Stock Market Highlights: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1245 अंक ऊपर बंद, Tata Steel 7% उछला
Stock Market: पहली बार सेंसेक्स 73,800 और निफ्टी 22,350 का लेवल पर किए. अंत में दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 1245 अंक ऊपर 73,745 पर और निफ्टी 355 अंक चढ़कर 22,338 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मार्च सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हुई. प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को इंट्राडे में नए ऑल टाइम पर पहुंचे. पहली बार सेंसेक्स 73,800 और निफ्टी 22,350 का लेवल पर किए. अंत में दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 1245 अंक ऊपर 73,745 पर और निफ्टी 355 अंक चढ़कर 22,338 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल सेक्टर में दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 195 अंक ऊपर 72,500 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- निफ्टी और सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड बनाए
- निफ्टी पहली बार 22300 के पार निकला, 22353 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स पहली बार 73800 के पार निकला, 73819 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी पहली बार 22,300 के पार और सेंसेक्स पहली बार 73,700 के पार बंद
- निफ्टी 355 अंक चढ़कर 22,338 पर बंद
- सेंसेक्स 1245 अंक चढ़कर 73,745 पर बंद
- निफ्टी बैंक 1166 अंक चढ़कर 47,286 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Tata Steel +7%
L&T +4.3%
Titan +4%
ICICI Bank +3%
Nifty Losers
Dr reddy -3.5%
Infosys -1.25%
Sun Pharma -1.15%
HCL Tech -1.13%
Stock Market LIVE: ASHOK LEY share in focus
- फरवरी में कुल बिक्री 6% घटी (YoY)
- कुल बिक्री 6% घटकर 17,464 यूनिट (YoY)
- फरवरी में घरेलू बिक्री 6% घटी (YoY)
- घरेलू बिक्री 6% घटकर 16,451 यूनिट (YoY)
Stock Market LIVE: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार
- पहली बार सेंसेक्स 73,590 और निफ्टी 22,312 पर
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेजी
- सेंसेक्स 1036 अंक ऊपर 73,536 पर
- निफ्टी 302 अंक ऊपर 22,285 पर
- बैंक निफ्टी 806 अंक चढ़कर 46,927 पर
Stock Market LIVE: M&M के स्टॉक पर नजर
- फरवरी में कुल एक्सपोर्ट 1539 यूनिट
- कुल बिक्री 24% बढ़कर 72,923 यूनिट
- कुल PV बिक्री 40% बढ़कर 42,401 यूनिट
- कुल CV बिक्री 9.5% बढ़कर 22,825 यूनिट
- कुल ट्रैक्टर बिक्री 16% घटकर 21,672 यूनिट
- घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 18% घटकर 20,121 यूनिट
Stock Market LIVE: गेल पर सिटी की राय
- PSU स्टॉक पर खरीदारी की सलाह, 200 रुपए का टारगेट
- अमेरिका के हेनरी हब की कीमतों में हुई बड़ी गिरावट
- Q3 में औसतन $2.7/mmBtu से गिरकर अब $1.5/mmBtu
- mmBtu: Metric Million British Thermal Unit
- GAIL लगभग 50% नेचुरल गैस अमेरिका से करता है इम्पोर्ट
- पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में इनपुट गैस लागत $0.5 कम होने की उम्मीद
Stock Market LIVE: Escorts Kubota auto sales data
- फरवरी में कुल ट्रैक्टर बिक्री 6481 यूनिट
- फरवरी में कुल ट्रैक्टर बिक्री 17% घटी (YoY)
- कुल ट्रैक्टर बिक्री 17% घटकर 6481 यूनिट (YoY)
- फरवरी में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 6041 यूनिट
- फरवरी में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 16.6% घटी (YoY)
- घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 16.6% घटकर 6041 यूनिट (YoY)
- फरवरी में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 22.3% घटकर 440 यूनिट
Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला
- सेंसेक्स 404 अंक ऊपर 72,904 पर
- निफ्टी 136 अंक ऊपर 22,119 पर
- बैंक निफ्टी 387 अंक उछलकर 46,508 पर
Stock Market LIVE: Vedanta in focus
- सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता की याचिका खारिज की
- तुतीकोरियन, तमिलनाडु कॉपर प्लांट दोबारा खोलने की याचिका थी
Stock Market LIVE: कल, शनिवार को LIVE ट्रेडिंग
- कल NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन
- दो चरणों में NSE, BSE का LIVE सेशन
- पहला सेशन: 9:15-10 AM तक ट्रेडिंग
- दूसरा सेशन: 11:30 AM- 12:30 PM तक ट्रेडिंग
- कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग
- सभी शेयरों में 5% की सर्किट लिमिट
- डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग
Stock Market LIVE: CHINA PMI DATA (FEB)
- फरवरी में चीन की मैन्युफैक्चरिंग PMI 50.8 से बढ़कर 50.9 (MoM)
- नॉन मैन्युफैक्चरिंग PMI 50.7 से बढ़कर 51.4 (MoM)
Stock Market LIVE: Citi on IT stocks
Citi on TCS (CMP: 4095)
Maintain Sell, Target raised to 3635 from 3515
Citi on Infosys (CMP: 1674)
Maintain Neutral, Target raised to 1735 from 1685
Citi on HCL Technologies (CMP: 1664)
Maintain Neutral, Target raised to 1615 from 1570
Citi on Tech Mahindra (CMP: 1274)
Maintain Sell, Target raised to 1165 from 1100
Citi on LTIMindtree (CMP: 5301)
Maintain Sell, Target cut to 5180 from 5300
Stock Market LIVE: OMCs ने बढ़ाए ATF के दाम
- ATF कीमतों में ~624.37/KL की बढ़ोतरी
- नई दरें आज से लागू
- कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ~25.50 की बढ़ोतरी
- क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी
- क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स में ~1600/टन की बढ़ोतरी
- क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स ~3300 से बढ़कर ~4600/टन
- डीजल पर SAED ~1.5/L से घटकर शून्य
- SAED: Special Additional Excise Duty
Stock Market LIVE: PayTM share in focus
- PPBL के साथ कई समझौतों को रद्द किया
- इंडिपेंडेंट फ्यूचर्स प्लान के चलते समझौतों को रद्द किया
- PPBL:Paytm Payments Bank Limited