Stock Market Highlights: लाल निशान में खत्म हुआ 2023 का अंतिम कारोबारी दिन, प्रॉफिटबुकिंग के चलते सेंसेक्स-निफ्टी गिरकर बंद
Stock Market: प्रॉफिट बुकिंग के चलते प्रमुख इंडेक्स गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 72240 पर आ गया. निफ्टी भी 47 अंक गिरकर 21731 पर फिसला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार शुक्रवार जो कि साल 2023 का अंतिम कारोबारी दिन रहा लाल निशान में बंद हुआ. प्रॉफिट बुकिंग के चलते प्रमुख इंडेक्स गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 72240 पर आ गया. निफ्टी भी 47 अंक गिरकर 21731 पर फिसला. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और IT सेक्टर में दर्ज की गई, जबकि ऑटो सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 371 अंक ऊपर 72,410 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 72,240 पर बंद
- निफ्टी 47 अंक गिरकर 21,731 पर बंद
- निफ्टी बैंक 216 अंक गिरकर 48,292 पर बंद
- रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.21/$ पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Tata Consumers +4.3%
Tata Motors +3.8%
Adani ent +1.3%
Bajaj Auto +1.32%
गिरने वाले शेयर
BPCL -3.3%
ONGC -1.56%
SBI -1.4%
Titan -1.3%
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स में लगाताकर छठवें दिन तेजी
- चावल, रेलवे, पावर, टाटा ग्रुप स्टॉक में तेजी
- पेट्रोल / डीजल के दाम में कमी की खबर के चलते OMC में दबाव
- C - Heavy Molasses के दाम में बढ़ोतरी के चलते शुगर स्टॉक्स में तेजी
- सुस्त लिस्टिंग के बाद Innova Captab में तेजी
Stock Market LIVE: Upcoming IPO Updates
- Waaree Energies ने IPO के लिए र्जी दी
- IPO के जरिए `3000 Cr जुटाने की योजना
Stock Market LIVE: NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन
- 20 जनवरी को NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा
- डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग
- दो चरणों में NSE, BSE का LIVE सेशन होगा
- पहले सेशन में सुबह 9:15 से 10 बजे तक होगी ट्रेडिंग
- दूसरे सेशन में सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रेडिंग
- कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी
- सभी कैश, F&O शेयरों में 5% का सर्किट होगा
- 2% सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में बदलाव नहीं
Stock Market LIVE: Innova Captab IPO Listing
- BSE पर 1.81% प्रीमियम के साथ ₹456.10 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹448
- NSE पर 0.92% प्रीमियम के साथ ₹452.10 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹448
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
- सेंसेक्स 201 अंक नीचे 72,208 पर
- निफ्टी 65 अंक फिसलकर 21,713 पर
- बैंक निफ्टी 170 अंक गिरकर 48,337 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की सटीक राय
जनवरी सीरीज का आउटलुक
- लगातार 5 सालों से निफ्टी में 1-2% कमजोरी रही
- पिछले 10 में से 7 सालों में जनवरी सीरीज में निफ्टी में गिरावट
- बैंक निफ्टी फिर भी बेहतर, मामला बराबरी का
- जनवरी सीरीज की शुरुआत में FIIs की लॉन्ग पोजीशन भारी, 70% पर
- निफ्टी में रोलओवर भी जरूरत से ज्यादा
- 2 अच्छी सीरीज के बाद जनवरी रहेगा मिलाजुला
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करें
- बजट से पहले बाजार देगा खरीदारी का एक मौका
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 53 अंक चढ़ा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
- नैस्डैक दिन के निचले स्तर पर फिसला
- कच्चा तेल $78 के नीचे लुढ़का
- डीजल-पेट्रोल सस्ता करने की तैयारी में सरकार
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
- हल्के वॉल्यूम्स के बीच US में मिला जुला कारोबार
- 125 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच डाओ 50 अंक ऊपर बंद
- S&P 500 और नैस्डेक सपाट, रसल 2000 0.4% फिसला
- iWatch के इम्पोर्ट पर राहत से एप्पल के शेयर में खरीदारी
- साप्ताहिक बेरोज़गारी आंकड़े 2.18 लाख पर, अनुमान 2.1 लाख का था
- मार्च पालिसी में अब 88% जानकारों को रेट कटौती की उम्मीद
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8% के पास स्थिर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- 5 महीने के निचले स्तर से डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, 101 के पास
- कच्चे तेल में 3% की गिरावट, ब्रेंट क्रूड $77 के पास
- लाल सागर की स्थिति में सुधार की उम्मीद में क्रूड ऑयल फिसला
- कई बड़ी शिपिंग कंपनियों का इस रूट पर लौटने का ऐलान
- सोने में सुस्त कारोबार
- मेटल्स में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली
- रॉ शुगर वायदा में 10 महीने के निचले स्तर से तगड़ी रिकवरी
Stock Market LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर
- पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती का ऐलान जल्द
- PM मोदी जल्द कटौती का ऐलान कर सकते हैं
- पेट्रोल, डीजल कीमतों में ₹8-10/लीटर कटौती संभव
- कीमतों में कटौती पर PM की मंजूरी का इंतजार
- पेट्रोलियम मंत्रालय ने कीमतों में कटौती पर प्रस्ताव तैयार किया