Stock Market Highlights: ऑल टाइम हाई बनाने के बाद बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद, पढ़ें हाइलाइट्स
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 74,119 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 19 अंक चढ़कर 22,493 पर पहुंचा. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और FMCG सेक्टर में दिखी.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. प्रमुख इंडेक्स ने शुरुआती कारोबार में नया ऑल टाइम हाई बनाया. पहली बार सेंसेक्स 74,245 और निफ्टी 22,525 तक पहुंचे. हालांकि, कारोबार के सेशन के आखिरी सत्र में ऊपरी स्तर से दबाव दिखा.
सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 74,119 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 19 अंक चढ़कर 22,493 पर पहुंचा. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और FMCG सेक्टर में दिखी. जबकि ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 408 उछलकर 74,085 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
शेयर बाजार ने आज फिर नए लाइफ हाई छुए हैं, इंट्राडे में निफ्टी ने 22525 और सेंसेक्स ने 74245 का नया रिकॉर्ड छुआ और हरे निशान में नए शिखर पर ही बंद भी हुए. बता दें कि कल यानी 8 मार्च को शिवरात्रि के उत्सव पर बाजार बंद रहेंगे.
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Tata Steel +4%
Bajaj Auto +3.2%
Tata Consumer +3%
JSW Steel +2.3%
Nifty Losers
M&M -3.70%
BPCL -1.80%
RIL -1.6%
Axis Bank -1.30%
Stock Market LIVE: HCL TECH Share Price
- ServiceNow के साथ करार किया
- Gen-AI आधारित सॉल्यूशंस डिलीवर करने के लिए करार
Stock Market LIVE: LTIMindtree Ltd
- Vinit Teredesai का CFO पद से इस्तीफा
- 24 अप्रैल से इस्तीफा प्रभावी होगा
- Vipul Chandra होंगे कंपनी के नए CFO
- 25 अप्रैल को कार्यकाल संभालेंगे
Stock Market LIVE: SpiceJet Share in Focus
- Echelon Ireland के साथ मामले का सेटलमेंट
- सेटलमेंट से करीब `410 Cr की बचत होगी
- करीब `410 Cr मामले में सेटलमेंट किया
- सेटलमेंट के बाद 3 एयरफ्रेम, इंजन फ्लीट में शामिल कर पाएगी
Stock Market LIVE: Aavas Financiers Ltd
- Lake District Holdings ने 5 मार्च को 7.4% हिस्सा बेचा
- Lake District Holdings की हिस्सेदारी घटकर 15.6% हुई
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- MCX पर सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर
- सोने ने पहली बार ₹65,500 का स्तर छुआ
Stock Market LIVE: मेटल कंपनियों पर JP मॉर्गन की रिपोर्ट
- स्टील मांग में 9% CAGR की ग्रोथ की उम्मीद
- भारतीय स्टील कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन
- FY25 -26 में आयरन ओर की कीमतें घट सकती हैं
- नोवेलिस के मार्जिन में सुधार, हिंडाल्को के क्षमता विस्तार से फायदा
- JSW स्टील टॉप पिक, NMDC पर कन्विक्शन नहीं
Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला
- सेंसेक्स 75 अंक ऊपर 74,161 पर
- निफ्टी 23 अंक उछलकर 22,497 पर
- बैंक निफ्टी 43 अंकों की तेजी के साथ 48,009 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल बाजार स्थिर
- FIIs और लोकल फंड्स की अच्छी खरीदारी
- कल की शानदार रिकवरी से लौटा कॉन्फिडेंस
- कल बैंक निफ्टी ने कमाल किया, आज निफ्टी लेगा लीडरशिप
- पहली बार सेंसेक्स 75000 के लिए तैयार
- मिड-स्मॉलकैप भले ही चले ना लेकिन पैनिक की संभावना कम
- चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी लौटेगी
- कल ही कहा था- निफ्टी 22450, बैंक निफ्टी 47750 के ऊपर बंद हो तो, जमकर तेजी करें
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- इस साल दरें घटेंगी लेकिन जल्दबाजी नहीं: पॉवेल
- डाओ 75 अंक, नैस्डैक 91 अंक चढ़ा
- डॉलर इंडेक्स लगातार पांचवे दिन फिसला 103.3 के नीचे
- 10Y US बॉन्ड यील्ड 1 महीने के निचले स्तर पर 4.1% के पास
Stock Market LIVE: JG Chemicals का IPO
- अब तक 6.4x भरा, आज आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : 210-221 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 67 शेयर
Stock Market LIVE: फेड चेयरमैन का US कांग्रेस में बयान
- इस साल दरों में कटौती, लेकिन फेड तैयार नहीं
- बढ़ती महंगाई का जोखिम अभी भी बना हुआ है
- समय से पहले दरों में कटौती करना उचित नहीं रहेगा
- दरों में कटौती की जल्दबाजी से महंगाई नियंत्रण से बाहर जाने की आशंका
- आंकड़ों पर निर्भर होगी आगे की नीति
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से अच्छे संकेत
- 2 दिन की गिरावट के बाद अमेरिकी बाज़ारों में बढ़त
- डाओ 75 अंक ऊपर बंद, नैस्डेक में 0.5% की खरीदारी
- 11 में से 9 सेक्टर्स बढ़त के साथ बंद
- ज्यादातर IT शेयर्स में अच्छा रिबाउंड
- एप्पल पर दबाव कायम, लगातार छटे दिन फिसला
- यूरोप के बाज़ारों में भी खरीदारी
- आज ECB की पालिसी पर नज़र
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की रिकॉर्ड तेजी जारी
- चांदी 10 हफ्ते की ऊंचाई पर
- डॉलर इंडेक्स 5 हफ्ते के निचले स्तर पर
- चार दिनों की गिरावट के बाद कच्चे तेल में हल्का रिबाउंड