Stock Market Highlights: शेयर बाजार लुढ़के, मेटल और PSU Bank Stocks की हालत पस्त
बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी आई है. बाजार में हल्की बढ़त से शुरुआत होने के बाद कारोबार के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स लगातार गिरे और बेंचमार्क इंडेक्स अच्छे-खासे नुकसान के साथ बंद हुए.
live Updates
Stock Market Highlights: बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी आई है. बाजार में हल्की बढ़त से शुरुआत होने के बाद कारोबार के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स लगातार गिरे और बेंचमार्क इंडेक्स अच्छे-खासे नुकसान के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 140 अंक गिरकर 22,302 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 383 अंक गिरकर 73,511 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 609 अंक गिरकर 48,285 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप में भारी गिरावट दर्ज की गई.
किन सेक्टर्स में दिखा दबाव?
मेटल और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा. वैसे तो अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्सेस में गिरावट दर्ज हो रही थी. Nifty पर PSU Bank में 2.25%, मेटल में 2.38% रियल्टी में 3.59% फार्मा में 1.93% ऑटो में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई. उधर, FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई. Marico, Godrej Consumer, Britannia, HUL जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स लगभग 100 अंक ऊपर चढ़ने के साथ 74000 के आसपास खुला. निफ्टी 22,400 के ऊपर खुला था.
Stock Market LIVE Updates:
Stock Market Updates: Gainers & Loosers
Nifty losers
- Bajaj Auto -4.1%
- Power Grid -3.54%
- Hindalco -3%
- Tata Motors -2.90%
Nifty Gainers
- HUL +5%
- Britannia +2.4%
- Nestle +2%
- Tech Mahindra +1.80%
Stock Market LIVE: Closing Numbers
- Nifty -0.63% -141 points at 22304.55
- Nifty Bank -1.27% -620 points at 48290
- Sensex -0.50% -360 points at 73534
- Nifty smallcap -1.92% -320 points at 16362
- Nifty midcap -2% -1010 points at 49650
Stock Market Closing: कहां दिखा ज्यादा दबाव?
मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा. वैसे तो अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्सेस में गिरावट दर्ज हो रही थी. Nifty पर PSU Bank में 2.25%, मेटल में 2.38% रियल्टी में 3.59% फार्मा में 1.93% ऑटो में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई. उधर, FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई.
Stock Market Closing
- लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट
- निफ्टी 140 अंक गिरकर 22,302 पर बंद
- सेंसेक्स 383 अंक गिरकर 73,511 पर बंद
- निफ्टी बैंक 609 अंक गिरकर 48,285 पर बंद
Stock Market LIVE: Brokerage Update
Morgan stanley ने Concor पर रेटिंग अपग्रेड की
रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर इक्वलवेट की
Stock Market LIVE: Result Update
IDFC First Bank
- कंसो मुनाफा `3487 Cr से घटकर `348 Cr (YoY)
- कंसो आय `52.6 Cr से घटकर `9.77 Cr (YoY)
- Base quarter में बंद हुए कारोबार से `3489 Cr का मुनाफा
Stock Market LIVE: क्लोजिंग से पहले बना लें स्ट्रैटेजी
- क्या बाजार में निचले स्तरों से आएगी रिकवरी?
- बैंक निफ्टी से निफ्टी को मिलेगा सहारा?
- क्या है बाजार पर अनिल सिंघवी की राय?
- Dr. Reddy’s के नतीजे से पहले क्या करें
#FinalTrade | क्या बाजार में निचले स्तरों से आएगी रिकवरी?
बैंक निफ्टी से निफ्टी को मिलेगा सहारा?
क्या है बाजार पर अनिल सिंघवी की राय?
Dr. Reddy’s के नतीजे से पहले क्या करें?@AnilSinghvi_ @deepdbhandari #StockMarket #ShareMarket https://t.co/jIVBav4XrX
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 7, 2024
Stock Market Live Update: Choice International के मैनेजमेंट से बातचीत
मार्च तिमाही में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन... ब्रोकिंग सेगमेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन... कंपनी का इस साल 150 नए ब्रांच शुरु करने पर फोकस: अरुण पोद्दार, CEO, Choice International
FIRST ON ZEE BUSINESS
✨मार्च तिमाही में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन... ब्रोकिंग सेगमेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन... कंपनी का इस साल 150 नए ब्रांच शुरु करने पर फोकस: अरुण पोद्दार, CEO, Choice International #NewsParViews #ChoiceInternational #ArunPoddar @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ScQ9JHqWuV
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 7, 2024
Stock Market LIVE: Result Preview
Tata Power FY24 Q4 Est (Conso) YOY
- REVENUE 16009 cr VS 12454 Cr UP 28.5%
- EBITDA 2787 Cr VS 1928 Cr UP 45%
- MARGIN 17.41% VS 15.48%
- PAT 950 Cr VS 778 Cr UP 22%
- ट्रांसमिशन कारोबार विस्तार से आय में बढ़त संभव
- High-margin captive renewable energy से Ebitda में होगा बढ़त
- मुंद्रा से कम losses की उम्मीद
- सोलर में मजबूत execution संभव
- सरकार की सोलर रूफटॉप परियोजना से भी कंपनी से नतीजों को मिल सकता है सहारा
- Q4 में renewable परियोजनाओं का आंकड़ा 10,000 मेगावाट पार करना संभव
- (This would mean that nearly 50% of Tata Power's capacity comes from renewable sources.)
- ब्राउनफील्ड पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज में कुछ ventures से नतीजे को मिलेगा सहारा
- low-value कारोबार से बाहर निकल ने भी नतीजों को मिलेगा सहारा
Stock Market LIVE Update: Aadhaar Housing IPO Analysis
📍#IPOAlert : कल से खुल रहा Aadhar Housing Finance का IPO
Aadhar Housing Finance का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
ग्रोथ को लेकर आगे क्या है प्लान?
देखें Aadhar Housing Finance के MD & CEO, ऋषि आनंद से खास बात… pic.twitter.com/8PBsT1ib0b
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 7, 2024
Stock Market LIVE: Results Preview
Escorts Kubota Q4FY24 (Stand) (yoy) 9th May
- Revenue 2050 CR VS 2183 CR DOWN 6%
- EBITDA 265 CR VS 236 CR UP 12.5%
- Margin 12.9% VS 10.8%
- PAT 240 CR VS 185 CR UP 29.7%
- *24 cr exceptional loss in last quarter
- कंपनी से operationally मज़बूत परफॉरमेंस की उम्मीद
- ट्रस्टों वॉल्यूम में 14% की गिरावट आने का अनुमान (YoY)
- कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट की आय में 18% की बढ़त की उम्मीद
- रेलवे सेगमेंट की आय में 5% की गिरावट संभव
- लगत खर्च कम होने से मार्जिन सुडेरेंगे
- अन्य आय 40% बढ़कर 106cr होने का अनुमान
- कुबोटा ट्रेक्टर के localization के अपडेट पर नज़र
Stock Market LIVE: बाजार में फिर गिरावट
- बाजार लगातार तीसरे दिन फिसल गए हैं
- निफ्टी 125 अंक गिरकर 22300 के पास पहुंच गया है.
- निफ्टी बैंक 500 अंक लुढ़का, 12 में से 11 शेयर गिरे
- मेटल शेयर लगातार तीसरे दिन फिसले
- JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर्स में से
- फार्मा में तीन दिन की तेजी पर ब्रेक
- IT स्टॉक्स में दबाव
- Lupin में 4% की गिरावट, टॉप F&O लूजर बना
- FMCG शेयरों में उछाल, Marico, Dabut टॉप गेन बने
- चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी तेजी
Stock Market LIVE: Marico के स्टॉक में तेज उछाल
MARICO Concall highlights
- मैनेजमेंट का गाइडेंस मजबूत
- डोमेस्टिक कारोबार में डबल डिजिट आय में ग्रोथ का गाइडेंस
- अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी डबल डिजिट आय में ग्रोथ का गाइडेंस
- मार्जिन्स 21% के आस पास रहने का लक्ष्य
- EPS में 10-13% की ग्रोथ का गाइडेंस
- ग्रामीण मांग में सुधार दिख रहा
- कम होती महंगाई और अच्छे मानसून से मांग में सुधार की उम्मीद
- Saffola edible oil की आई ग्रोथ 1QFY25E पॉजिटिव होने का गाइडेंस
Stock Market LIVE Update: FMCG शेयरों में तेजी
बेंचमार्क इंडेक्स हल्की उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई है. Marico, Godrej Consumer, Britannia, HUL जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही. Marico में 9 पर्सेंट की उछाल आई.
Stock Market LIVE: बाजार खुले
मंगलवार को घरेलू बाजारों में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. FMCG शेयरों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़ने के साथ 74000 के आसपास खुला. निफ्टी 22,400 के ऊपर चल रहा था.