Stock Market Highlights: अप्रैल सीरीज की दमदार क्लोजिंग, सेंसेक्स 486 अंक ऊपर बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में दिखा एक्शन
Stock Market Highlights: मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में सबसे ज्यादा एक्शन बैंकिंग सेक्टर में दिखा. RBI के एक्शन से कोटक बैंक 11 फीसदी फिसला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार 5वें दिन तेजी दर्ज की गई. मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में सबसे ज्यादा एक्शन बैंकिंग सेक्टर में दिखा. RBI के एक्शन से कोटक बैंक 11 फीसदी फिसला, जबकि एक्सिस बैंक दमदार नतीजों से 6 फीसदी उछला. सेंसेक्स 486 अंक ऊपर 74,340 पर और निफ्टी 168 अंक ऊपर 22,570 पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स बुधवार को 114 अंक ऊपर 73,852 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 486 अंक चढ़कर 74,339 पर बंद
- निफ्टी 168 अंक चढ़कर 22,570 पर बंद
- निफ्टी बैंक 306 अंक चढ़कर 48,495 पर बंद
- रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.32/$ पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Axis Bank +6%
SBI +5%
Dr reddy +4.2%
Nestle +2.2%
Nifty Losers
Kotak Bank -11%
LTmindtree -2%
HUL -1.30%
SBI Life -1%
Audi Price Hike June
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने अपने सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. बढ़ी हुई कीमतें 1 जून, 2024 से लागू होंगी. यानी ऑडी की कोई भी कार खरीदेंगे तो आपको 2 परसेंट अधिक भुगतान करना पड़ेगा.
Closing: मंथली एक्सपायरी पर मजबूत क्लोजिंग, 486 अंक उछलकर बंद हुआ Sensex, 22,600 के करीब पहुंचा Nifty
Nestle India: अनुमान से बेहतर नतीजे
FMCG कंपनी ने बताया कि जनवरी से मार्च के दौरान कंसो मुनाफा 934 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 737 करोड़ रुपए था. इस दौरान कंसो आय भी 4831 करोड़ रुपए से बढ़कर 5268 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. जबकि अनुमान 4965 करोड़ रुपए का था.
JNK India IPO Subscription Status
- अब तक 1.8x भरा, आज आखिरी दिन
-प्राइस बैंड 395 से 415 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 36 शेयर
Stock Market LIVE: शेयर बाजार कमजोर खुला
- सेंसेक्स 243 अंक नीचे 73,609 पर
- निफ्टी 77 अंक नीचे 22,325 पर
- बैंक निफ्टी 249 अंक नीचे 47,939 पर
Vodafone Idea की FPO की लिस्टिंग पर KM Birla
- अब तक का सबसे बड़ा FPO
- FPO करीब 7 गुना भरा: KM Birla
- घरेलू, विदेशी निवेशकों ने FPO में हिस्सा लिया
- FPO को समर्थन के लिए सरकार का धन्यवाद
- Voda-Idea सिर्फ कंपनी नहीं बल्कि राष्ट्रीय संपत्ति
- नेटवर्क विस्तार और तकनीक पर फंड का इस्तेमाल
- FPO को रिस्पॉन्स के बाद Voda-Idea 2.0 की शुरुआत
Anil Singhvi Strategy Today
EDITOR’s TAKE
- कमजोर ग्लोबल संकेत
- FIIs के आंकड़े मिले-जुले, लोकल फंड्स की खरीदारी
- बड़े गैप से नीचे खुलने पर होगा खरीदारी का मौका
- सपोर्ट लेवल के पास खरीदें, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें
- निफ्टी 22300, बैंक निफ्टी 47850 के नीचे ट्रेड करने पर मिलेगा कमजोरी का पहला संकेत
- अगर नीचे में खरीदारी की हो तो निफ्टी पर 22500-22600 मुनाफावसूली की अच्छी रेंज
- नीचे में खरीदारी की हो तो बैंक निफ्टी पर 48500-48700 मुनाफावसूली की अच्छी रेंज
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अब भी रहेंगे खरीदारी के मौके
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 42 अंक गिरा, नैस्डैक 16 अंक चढ़ा
- Kotak Bank पर RBI का बेहद कड़ा एक्शन
- Axis अच्छा, HUL अनुमान के मुताबिक, निफ्टी में 4 नतीजे आएंगे
- Voda Idea के FPO की लिस्टिंग होगी
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
- सीमित दायरे में कारोबार के बीच US की मिली जुली चाल
- 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ 40 अंक फिसला
- S&P 500, नैस्डेक में हल्की बढ़त
- नतीजों के दम पर बाजार में एक्शन
- नतीजों के बाद टेस्ला में 12% का उछाल
- मेटा के नतीजे अच्छे पर गाइडेंस ने किया निराश
- पोस्ट मार्केट ट्रेडिंग में मेटा का शेयर 15% लुढ़का
- नतीजों के बाद पोस्ट मार्किट में IBM 8% नीचे
- आज अल्फाबेट और माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आएंगे
- आज Q1 GDP आंकड़ों पर नज़र
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट
- 3 हफ्ते के निचले स्तर पर सोना चांदी
- कच्चा तेल $88 के पास सपाट
- बेस मेटल में एक दिन की सुस्ती के बाद लौटी खरीदारी