Stock Market Highlights: उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ रुपए, सेंसेक्स 57527 पर बंद
Stock Market Highlights: शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 57500 के अहम स्तरों पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सत्र के दूसरे हाफ में तेजी से गिरे. अंत में सेंसेक्स 398 अंक नीचे 57,527 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 131 अंक नीचे 16,945 पर बंद हुआ. हफ्तेभर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसमें निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपए डूब गए. क्योंकि पिछले शुक्रवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 257.52 लाख करोड़ रुपए था, जो कि इस शुक्रवार को 254.44 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
आज कहां रही ज्यादा गिरावट
यूरोप के बाजारों की कमजोर शुरुआत से भारतीय बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिली. इसमें मेटल, PSU बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे. बाजार की नरमी में बजाज ग्रुप के शेयर निफ्टी में टॉप लूजर्स रहे. बजाज फिनसर्व 4 फीसदी और बजाज फाइनेंस 3.2 फीसदी नीचे बंद हुए. जबकि सिप्ला 1 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए.
Nykaa Share in Focus: रॉयटर्स के हवाले से खबर
कंपनी के 5 एग्जीक्यूटिव ने पद से दिया इस्तीफा
चीफ कमर्शियल ऑपरेशन ऑफिसर का इस्तीफा
होलसेल बिजनेस के CEO का इस्तीफा
फैशन यूनिट के चीफ बिजनेस ऑफिसर का इस्तीफा
Vedanta Share in Focus: PTI के हवाले से खबर
ऑयल फील्ड से मुनाफे को पूरी तरह शेयर नहीं करेंगे
करीब ₹750 करोड़ के मुनाफे को सरकार से शेयर नहीं करेंगे
विंडफॉल गेन टैक्स के कारण कंपनी का फैसला
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक
मेहुल कोठारी की राय
BUY REDINGTON
SL 155
TGT 200
BUY WEST COAST PAPER
SL 480
TGT 605
Share Market LIVE: यूरोप के बाजारों की कमजोर शुरुआत
बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट के चलते यूरोप के बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. FTSE, CAC और DAX में 1.3 फीसदी तक गिरावट है. डॉयशे बैंक करीब 8% टूट चुका है.
⚡️STT बदलाव में Confusion
⚡️Finance Bill 2023 में STT 0.017% से बढ़कर 0.021% हुआ
⚡️मौजूदा STT पहले से ही 0.05% पर है
⚡️2017 में Options पर STT 0.017% से बढ़कर 0.05% हुआ था
📈STT: Securities Transaction Tax@deepdbhandari @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/cLxVvyC7mb
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
Share Market LIVE: बाजार में गिरने वाले शेयर
AMC Losers
HDFC AMC -5%
UTI AMC -4.40%
ABSL AMC -3%
NBFC Losers
AB Capital -5.60%
Manappuram Fin -2.70%
L&T Fin -2.2%
Real Estate Losers
Puravankara -8%
IB Real Estate -4.80%
DLF -2.20%
Macrotech Dev -2.20%
Breaking News: सरकार ने STT में 23.52% की बढ़ोतरी की
सरकार ने STT में 23.52% का इजाफा किया है. 1 करोड़ रुपए के टर्न ओवर पर 1700 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए किया गया है. F&O सौदे पर भी सरकार ने STT बढ़ा दिया है.
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
नीरव छेड़ा की पसंद
Buy ZYDUS LIFE Fut
SL 475
TGT 510
Sell HCL Tech Fut
SL 1085
TGT 1010
सिद्धार्थ राय मंगला की राय
Sell Zydus Life
SL- 477
TGT- 505, 510
Buy IndiaMart
SL- 4980
TGT- 5200, 5230
LIC in Focus: रॉयटर्स के हवाले से खबर
कंपनियों में एक्सपोजर पर LIC लगा सकती है सीमा
DEBT FUND को लेकर अपडेट
डेट MF में संशोधन लोकसभा से पास
1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम
अच्छे रिटर्न के लिए अनिल सिंघवी ने इन 4 Mutual Funds को चुना
🟢अच्छे रिटर्न के लिए इन 4 Mutual Funds में लगाएं पैसा‼️
अब DEBT MF में पैसा लगाए या नहीं❓💸
'वेल्थ का फॉर्मूला' जानें @AnilSinghvi_ से 'आओ Wealth बनाएं' इस खास शो में...@deepdbhandari #ZeeWealthCreation #investment #StockMarket pic.twitter.com/k67QQL6Wb2
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
Emami Board Meeting: खबरों वाले शेयर
शेयर बायबैक को बोर्ड से मिली मंजूरी
बायबैक ₹450 प्रति शेयर के भाव पर होगा
कंपनी बायबैक पर ₹186 करोड़ खर्च करेगी
डेट म्यूचुअल फंड्स में अब फायदा कम?
🔴#EditorsTake | Budget के संशोधन डेट MF पर भारी !
डेट म्यूचुअल फंड्स में अब फायदा कम?
क्या हैं डेट MF में Tax के नए नियम?✨
डेट म्यूचुअल फंड्स निवेशक जरूर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#MutualFunds #DebtMutualFund pic.twitter.com/wZMVMvdYiR
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
Accenture के नतीजों के बाद फोकस में IT स्टॉक्स
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल 12 शेयरों में मजबूती
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 12 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसमें इंफोसिस का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है.