Stock Market Highlights: फेड पॉलिसी से पहले बाजार में जबरदस्त एक्शन, सेंसेक्स 72150 पर बंद, ऑटो स्टॉक्स दौड़े
Stock Market: निफ्टी भी 21 अंक उछलकर 21,839 पर बंद हुआ है, जोकि 21,930 का हाई बनाया. बाजार में जोश ऑटो, रियल्टी और FMCG सेक्टर से मिला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिला. फेड पॉलिसी से पहले बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. सेंसेक्स 140 अंक ऊपर 72,152 पर पहुंचा. जबकि इंट्राडे में 72,402 तक पहुंचा था.
निफ्टी भी 21 अंक उछलकर 21,839 पर बंद हुआ है, जोकि 21,930 का हाई बनाया. बाजार में जोश ऑटो, रियल्टी और FMCG सेक्टर से मिला. जबकि IT, बैंकिंग, मेटल फार्मा सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 736 अंक नीचे 72,012 पर बंद हुआ है.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार बंद
- बाजार में दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 21 अंक चढ़कर 21,839 पर बंद
- सेंसेक्स 89 अंक चढ़कर 72,101 पर बंद
- बैंक निफ्टी 73 अंक गिरकर 46,310 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Eicher Motors +4%
Maruti Suzuki +3%
Power Grid +2.2%
Nestle +1.90%
Nifty Losers
Tata Steel -2%
Tata Consumer Prod -2%
Tata Motors -1.4%
Cipla -1.30%
Maruti Suzuki Share on Record High
Brokerage Rating Target
Jefferies Buy 12,000
HSBC Buy 12,500
CLSA Outperform 12,890
Citi Buy 14,200
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- OMC, टूर और ट्रेवल , ऑटो स्टॉक्स में तेजी
- पावर, फर्टिलाइजर , कंज्युमर ड्यूरेबल में दबाव
- टाटा ग्रुप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा दबाव
- खबरों के चलते LT फूड्स, GPT हेल्थ, Time Techno में तेजी
Stock Market LIVE: HSBC on Cummins Share
- रेटिंग डबल अपग्रेड कर खरीदारी की राय
- रेटिंग 'Hold' से अपग्रेड कर खरीदारी की राय
- लक्ष्य 2600 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए किया
Stock Market LIVE: सोने-चांदी में सुस्ती
- MCX पर सोना 65,700 रुपए के करीब
- MCX पर चांदी 75,200 रुपए के नीचे
- ग्लोबल मार्केट में सोना $2,165 के नीचे
- ग्लोबल मार्केट में चांदी $25 के ऊपर
- आज ब्याज दरों पर आएगा फेड का फैसला
- इस दरों में कटौती की संभावना नहीं
Stock Market LIVE: शेयर बाजार फिसला
- सेंसेक्स 314 अंक नीचे 71,697 पर
- निफ्टी 98 अंक फिसलकर 21,719 पर
- बैंक निफ्टी 511 अंक गिरकर 45,873 पर
Stock Market LIVE: हाल ही में आई IPOs पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट
JP Morgan on Tata Technologies (CMP : 1042)
Initiate Underweight, Target 800
Citi on RR Kabel (CMP: 1422)
Initiate Buy, Target 1728
Jefferies on Syrma SGS Technology (CMP: 474)
Initiate Buy, Target 640
Jefferies on Kaynes Technology India (CMP: 2613)
Initiate Hold, Target 2900
Stock Market LIVE: UBS Upgrades Eicher Motors
- UBS ने किया Eicher Motors को किया अपग्रेड
- रेटिंग को Neutral से डबल अपग्रेड कर Buy किया
- टारगेट को 4300 से बढाकर 5000 रुपए किया
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत
- सेंसेक्स 174 अंक ऊपर 21,882 पर
- निफ्टी 57 अंक ऊपर 21,874 पर
- बैंक निफ्टी 100 अंक उछलकर 46,485 पर
Anil Singhvi Strategy Today: आज की स्ट्रैटेजी
- फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों की बड़ी तेजी का मिलेगा फायदा
- FIIs और घरेलू फंड्स के मिलेजुले आंकड़े
- निफ्टी के लिए 21600 अब बड़ा सपोर्ट
- लगातार 26 सेशन से 21600 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
- वीकली एक्सपायरी पर बैंक निफ्टी के लिए ‘Make Or Break’ दिन
- तेजी की लीडरशिप बैंक निफ्टी से ही आएगी
- निफ्टी 21600-21750 बेहद अहम सपोर्ट
- बैंक निफ्टी के लिए फरवरी अंत के low 45700-46000 बेहद अहम सपोर्ट
- रिकवरी में 22000-22200 निफ्टी का ऊपरी लेवल
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 320 अंक उछला, नैस्डैक 63 अंक चढ़ा
- क्रूड करीब 5 महीने की ऊंचाई पर $87 के पार
- डॉलर इंडेक्स लगातार पांचवें दिन चढ़ा, 103.5 के पार
- कैश में FIIs ने 1421 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- दूसरे दिन अमेरिकी बाजार में तेजी बरक़रार
- S&P 500 में रिकॉर्ड क्लोजिंग
- डाओ एक महीने की ऊंचाई पर, +320pts
- नैस्डैक में 60 अंकों की तेजी
- स्मॉलकैप 2000 में भी करीबन आधे फीसदी की तेजी
Stock Market LIVE: आज आएगी फेड पॉलिसी
- ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं
- महंगाई पर फेड के बयान पर नज़र
- 10-ईयर यील्ड 4.29% के पास
- डॉलर इंडेक्स 103.9 के पास
Stock Market LIVE: यूरोप के मैक्रो ट्रिगर्स पर नजर
- यूरोप तेजी में हुआ बंद
- आज आएगा UK का CPI और PPI Feb महीने का
- आज जापान के बाजार बंद
- जापान में कल की पॉलिसी के बाद Japanese yen में दिखी गिरावट
- Japanese yen में और कमज़ोरी की उम्मीद