Stock Market Closing: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद; Bank Nifty करीब 1000 अंक चढ़ा; बैंकिंग शेयरों ने मचाई धूम
Stock Market Closing: स्टॉक मार्केट की सपाट क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट बंद हुए हैं. लेकिन बैंक निफ्टी ने आज जोरदार तेजी दिखाई है. इंडेक्स 1000 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ है. दिन भर बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते इंडेक्स ने जबरदस्त मजबूती दिखाई.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में आज बुधवार (19 जून) को स्टॉक मार्केट की सपाट क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट बंद हुए हैं. लेकिन बैंक निफ्टी ने आज जोरदार तेजी दिखाई है. इंडेक्स 1000 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ है. दिन भर बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते इंडेक्स ने जबरदस्त मजबूती दिखाई. निफ्टी ने 23,664 और सेंसेक्स ने 77,851 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. निफ्टी बैंक ने 51,957 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ था. कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी 41 अंक गिरकर 23,516 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 36 अंक चढ़कर 77,337 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 957 अंक चढ़कर 51,398 पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. Axis Bank निफ्टी पर टॉप गेनर रहा.
Rupee Closing: रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.46/$ पर बंद
Stock Market Closing: BSE Gainers/Losers
Gainers: HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Kotak Bank, IndusInd Bank, SBI
Losers: Titan, Bharti Airtel, Maruti, LT, NTPC, Reliance
Stock Market Closing: NSE Gainers/Losers
Gainers: Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IndusInd Bank, Kotak Bank
Losers: Titan, Maruti, Bharti Airtel, Bajaj Auto, BPCL
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज नया लाइफ हाई छुआ
- निफ्टी ने 23,664 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स ने 77,851 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया
- निफ्टी बैंक ने 51,957 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 41 अंक गिरकर 23,516 पर बंद
- सेंसेक्स 36 अंक चढ़कर 77,337 पर बंद
- निफ्टी बैंक 957 अंक चढ़कर 51,398 पर बंद
Stock Market Closing Bell
स्टॉक मार्केट की सपाट क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट बंद हुए हैं. लेकिन बैंक निफ्टी ने आज जोरदार तेजी दिखाई है. इंडेक्स 1000 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ है. दिन भर बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते इंडेक्स ने जबरदस्त मजबूती दिखाई.
Stock Market LIVE: ABFRL
- सब्सिडियरी ने Universal Sportsbiz में 16% हिस्सा खरीदा
- ABDFVL ने Universal Sportsbiz में 16% हिस्सा खरीदा
- ABDFVL: Aditya Birla Digital Fashion Ventures Ltd
- 'डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड' विस्तार के लिए हिस्सा खरीदा
Stock Market LIVE: Bank Nifty @ All time high
बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर, करीब 1,000 अंकों की तेजी के साथ 51,400 के पार
Stock Market LIVE:
पाम तेल पर HUL का बड़ा फैसला. साबुन में 25% पाम तेल कम इस्तेमाल करने की कही बात. पाम तेल पर HUL के फैसले का क्या पड़ेगा असर? देखिए एशियन पाम ऑयल एलायंस के डॉ. सुरेश मोटवानी से खास बातचीत
पाम तेल पर HUL का बड़ा फैसला
साबुन में 25% पाम तेल कम इस्तेमाल करने की कही बात
पाम तेल पर HUL के फैसले का क्या पड़ेगा असर?
देखिए एशियन पाम ऑयल एलायंस के डॉ. सुरेश मोटवानी से खास बातचीत #HUL #PalmOil #AsianPalmOilAlliance #Soaps @MrituenjayZee pic.twitter.com/fUNCbx4T7L
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2024
Stock Market LIVE: Indus Tower in Focus
Bharti Airtel ने Indus Towers की ब्लॉक डील में खरीदा हिस्सा. प्रोमोटर की खरीदारी से बढ़ा भरोसा? Indus Towers में नीचे की रिस्क कितनी, कितना जाएगा ऊपर? जानिए अनिल सिंघवी से.
✴️Bharti Airtel ने Indus Towers की ब्लॉक डील में खरीदा हिस्सा...
प्रोमोटर की खरीदारी से बढ़ा भरोसा?⭕️
Indus Towers में नीचे की रिस्क कितनी, कितना जाएगा ऊपर?
जानिए @AnilSinghvi_ से... #StockMarket #BusinessNews #AnilSinghvi #IndusTowers #BhartiAirtel pic.twitter.com/VQBcffFWZ4
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2024
Stock Market LIVE: Axis Bank in Focus
- Max Life Insurance में हिस्सा बढ़ाएगी
- हिस्सा 19.02% से बढ़ाकर 19.99% करेगी
- हिस्सा खरीद के बदले ~336 Cr का भुगतान करेगा
- Max Life Insurance को ~336 Cr का भुगतान करेगा
Stock Market LIVE:
- लगातार नौ दिनों की तेजी के बाद मिड और स्माल कैप इंडेक्स में मुनाफा वसूली
- फ़र्टिलाइज़र, शुगर, बैंकिंग सेक्टर में तेजी
- सरकारी कंपनियां, रियल स्टेट सेक्टर में गिरावट
- ब्लॉक डील के बाद Indus टावर, ZF कमर्शियल, ग्लैंड फार्मा में दबाव, Sansera में तेजी
- खबरों के चलते AMI organics, Sapphire food, Craftsman auto, IXIGO में तेजी
Stock Market LIVE:
Bharti Airtel ने Indus Towers में 1% हिस्सा खरीदा. अब इसकी हिस्सेदारी 47.95% से बढ़कर 48.95% हो गई है. कंपनी ने 2.7 करोड़ शेयर खरीदे हैं.
Stock Market LIVE: BankNifty @LifeTimeHigh
बैंक निफ्टी पहली बार 51,200 के पार
Stock Market LIVE: GST मीटिंग में क्या कुछ हो सकता है?
EXCLUSIVE 📌
22 जून को GST काउंसिल की होगी बैठक
फर्टिलाइजर्स पर GST हटाने का प्रस्ताव
GST हटाने का प्रस्ताव GoM को भेजा
ब्लैंकेट Exemption से ड्यूटी इनवर्जन होगा
जानिए पूरी डिटेल्स @talktotarun से#ZBIZExclusive #Fertilisers #GST @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/hXV6KY3eXY
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2024
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: ICICI Bank, IndusInd Bank, Axis Bank, JSW Steel, Kotak Bank, Infosys
Losers: Titan, NTPC, Power Grid, LT, Bajaj Finance, Tech Mahindra