर्स में खरीदारी
बैंक, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल और फार्मा समेत लगभग सभी सेक्टर्स में खरीदारी है.
Top Losers
ONGC, ITC, Power Grid, Axis Bank और UPL.
Top Gainers
BPCL, Coal India, Infosys, Tata Motors और M&M
आज ओपनिंग से ज्यादा क्लोजिंग क्यों अहम?
📌#EditorsTake : पिछले तीन दिन की तेजी आज रहेगी जारी?
🕞आज ओपनिंग से ज्यादा क्लोजिंग क्यों अहम?
गैप से खुलने के बाद क्या करें?
Short-Term Traders कहां करें Profit Book?💵
छोटे ब्रेकआउट में मुनाफावसूली का मौका?
FIIs से बिकवाली के संकेत?
जानिए @AnilSinghvi_ से... pic.twitter.com/1Orc8RQHz7
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
BoFA on SBI (CMP: 762)
Ugrade to Neutral , price increased to 800 from 675
BOFA on BOI (CMP: 143)
Upgrade to Buy , Price increased to 170 from 125
BOFA on Canara Bank (CMP: 587)
Buy rating, Price increased to 660 from 540
Brokerages on Gujarat Gas
Morgan Stanley on Gujarat Gas (CMP: 581)
Maintain Overweight, Target 579
CLSA on Gujarat Gas (CMP: 581)
Maintain Sell, Target 360
JP Morgan on Gujarat Gas (CMP: 581)
Maintain Underweight, Target raised to 360 from 325
Jefferies on Gujarat Gas (CMP: 581)
Maintain Underperform, Target raised to 470 from 385
Citi on Gujarat Gas (CMP: 581)
Maintain Sell, Target raised to 450 from 425
Nomura on Gujarat Gas (CMP: 581)
Downgrade from Neutral to Underperform, Target raised to 505 from 460
यूरोप में 0.5-0.1% तक की खरीदारी
कच्चे तेल में उछाल, ब्रेंट क्रूड 1.5% चढकर $83 के पास
डॉलर इंडेक्स में गिरावट का सपोर्ट
सोने की 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, बीते सत्र $10 चढ़ा
मेटल्स में तगड़ा बाउंस बैक
अधिकतर एग्री कमोडिटीज लाल निशान में
आज Crisil, Schaeffler India और Axis Bank समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
📌आज Crisil, Schaeffler India और Axis Bank समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
खबरों के चलते किन शेयरों में रहेगा एक्शन?
आज के लिए क्या हैं अहम ट्रिगर्स?@Nupurkunia @Neha_1007 #StocksInNews
Zee Business LIVE: https://t.co/3zCATgVeRb pic.twitter.com/OXXfq0B6tD
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा की आज किन शेयरों में हैं खरीदारी की राय?
#TradingCalls | मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा की आज किन शेयरों में हैं खरीदारी की राय?
#StockMarket #StocksToBuy #trading @shivangisarda @Neha_1007 pic.twitter.com/AjvYeFUopI
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024