Stock Market Closing: सुस्त कारोबार के बाद सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, बैंक निफ्टी मजबूत; NBFC Stocks में तेजी
Stock Market Closing: सुस्त शुरुआत के बाद आज पूरे दिन सुस्ती के साथ कारोबार हुआ और निफ्टी महज 1 अंक की बढ़त के साथ 14वें दिन हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स में हल्की सी गिरावट रही.
live Updates
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (3 सितंबर) को सुस्त शुरुआत के बाद आज पूरे दिन सुस्ती के साथ कारोबार हुआ और निफ्टी महज 1 अंक की बढ़त के साथ 14वें दिन हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स में हल्की सी गिरावट रही. बैंक निफ्टी आज 250 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दर्ज हुई. दिनभर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त दिखी, इंडेक्स पर अच्छी खरीदारी आई. क्लोजिंग में NBFC Stocks निफ्टी के टॉप गेनर्स में से रहे. वहीं आज के कारोबार में फार्मा और FMCG स्टॉक्स में तेजी रही.
Stock Market Closing Bell
Stocks in News
- Premier Engeries +86%
- Aadhar Housing Finance +7.5%
- Matrimony.com +7.1%
- Kaynes Technologies +3.1%
Defence Stocks in Focus
- Mazagon Dock Shipbuilders +6.08%
- Garden Reach +4.5%
- Hindustan Aeronautics +3.08%
- Mishra Dhatu +2.03%
MidCap Gainers
- Gland Pharma +3.3%
- Dixon tech +3%
- LIC Housing Finance +2.73%
- Voltas Ltd +2.33%
SmallCap Gainers
- Raymond Ltd +5.1%
- Titagarh rail Systems 4.13%
- Triveni Turbine +4.12%
- HFCL Ltd +3.55%
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- SBI Life Insurance +2.1%
- HDFC Life Insurance +1.8%
- ICICI Bank +1.44%
- Shriram Finance + 1.43%
Nifty 50 Losers
- ONGC -1.23%
- Infosys Ltd -1.18%
- Bajaj Finance -1.6%
- JSW Steel -1.01%
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.01% at 25281
- Bank Nifty +0.54% at 51720
- Sensex -0.01% at 82555.4
- Midcap100 +0.23% at 59290
- Smallcap100 +0.43% at 19326
Stock Market Closing Bell
- निफ्टी लगाातार 14वें बढ़त के साथ बंद
- निफ्टी 1 अंक चढ़कर 25,279 पर बंद
- सेंसेक्स 4 अंक गिरकर 82,555 पर बंद
- निफ्टी बैंक 249 अंक चढ़कर 51,689 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में आज पूरे दिन सुस्ती के साथ कारोबार हुआ और निफ्टी महज 1 अंक की बढ़त के साथ 14वें दिन हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स में हल्की सी गिरावट रही. बैंक निफ्टी आज 250 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दर्ज हुई.
Stock Market LIVE: Tata Technologies Analyst Meet से क्या निकला?
~ICE से EV में कन्वर्ट करने का जबरदस्त हुनर
~OEM स्टेकहोल्डर के साथ और बेहतर पार्टनरशिप का लक्ष्य
~CV और इंडस्ट्री-हैवी वाहनों को ICE से EV करने के बड़े मौके
~बैटरी सॉल्यूशन के लिए Agratas के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप
~JLR के लिए कंपनी अब SAP भी इम्प्लीमेंट कर रही है
~प्रोडक्ट डिज़ाइन, सेल्स और कार इन्श्योरेंस बिक्री में कंपनी AI/gAI का इस्तेमाल कर रही है
ब्रोकरेज की राय
ICICI Sec की खरीदारी की राय, लक्ष्य: 1290
JM Financial की खरीदारी की राय, लक्ष्य: 1250
Stock Market LIVE: Markets@1
Defense & Shipbuilding Gainers
BDL +2%
Midhani +2.4%
Mazgaon Dock +6.5%
GRSE +4.6%
Chemical Gainers
DCW +5.2%
Andhra Petro +4.8%
Caamlin Fine Sciences +3%
Supreme Petro +2.5%
Consumer DurableGainers
Elin Electronics (6.3%)
Avalon Technologies (5%)
PG Electroplast (3.5%)
Kaynes Tech +2.8%
Gems & jewellery Gainers
Thangaymaiyl Jewellers +4.4%
PC Jeweller +4%
Senco Gold +2.5%
Offshore Drilling gainers
United drilling +4%
Jindal Drilling +3.6%
Aban Offshore +3.5%
Top Gainers
Matrimony +10.7%
VRL Logistics +8.7%
IIFl Sec+7%
Raymond +6.5%
Top Losers
Speciality Restraunts -4.5%
LG bala -3%
Transformers -3%
Gulf oil -3%
Stock Market LIVE: World Bank ने भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
- FY26, 27 में औसत GDP ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान: वर्ल्ड बैंक
- भारत का औसत GDP ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान: वर्ल्ड बैंक
- मीडियम टर्म में भारत की ग्रोथ में मजबूती बरकरार रहेगी: वर्ल्ड बैंक
- 'FY25 में 7% की मजबूत GDP ग्रोथ की उम्मीद'
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty Gainers
Nestle (1.4%), hero MotoCorp (1.2%), Hindustan Unilever (1.06%), Tata consumer (0.96%)
Nifty Losers
Bajaj Finance (1.9%), JSW Steel (0.7%), Infosys (0.7%), Axis Bank (0.8%)
Defense & Ship building Stock In Focus
HAL (3.2%),Mazagon Dock (8%), Cochin Shipyard (4.8%), BDL (3%)
Stocks in news
Premier Energies, Kynes Technology, Aadhar Housing Finance, Matrimony
Other Gainers
Bombay Bumrah (8.8%), , Poly Medicure (6.7%), Quess Corp (5.9%), VRL Logistics (7.19%)
Other Losers
Phoenix Mills (2.02%), Torrent Power (1.9%), Adani Green (1.8%), PB Fintech (1.8%)
Stock Market IPO Listing: Premier Energies
- BSE पर ₹991 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹450
- BSE पर 120% प्रीमियम के साथ शानदार लिस्टिंग
- NSE पर ₹990 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹450
- NSE पर 120% प्रीमियम के साथ शानदार लिस्टिंग
Stock Market Opening Bell
- सेंसेक्स 93 अंक ऊपर 82,652 पर खुला
- निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25,313 पर खुला
- बैंक निफ्टी में 40 अंकों की तेजी, 51,479 पर खुला
- रुपया 2 पैसे कमजोर, 83.94/$ पर खुला
Stock Market Opening Bell
बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन फिर खुलते ही बाजार में हल्की मुनाफावसूली दिखी, जिससे बाजार फ्लैट ट्रेडिंग करते दिखाई दिए. आज प्राइवेट बैंक और IT में कमजोरी दिखाई दी और FMCG और Pharma शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी.
Stock Market LIVE: प्री-ओपन में Medi Assist में 13.5% इक्विटी का सौदा
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज के लिए स्ट्रैटेजी
3rd September 2024 | आज की स्ट्रैटेजी#marketstrategy #stockmarketnews #nifty50 #banknifty #tradingstrategy #AnilSinghvi@ZeeBusiness LIVE: https://t.co/ss1Qli61bf pic.twitter.com/XFBHchc8y3
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 3, 2024
Stock Market LIVE: EDITOR'S TAKE
- जब तक निफ्टी 25000, बैंक निफ्टी 51000 के नीचे बंद ना हो तेजी में रहें
- हल्के करेक्शन में खरीदारी का है मौका
- बैंक निफ्टी ब्रेकआउट के लिए हो रहा है तैयार
- निफ्टी 25350, बैंक निफ्टी 51600 के ऊपर निकलने पर बढ़ेगी तेजी
- डिफेंस शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार
- करेक्शन के बाद अच्छे एंट्री लेवल पर
- मेटल शेयरों पर दिख सकता है हल्का दबाव