Stock Market Closing: बाजार ने खोई बढ़त, गिरकर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी; Ultratech, Adani Ent, LT टॉप लूजर
Stock Market LIVE: हफ्ते भर में बाजार ने जो रिकॉर्ड हाई छुए थे, उससे बाजार काफी नीचे आ गए. सेंसेक्स निफ्टी ने अपनी बढ़त खो दी और आधा-आधा पर्सेंट गिरकर बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (21 जून) को हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी मुनाफावसूली दिखाई दी. हफ्ते भर में बाजार ने जो रिकॉर्ड हाई छुए थे, उससे बाजार काफी नीचे आ गए. सेंसेक्स निफ्टी ने अपनी बढ़त खो दी और आधा-आधा पर्सेंट गिरकर बंद हुए. निफ्टी ने 23,667 का नया रिकॉर्ड बनाया था. कारोबार खत्म होते-होते निफ्टी 65 अंक गिरकर 23,501 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी बैंक 121 अंक गिरकर 51,661 पर बंद हुआ.
Stock Market Closing Bell: Stocks in Focus
Stock in focus
- Time Technoplast +13%
- Aster DM Healthcare +5%
- GE Power India +2.60%
- JM Financial -4.33%
Top Gainers
- Hester Biosciences +20%
- Railtel +9.70%
- Alembic ltd +7.90%
- JTEKT India +7.20%
Top Losers
- Chambal fert -7.40%
- Paradeep phosphates -7.4%
- Best Agrolife -5.5%
- Dredging Corp -4.70%
Stock Market Closing Numbers
- Nifty -0.28% -65.90 at 23501.10
- Nifty Bank -0.24% -121.80 at 51661.45
- Sensex -0.35% -269.03 at 77209.90
- Nifty smallcap -0.17% -31.40 at 18235.05
- Nifty midcap -0.08% -44.65 points at 55429.15
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Bharti Airtel, Infosys, JSW Steel, TCS, Wipro, NTPC
Losers: Ultratech Cement, LT, Tata Motors, Nestle India, Tata Steel
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Bharti Airtel, LTIMindtree, Hindalco, Shriram Finance, Tata Steel
Losers: Ultratech Cement, Adani Ent, LT, Nestle India, Tata Motors
Rupee Closing: रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 83.53/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली
- निफ्टी ने 23,667 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी 65 अंक गिरकर 23,501 पर बंद
- सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209 पर बंद
- निफ्टी बैंक 121 अंक गिरकर 51,661 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली हावी दिखी. बाजार ने अपनी बढ़त खोई और आधा-आधा पर्सेंट गिरकर बंद हुए.
Stock Market LIVE: Editor's Take
#EditorsTake | क्या नई तेजी के लिए तैयार है बाजार?
बाजार में रिकवरी के बाद कहां करें Profit Booking?
Nifty, Bank Nifty में किस लेवल पर मजबूत सपोर्ट?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#StockMarket #AnilSinghvi #Nifty #BankNifty #ProfitBooking pic.twitter.com/7vHvCblE3K
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
Stock Market LIVE: Power Grid in Focus
- अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए `810 Cr निवेश को मंजूरी
- मध्य प्रदेश में `118 Cr निवेश को मंजूरी
- आंध्र प्रदेश में `164 Cr निवेश को मंजूरी
- Raichur-Veltoor लाइन पर `104 Cr निवेश करेगी
- ईस्टर्न रीजन प्रोजेक्ट पर `424 Cr निवेश करेगी
- सभी प्रोजेक्ट साल 2025-26 तक पूरे होंगे
Stock Market LIVE: Editor's Take
निफ्टी 23400, बैंक निफ्टी 51200 Hold करेगा? मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में क्या बनाएं स्ट्रैटेजी, ब्लॉक डील के बाद Aster DM में क्या करें?
निफ्टी 23400, बैंक निफ्टी 51200 Hold करेगा?
मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में क्या बनाएं स्ट्रैटेजी
ब्लॉक डील के बाद Aster DM में क्या करें?
जानिए @AnilSinghvi_ से... #Stockmarket @AnilSinghvi_ @deepdbhandari #Marketalert #AnilSinghvi https://t.co/VyBn4I9HDC
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
Stock Market LIVE: Ridham Desai Exclusive
अगले 6 महीने में FIIs का बड़ा पैसा आने वाला है? FIIs क्यों बेच रहे हैं? रिटेल निवेशक भारत को अच्छे तरीके से समझते हैं? Anil Singhvi ने प्रोत्साहन दिया कि हिंदी में बिज़नेस की बात होगी तो वो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी- रिधम देसाई
🔴अगले 6 महीने में FIIs का बड़ा पैसा आने वाला है?
FIIs क्यों बेच रहे हैं?
रिटेल निवेशक भारत को अच्छे तरीके से समझते हैं?🫰💵
Anil Singhvi ने प्रोत्साहन दिया कि हिंदी में बिज़नेस की बात होगी तो वो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी- रिधम देसाई
देखिए @AnilSinghvi_ के साथ Morgan Stanley… pic.twitter.com/F6BVKFKReT
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
Stock Market LIVE: Editor's Take
🟢🚀#EditorsTake | FY24 के लिए Accenture का गाइडेंस उम्मीद से कम घटा, कितना पॉजिटिव?
AI के जमाने में Accenture की अच्छी ग्रोथ से क्या संकेत?
IT इंडेक्स में आज कितनी तेजी की उम्मीद?
मिडकैप IT, मिडकैप फार्मा के लिए अच्छा समय?
जानिए IT सेक्टर पर @AnilSinghvi_ की राय...… pic.twitter.com/EJ4pNgmnge
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
Stock Market LIVE: Editor's Take
#EditorsTake | FIIs की खरीदारी के डाटा कैसे हैं?
आज IT शेयर करेंगे धमाल?
मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी रहेगी रहेगी?
कमजोरी में सपोर्ट पर खरीदें?
केमिकल, फर्टिलाइजर के लिए आज का दिन क्यों अहम?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #Trading #AnilSinghvi #Midcap #Smallcap pic.twitter.com/sAQkcjh50Y
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
Stock Market Opening Bell
शेयर बाजार में निफ्टी के नए रिकॉर्ड हाई पर खुलते हुए कारोबार की दमदार शुरुआत हुई है. निफ्टी पहली बार 23,667 के लेवल पर गया. सेंसेक्स भी करीब डेढ़ सौ अंकों की तेजी के साथ 77,729 पर खुला. बैंक निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 51,700 के ऊपर सपाट चल रहा था. LTI Mindtree निफ्टी पर टॉप गेनर था.
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की 21 जून की मार्केट स्ट्रैटेजी
21st june 2024 | आज की स्ट्रैटेजी#marketstrategy #stockmarketnews #nifty50 #banknifty #tradingstrategy #AnilSinghvi #stockstobuy #StocksToWatch @ZeeBusiness
Zee Business LIVE: https://t.co/EnO3l5V6JK pic.twitter.com/DjfCMWe8ym
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 21, 2024