Stock Market Highlights: शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 73150 के पार, IT सेक्टर से मिला बूस्टअप
Stock Market Highlights: बाजार में शुरुआती कारोबार में बिकवाली रही, फिर IT और ऑटो सेक्टर से जोश रहा. इसके चलते निफ्टी ने पहली बार 22250 का रिकॉर्ड स्तर पार किया.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. बाजार में शुरुआती कारोबार में बिकवाली रही, फिर IT और ऑटो सेक्टर से जोश रहा. इसके चलते निफ्टी ने पहली बार 22250 का रिकॉर्ड स्तर पार किया. अंत में इंडेक्स 162 अंक ऊपर 22,217 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 535 अंक ऊपर 73,158 पर पहुंचा. इससे पहले सेंसेक्स बुधवार को 434 अंक ऊपर 72,623 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
- सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर 73,158 पर बंद
- निफ्टी 162 अंक चढ़कर 22,217 पर बंद
- निफ्टी बैंक 100 अंक गिरकर 46,920 पर बंद
- रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 82.84/$ पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Bajaj Auto +3.2%
HCL Tech +3.1%
Eicher Motors +3%
M&M +3%
Nifty Losers
IndusInd Bank -2%
HDFC Bank -1.4%
BPCL -1.2%
Kotak Bank -1.2%
Stock Market LIVE: नए ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार
- पहली बार निफ्टी 22,250 के पार
Stock Market LIVE: GMDC LTD को लेकर बड़ा अपडेट
- FY25 के लिए 3041 करोड़ रुपए का कैपेक्स मंजूर
- नए लिग्नाइट प्रोजेक्ट के लिए 1138 करोड़ रुपए मंजूर
- ओडिशा में आवंटित कोल ब्लॉक पर 629 करोड़ रुपए खर्च करेगी
- मेटल प्रोजेक्ट के विस्तार पर 462 करोड़ रुपए खर्च करेगी
- कंपनी पावर प्रोजेक्ट में 371 करोड़ रुपए निवेश करेगी
Stock Market LIVE:L&T शेयर पर नजर
- ₹1000-2500 Cr की रेंज में ऑर्डर मिला
- बिल्डिंग और फैक्टरीज कारोबार के लिए ऑर्डर
Stock Market LIVE: RVNL
- MP: ट्रांसमिशन लाइन के सबसे कम बोली लगाई
- 132 KV & 220 KV ट्रांसमिशन लाइन के सबसे कम बोली
- RVNL-SALASAR JV ट्रांसमिशन लाइन के लिए L-1 बिडर
Stock Market LIVE: Sula vineyards in focus
- महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश
- वाइन इंडस्ट्रियल प्रोमोशन स्कीम के लिए आदेश
- VAT पर मिलने वाले छूट पर लगी लिमिट
- साल के लिए इंसेंटिव की अधिकतम सीमा 20 करोड़ रुपए तय
Stock Market LIVE: Sugar stocks in focus
- ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
- गन्ने की FRP में बढ़ोतरी को कैबिनेट मंजूरी
- गन्ने की FRP में Rs 25/क्विंटल की बढ़ोतरी
- FRP Rs 315 से बढ़ाकर Rs 340/क्विंटल किया
Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला
- सेंसेक्स 45 अंक नीचे 72,578 पर
- निफ्टी 3 अंक नीचे 22,052 पर
- बैंक निफ्टी 65 अंक गिरकर 46,953 पर
Stock Market LIVE: Juniper Hotels का IPO
- अब तक 11% भरा, कल आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : 342-360 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 40 शेयर
Stock Market LIVE: SULA के शेयर पर रखें नजर
- महाराष्ट्र: डिपार्टमेंटल स्टोर में वाइन बिक्री पर पाबंदी संभव
- डिपार्टमेंटल स्टोर में वाइन बिक्री पर पाबंदी संभव: रिपोर्ट्स
Stock Market LIVE: बिड़ला ग्रुप की पेंट कारोबार में एंट्री
- Birla ग्रुप की पेंट सेक्टर में आज होगी एंट्री
- Birla Opus Paints का लॉन्च आज पानीपत में होगा
- आदित्य बिरला ग्रुप चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला करेंगे लॉन्च
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 48 अंक चढ़ा, नैस्डैक 50 अंक गिरा
- डॉलर इंडेक्स लगातार छठे दिन गिरकर 103.85 के पास
- गन्ना FRP `25 बढ़कर `340/क्विंटल: कैबिनेट
- FIIs की कैश में `285 Cr की खरीदारी, DIIs ने की बिकवाली
Stock Market LIVE: खरीदारी के लिए ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Nomura on M&M (CMP: 1860)
Maintain Buy, Target 2143
Nomura on ABB India (CMP: 4985)
Double upgrade to Buy from Neutral, Target raised to 5740 from 3575
Jefferies on ABB India (CMP: 4985)
Maintain buy, Target raised to 6115 from 6085
Stock Market LIVE: खरीदारी के लिए पसंदीदा शेयर
Jefferies on HEG (CMP: 1626)
Maintain buy, Target raised to 2300 from 2110
Jefferies on Graphite India (CMP: 546)
Maintain Buy, Target raised to 650 from 543
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)