Stock Market Highlights: RBI पॉलिसी से पहले बाजार में तूफान, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे इंडेक्स, ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स
Stock Market: शुरुआती कारोबार में नया हाई बना, फिर करेक्शन और अंत में रिकवरी रही. आज (4 अप्रैल) पहली बार निफ्टी 22600 के पार निकला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तगड़ा एक्शन रहा. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में शुरुआती कारोबार में नया हाई बना, फिर करेक्शन और अंत में रिकवरी देखने को मिली. आज (4 अप्रैल) पहली बार निफ्टी 22600 के पार निकला. अंत में इंडेक्स 80 अंक ऊपर 22,514 पर पहुंचा.
सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 74,227 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 74,501 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगातार 9 दिन की तेजी के बाद पहली बार 50000 के पार निकला. कल बाजार की नजर RBI पॉलिसी पर होगी, जिसमें ब्याज दरों पर MPC का ऐलान होगा. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 73,876 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 74,227 पर बंद
- निफ्टी 80 अंक ऊपर 22,514 पर बंद
- बैंक निफ्टी 436 अंक ऊपर 48,060 पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
HDFC Bank +3.15%
Titan +2%
EICHER motors +1.90%
Asian Paints +1.90%
Nifty losers
ONGC -2.2%
Adani Ports -2.2%
BPCL -2%
Shriram Finance -1.7%
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज स्टॉक स्ट्रैटेजी
Morgan Stanley on RBL Bank (CMP: 253)
Maintain Underweight, Target 250
Morgan Stanley on L&T Finance Holdings (CMP: 170)
Maintain Underweight, Target 129
Stock Market LIVE: TATA MOTORS
- मार्च में UK JLR बिक्री 17,066 यूनिट
- UK JLR बिक्री 13,200 से बढ़कर 17,066 (YoY)
Stock Market LIVE: GM BREW Q4 Results
- मुनाफा `35 Cr से बढ़कर `84 Cr (YoY)
- आय `156 Cr से बढ़कर `160 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `31 Cr से घटकर `25 Cr
- मार्जिन 20% से घटकर 16% (YoY)
- अन्य आय `15 Cr से बढ़कर `71 Cr (YoY)
- 1:4 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
- 4 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
- `7/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- आठ दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट
- टेलीकॉम , शिपयार्ड , तेल और गैस , रेलवे , होटल सेक्टर में गिरावट
- तिमाही अपडेट के बाद AU स्माल फाइनेंस , Dmart, Vedanta में तेजी
- खबरों के चलते KEC intl, SCI लैंड एसेट, Cyient में तेजी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली
- सेंसेक्स 118 अंक नीचे 73,758 पर
- निफ्टी 58 अंक नीचे 22,376 पर
Stock Market LIVE: JP Morgan bullish on Coforge share
- JP Morgan ने किया कवरेज की शुरुआत
- ओवरवेट रेटिंग के साथ की शुरुआत, लक्ष्य 7000 रुपए
Stock Market LIVE: शेयर बाजार नए शिखर पर
- सेंसेक्स 481 अंक ऊपर 74,358 पर
- निफ्टी 135 अंक ऊपर 22,570 पर
- बैंक निफ्टी 500 अंक ऊपर 48,124 पर
Anil Singhvi Strategy Today: आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत मिले-जुले
- कच्चा तेल, मेटल, बुलियन जैसी कमोडिटीज में बड़ी तेजी
- FIIs की बड़ी बिकवाली के आंकड़े
- वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी पर 22300-22400 रेंज मजबूत सपोर्ट
- 22550 के ऊपर बंद होने पर होगी बड़ी तेजी
- 2 दिनों से निचले स्तरों से बाजार ने दिखाई अच्छी रिकवरी
- दिग्गजों में लाइफ हाई के पास थोड़ी मुनाफावसूली लेकिन मिड-स्मॉलकैप अभी भी बेहतर
- तिमाही के अच्छे अपडेट करने वाले शेयरों में करें खरीदारी
AU SMALL FINANCE BANK
- 31 मार्च तक डिपॉजिट 26% बढ़ा (YoY)
- डिपॉजिट 26% बढ़कर `87,182 Cr (YoY)
- CASA डिपॉजिट 9% बढ़कर ~29,126 Cr (YoY)
- CASA रेश्यो 38% से घटकर 33% (YoY)
- ग्रॉस एडवांसेज 25% बढ़कर ~73,999 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 43 अंक गिरा, नैस्डैक 37 अंक चढ़ा
- घरेलू बाजार में सोना-चांदी लाइफ हाई पर
- क्रूड $90 के पास, मेटल्स में उछाल
- FIIs ने `2214 करोड़ के शेयर बेचे
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
- सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स में की बढ़ोतरी
- विंडफॉल टैक्स `4900/टन से बढाकर `6800/टन किया
- डीजल, petrol और ATF एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
- नई दरें आज से लागू
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
- US में मिला जुला कारोबार
- 300 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच अंक फिसला डाओ
- S&P 500 और नैस्डेक पर हल्की बढ़त
- रसल 2000 में रिबाउंड, 0.5% ऊपर बंद
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35% के पास कायम
- रेट कट से पहले इन्फ्लेशन का और गिरना जरूरी: पॉवेल
- ज्यादा सबूत की जरूरत है की इन्फ्लेशन कम हो रहा है: पॉवेल
- प्राइवेट सेक्टर का जॉब्स डेटा अनुमान से ज्यादा मजबूत
- 1.83 लाख जॉब्स जोड़ी गयी, अनुमान 1.55 लाख का था
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट्स
- सोने में नए रिकॉर्ड का सिलसिला जारी, लगातार 8वें दिन तेजी
- चांदी 3 साल की ऊंचाई पर
- कॉपर 15 महीने की ऊंचाई पर
- एल्युमिनियम 14 महीने की ऊंचाई पर
- कच्चा तेल 5 महीने की ऊंचाई पर स्थिर
- ओपेक+ बैठक में उत्पादन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं