Stock Market Highlights: बाजार में 2 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक; सेंसेक्स 65794 पर बंद, RBI के एक्शन का पड़ा असर
Stock Market : BSE सेंसेक्स 187 अंक नीचे 65,794 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 33 अंक फिसलकर 19,731 पर आ गया. बाजार पर दबाव बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से बना. निफ्टी में SBI और एक्सिस बैंक 3-3 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में 2 दिन बाद गिरावट दर्ज की गई. बाजार पर शुक्रवार को RBI के एक्शन का असर देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 187 अंक नीचे 65,794 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 33 अंक फिसलकर 19,731 पर आ गया. बाजार पर दबाव बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से बना. निफ्टी में SBI और एक्सिस बैंक 3-3 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 306 अंक ऊपर 65,982 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- RBI के रिस्क वेटेज बढ़ाने के कदम से बाजार में दबाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 33 अंक गिरकर 19,731 पर बंद
- सेंसेक्स 187 अंक गिरकर 65,794 पर बंद
- निफ्टी बैंक 577 अंक गिरकर 43,583 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
SBI Life +4%
HDFC Life +2.7%
Apollo Hosp +2.55%
L&T +2%
गिरने वाले शेयर
SBI -3.8%
Axis Bank -3.2%
ONGC -2.75%
BPCL -2.3%
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- निफ्टी 100 अंकों की रिकवरी के साथ 19750 के पास सपाट
- RBI के एक्शन से निफ्टी बैंक 500 अंक टूटकर 43650 के पास
- तगड़ी खरीदारी से रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर फार्मा इंडेक्स
- ऑटो, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार दूसरे दिन लाइफ हाई पर
- डाओ फ्यूचर्स 25 अंक मजबूत, यूरोप के बाजार मिलेजुले
Stock Market LIVE: GMR Airports
- अक्टूबर एयरपोर्ट ट्रैफिक 19% बढ़कर 98.4 Lk (YoY)
- अक्टूबर एयरपोर्ट ट्रैफिक 5% बढ़कर 98.4 Lk (MoM)
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स लाइफ हाई पर
- RBI के कदम से बैंक और NBFC में दबाव
- इंश्योरेंस, रेलवे, पावर, पेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी
- तेल और गैस, पेपर, होटल, हेल्थकेयर स्टॉक में गिरावट
Stock Market LIVE: Fitch की ताजा रिपोर्ट
- भारत में पावर की मजबूत डिमांड बनी रहेगी: फिच
- 'सरकारी योजनाओं से रिन्युएबल क्षमता बढ़ेगा'
Stock Market LIVE: शेयर बाजार गिरकर खुला
- सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 65,876 पर
- निफ्टी 10 अंक नीचे 19,755 पर
- बैंक निफ्टी 350 अंक फिसलकर 43,810 पर
Stock Market LIVE: AGS Transact
- SBI से 2500 से अधिक ATM का ऑर्डर मिला
- 7 साल के लिए ₹1100 Cr से अधिक का ऑर्डर मिला
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी
- FIIs की दमदार खरीदारी
- कच्चे तेल में तेज गिरावट से फायदा
- ग्लोबल संकेत भी मजबूत
- RBI के रिस्क वेटेज बढ़ाने से बैंक और NBFCs में होगी तेज बिकवाली
- बैंक और NBFCs में 2-3% तक की गिरावट
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- क्रूड 5% गिरकर $78 के नीचे, 4 महीने का निचला स्तर
- डाओ 45 अंक गिरा, नैस्डैक 10 अंक चढ़ा
- महंगा होगा पर्सनल लोन, RBI ने रिस्क वेटेज 25% बढ़ाया
- कैश में FIIs की 11 सितंबर के बाद दूसरी बड़ी खरीदारी
Stock Market LIVE: Crude Price Today
- ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 5% टूटकर $77 तक लुढ़का
- पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का भाव
- इस साल की ऊंचाई से 20% लुढ़का दाम
- अमेरिका में 36 लाख बैरल बढ़ा भंडार
- US में उत्पादन रिकॉर्ड 1.32 करोड़ बैरल के पास
- चीन में क्रूड की कमजोर मांग का अनुमान
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज स्टॉक्स
Morgan Stanley on Jubilant Foodworks (CMP: 527)
Maintain Equalweight, ATrget 493
CLSA on ACC (CMP: 1845)
Double Upgrade to Outperform from Buy, Target cut to 2085 from 2100
CLSA on Ambuja Cements (CMP: 420)
Upgrade to Outperform from Sell, Target raised to 435 from 395
Macquarie on Asian Paints (CMP: 3130)
Maintain Outperform, Target 3800
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
- छोटे दायरे में कारोबार के बीच US में सपाट एक्शन
- 4 दिनों की तेजी के बाद डाओ पर हल्की गिरावट
- 200 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच 50 अंक फिसला डाओ
- नैस्डेक और S&P 500 पर हल्की बढ़त
- स्मॉलकॉप्स में ज्यादा बिकवाली, रसल 2000 1.5% नीचे
- सुस्त IIP डेटा का मूड पर असर
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.4% पर
- कमजोर गाइडेंस से वालमार्ट का शेयर 8% टूटा
- नतीजों के बाद Macy’s में 5.7% का उछाल
- कमजोर गाइडेंस से चुनिंदा IT स्टॉक्स में नरमी
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चे तेल में भारी गिरावट
- 5% की कमजोरी से साथ 4 महीने के निचले स्तर पर ब्रेंट
- चीन से अक्टूबर में कमजोर रिफाइनिंग मांग का असर
- यूरोपियन कमीशन ने यूरो जोन का ग्रोथ अनुमान घटाया
- अमेरिका में बढ़ते भंडार, रिकॉर्ड उत्पादन का दबाव
- सोना $20 उछलकर 1.5 हफ्ते की ऊंचाई पर
- चांदी 1 महीने को ऊंचाई पर
- बेस मेटल्स में मुनाफावसूली