Stock Market Highlights: बाजार में बना नया ऑल टाइम हाई, निफ्टी पहली बार 22180 के पार, सेंसेक्स 281 अंक ऊपर बंद
Stock Market: निफ्टी पहली बार 22,186 का लेवल टच किया. अंत में इंडेक्स 81 अंक उछलकर 22,122 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को नया रिकॉर्ड हाई बना. निफ्टी पहली बार 22,186 का लेवल टच किया. अंत में इंडेक्स 81 अंक उछलकर 22,122 पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 281 अंकों की मजबूती के साथ 72,708 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा और FMCG सेक्टर में दर्ज की गई. जबकि IT और PSU बैंकिंग सेक्टर में गिरावट रही. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 376 अंक ऊपर 72,426 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए बाजार
- निफ्टी ने 22186 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ
- निफ्टी 81 अंक चढ़कर 22,122 पर बंद
- सेंसेक्स 281 अंक चढ़कर 72,708 पर बंद
- निफ्टी बैंक 150 अंक चढ़कर 46,535 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी के टॉप गेनर्स
इस साल 15 जनवरी से अब तक
BPCL +42.6%
ONGC +23%
Coal India +20.4%
SBI +20%
Stock Market LIVE: Coal India
- FY24 में उत्पादन लक्ष्य से कम रह सकता है
- FY24 में 78 Cr टन से कम रह सकता है उत्पादन
- FY24 उत्पादन लक्ष्य से 1 Cr टन कम रह सकता है
- कोल इंडिया के चेयरमैन का बयान
- FY24 में 78 Cr टन कोयले का है उत्पादन लक्ष्य
- 5 सब्सिडियरी कंपनियां FY24 उत्पादन लक्ष्य हासिल करेंगी
- 15% कोयला उत्पादन ई-ऑक्शन के जरिए उपलब्ध होगा
- Q4 में ई-ऑक्शन के जरिए उपलब्ध होगा 15% कोयला
- 3 क्रिटिकल मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में शामिल
- जनवरी में ई-ऑक्शन 50% प्रीमियम पर उपलब्ध
- शुक्रवार को 1 दिन के हड़ताल से ऑपरेशन पर मामूली असर
Stock Market LIVE: POWER GRID
- बोर्ड से `656 Cr के 2 प्रोजेक्ट में निवेश के लिए मंजूरी मिली
- ULDC प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के लिए ~514.6 Cr निवेश को मंजूरी
- ULDC: Unified Load Dispatch & Communication
- भिवानी के 5 GW लेह-कैथल ट्रांसमिशन कॉरिडोर पर ~141 Cr निवेश को मंजूरी
Stock Market LIVE: Jupiter Wagons share in focus
- ₹0.30/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड में लगातार पांचवे दिन तेजी
- रियल एस्टेट सेक्टर को छोड़ बाकि सभी सेक्टर में खरीदारी
- खबरों के चलते बलरामपुर चीनी, Novartis, Quess Corp, PB Fintech में तेजी
- PayTM में लगातार दूसरे दिन तेजी
- ब्लॉक डील के चलते Sula Vineyard में गिरावट
Stock Market LIVE: Nifty Intraday high
(16 Jan 2024 –Till date)
तेजी वाले शेयर
BPCL +43%
Coal India +26%
SBI +18%
ONGC +18%
Bajaj Auto +16%
Stock Market LIVE: Arvind Smartspace
- Arvind Orchards प्रोजेक्ट में 220 से ज्यादा फ्लैट्स बेचे
- 7 घंटे के अंदर 220 से ज्यादा फ्लैट्स बेचे
- बेचे गए फ्लैट्स की कीमत ~160 Cr से ज्यादा
- BSE पर शेयर 6% उछलकर 602 रुपए पर
Stock Market LIVE: PB Fintech in Focus
सब्सिडियरी Policybazaar Insurance Brokers को इन्शुरन्स के लाइसेंस को अपग्रेड करने के लिए IRDAI से मंजूरी मिली. BSE पर शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर 987.30 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
Stock Market LIVE: GIC RE
- न्यूयॉर्क में आज से GIC RE का नॉन डील रोडशो
- आज से दो दिन का रोडशो शुरू हो रहा है
- रोडशो में DIPAM सचिव, DFS सचिव रहेंगे मौजूद
- कंपनी का मैनेजमेंट FII को जानकारी देगा
- कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में FII को जानकारी देगा
Stock Market LIVE: शेयर बाजार पॉजिटिव खुला
- सेंसेक्स 66 अंक ऊपर 72,493 पर
- निफ्टी 42 अंक ऊपर 22,083 पर
Stock Market LIVE: PayTM के शेयर पर रखें नजर
- PayTM पेमेंट बैंक में बैंक में जमा, निकासी की मियाद 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च तक किया गया
- कंपनी ने नोडल अकाउंट Paytm Payments Bank से एक्सिस बैंक को शिफ्ट किया
- Paytm QR, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी
Stock Market LIVE: खरीदारी के लिए दमदार शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद
- Jana Small Finance Bank खरीदें
- SL 390 Tgt 435, 445, 460
- 2-3 साल में भाव हो सकता है डबल
- हर 10% की गिरावट पर SIP करने की सलाह
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy
अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत मिलेजुले लेकिन FIIs और घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी
- निफ्टी नया Life High बनाने को तैयार
- निफ्टी 22150 के ऊपर टिकने पर देगा नया ब्रेकआउट
- बैंक निफ्टी के लिए आज ‘Make Or Break’ दिन
- आज HDFC बैंक का एनालिस्ट डे
- आज तय होगा HDFC बैंक ने बॉटम बना दिया या अब भी कमजोरी
- आज कैश मार्केट के शेयरों में दिखेगा भरपूर एक्शन
- निफ्टी 21850-21950, बैंक निफ्टी 45500-45700 अब बेहद मजबूत सपोर्ट
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 145 अंक, नैस्डैक 130 अंक गिरा
- क्रूड में ऊपरी स्तर से दबाव, $83 के नीचे तक फिसला
- FIIs: 2 दिन बिकवाली के बाद `253 Cr की खरीदारी
- HDFC Bank का Investor Day