Stock Market Highlights: दिनभर एक्शन के बाद बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 72700 के पार बंद, निफ्टी भी 22000 के पार
Stock Market Highlights: कमजोर शुरुआत के बाद अंत में बाजार हरे निशान में बंद. सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 72,748 पर पहुंचा. निफ्टी 32 अंक ऊपर 22,055 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन दिखा. कमजोर शुरुआत के बाद अंत में बाजार हरे निशान में बंद. सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 72,748 पर पहुंचा. निफ्टी 32 अंक ऊपर 22,055 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई. जबकि IT और FMCG सेक्टर में नरमी रही. इससे पहले शुरुवार को सेंसेक्स 453 अंक नीचे 72,643 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 32 अंक चढ़कर 22,055 पर बंद
- सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 72,748 पर बंद
- बैंक निफ्टी 18 अंक गिरकर 46,575 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
Tata Steel +6%
JSW Steel +3.2%
M&M +3.2%
Tata Motors +2.9
Nifty Losers
Tata Consumer Prop -2.1%
UPL Ltd -2%
INFOSYS -1.85%
TCS -1.70%
Stock Market LIVE: फोकस में मेटल कंपनियां
- 5% अनुमान के मुकाबले इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पिछले साल से 7% बढ़ा
- चीन में रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 5.5% बढ़ी
- जनवरी- फरवरी के बीच प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट्स पिछले साल से 9% कम
- चीन के पोर्ट्स के करीब आयरन ओर की इन्वेंटरी एक साल के उचत्तम स्तर पर
- आयरन ओर की कीमतों में गिरावट से स्टील कंपनियों को फायदा
- Hebei Province में बढ़ी प्रदुषण की चिंता
- स्टील मीलों को 30 -50% एमिशन कम करना होगा
Stock Market LIVE: IEX
- 1 महीने से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करने की मंजूरी मांगी
- IGX ने PNGRB से मंजूरी मांगी
- IGX: Indian Gas Exchange
- PNGRB: Petroleum & Natural Gas Regulatory Board
Stock Market LIVE: SBI
- SC ने SBI से यूनिक नंबर की जानकारी मांगी
- इलेक्टोरल बॉन्ड के यूनिक नंबर की जानकारी मांगी
- SBI 21 मार्च तक हलफनामा दायर करे: SC
- हलफनामें में बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी का जिक्र हो: SC
- यूनिक नंबर मिलते ही वेबसाइट पर पब्लिश करे चुनाव आयोग: SC
Gold Price Today: गोल्ड का यू-टर्न
- MCX गोल्ड ₹65,300 के नीचे
- रिकॉर्ड ऊंचाई से भाव करीब ₹1100 सस्ता
- 8 मार्च को ₹66,356 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था
- ग्लोबल मार्केट में भाव $2,150 के पास
- ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड स्तर से भाव $50 नीचे
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी से सोने की कीमतों पर दबाव
- डॉलर इंडेक्स 103.5 के करीब, 1 हफ्ते में 1% मजबूत
- बुधवार से फेड की दो दिनों की बैठक
- ब्याज दरों पर फेड के फैसले पर फोकस
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में रिकवरी
- सेंसेक्स 17 अंक ऊपर 72,660 पर
- निफ्टी 14 अंक नीचे 22,008 पर
- बैंक निफ्टी 67 अंक नीचे 46,526 पर
Anil Singhvi Strategy Today
- ग्लोबल संकेत कमजोर
- FIIs और घरेलू फंड्स की भी बिकवाली के आंकड़े
- निफ्टी 21800-21950 बेहद अहम सपोर्ट
- बैंक निफ्टी के लिए फरवरी अंत के low 45700-46000 बेहद अहम सपोर्ट
- रिकवरी में 22250-22350 निफ्टी का ऊपरी लेवल
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 190 अंक, नैस्डैक 155 अंक गिरा
- क्रूड लगातार तीसरे दिन $85 के ऊपर टिका
- डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14% बढ़कर `18.95 Lk Cr
- लोकसभा चुनाव का ऐलान, 19 अप्रैल से 1 जून तक
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Morgan Stanley on Bajaj Finance (CMP: 6514)
Maintain Overweight, Target cut to 9250 from 9600
Nomura on ICICI Bank (CMP: 1080)
Maintain Buy, Target 1225
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
- अमेरिकी बाज़ारों में दूसरे दिन कमजोरी
- शुक्रवार को 200 अंक फिसला डाओ
- IT में बिकवाली के दबाव से नैस्डेक 1% टूटा
- मिडकॉप्स में हल्की खरीदारी, 0.4% ऊपर रसल 2000
- साप्ताहिक तौर पर डाओ और S&P 500 पर मामूली गिरावट
- साप्ताहिक तौर पर नैस्डेक 0.7% नीचे
- बढ़ती बॉन्ड यील्ड का दबाव
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के पार
- अनुमान से ज्यादा महंगाई से बाजार का मूड बिगड़ा
- इस हफ्ते की फेड पॉलिसी पर नज़र
- मार्च और मई में रेट कट की सम्भावना नहीं
- जून रेट कट अनुमान में भी लगातार गिरावट
- जेरोम पॉवेल की कमेंटरी अहम रहेगी
Stock Market LIVE: बाजार के लिए इस हफ्ते के ट्रिगर्स
- US फेड की पालिसी
- बैंक ऑफ़ जापान की पालिसी
- बैंक ऑफ़ इंग्लैंड की पालिसी
- NVIDIA की Developer Conference