Stock Market Highlights: भारी बिकवाली के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स-निफ्टी में 1% की गिरावट, TCS बना टॉप लूज़र
Stock Market LIVE: फेड पॉलिसी से पहले दुनियाभर के बाजार में हलचल है. सेंसेक्स 72,400 और निफ्टी 22000 के नीचे ट्रेड कर रहा. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT सेक्टर में देखी जा रही.
live Updates
Stock Market LIVE: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. क्लोजिंग की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज की बिकवाली में आईटी, फार्मा, बैंकिंग समेत कई सेक्टर्स का दवाब रहा. बीएसई के सेंसेक्स की बात करें तो 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ ये इंडेक्स 72,012.0 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 21817 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1244 शेयरों में खरीदारी रही और 2572 शेयरों में बिकवाली का दौर दिखा. इसके अलावा 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.
Top Gainers
- IOL Chemicals +12.3%
- Triveni Turbine +5.75%
- Rainbow Children +5%
- Jubilant Industries +5
Top Losers
- Amber Ent -6%
- Gujarat Ambuja Exports -5.6%
- Crisil -5%
- SJVN -4.3%
Nifty Gainers
- Bajaj Finance +1.4%
- Bajaj Auto +1.4%
- Kotak Bank +0.66%
- Hindalco +0.60%
Nifty losers
- BPCL -4.3%
- TCS -4.10%
- Tata Consumer Prod -3.5%
- CIPLA -3.5%
- सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा
- टीसीएस, नेस्ले टॉप लूजर
- निफ्टी में 200 से ज्यादा की गिरावट
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में
संदीप जैन ने यहां दी खरीदारी की राय
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Voltamp Trans को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/WbU1gtkUdj
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2024
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली
- सेंसेक्स 378 अंक नीचे 72,370 पर
- निफ्टी 113 अंक गिरकर 21,941 पर
- बैंक निफ्टी 81 अंक फिसलकर 46,494 पर
Bank of Japan Hikes Rates
- ब्याज दर की नई रेंज 0% से 0.1%
- यील्ड कर्व कंट्रोल को खत्म किया
- निगेटिव इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया
- 2007 के बाद पहली दरों में बढ़ोतरी किया
- निक्केई 144 अंक नीचे 39596 पर
Anil Singhvi Stock Of The Day
-
AU Small Finance Bank Futures खरीदें
-
स्टॉपलॉस - 565 रुपए
-
टारगेट - 577, 583, 590
SUN PHARMA SHARE
- ऑस्ट्रेलिया में Winlevi दवा को मंजूरी मिली
- Acne के इलाज में Winlevi दवा का इस्तेमाल
- ऑस्ट्रेलिया के TGA से मंजूरी मिली
- TGA: Therapeutic Goods Administration
Macquarie on Metal Stocks
Macquarie on Tata Steel (CMP : 150)
Maintain Outperform, Target raised to 162 from 146
Macquarie on Hindalco Industries (CMP: 531)
Maintain Outperform, Target raised to 597 from 570
Macquarie on Coal India (CMP: 422)
Maintain Outperform, Target raised to 465 from 322
Macquarie on JSPL (CMP: 808)
Maintain Outperform, Target raised to 860 from 772
Macquarie on JSW Steel (CMP: 804)
Maintain Neutral, Target raised to 844 from 841
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 75 अंक, नैस्डैक 130 अंक चढ़ा
- 1 महीने की ऊंचाई पर US 10Y बॉन्ड यील्ड
- क्रूड 4 महीने की ऊंचाई पर $87 के पास
- TCS में Tata Sons बेचेगी 2.34 करोड़ शेयर
Stock Market LIVE: हरे में बंद हुए अमेरिकी बाजार
- डाओ 75 अंक चढ़ा
- तीन दिन की गिरावट के बाद नैस्डैक में 130 अंक ऊपर
- टेक स्टॉक्स में दिखी तेजी
- Nvidia कांफ्रेंस के पहले दिन करीबन 1% ऊपर बंद
- खबरों के चलते अल्फाबेट के शेयर में 5% की तेजी,
Stock Market LIVE: फेड की बैठक से पहले ग्लोबल संकेत
- अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में उछाल
- फेड की दो दिन की बैठक आज से शुरू
- इस बार तो कोई कोई बदलाव का अनुमान नहीं
- जून में 55% जानकारों का मानना है की रेट कट हो सकता है
- लगातार छठे दिन चढ़कर एक महीने की ऊंचाई पर 4.3% के ऊपर
- डॉलर इंडेक्स 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर 103.30 के पास
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- सप्लाई घटने की आशंका में कच्चा तेल 2% ऊपर
- क्रूड साढ़े चार महीने की ऊंचाई पर 87 डॉलर के पास
- सोना और चांदी में सपाट कारोबार