Stock Market: बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा; सेंसेक्स 223 अंक गिरकर बंद, PSU बैंकिंग-IT शेयरों ने बनाया दबाव
Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार मजबूती के साथ खुला, लेकिन ऊपरी स्तरों से टूट गया.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार मजबूती के साथ खुला, लेकिन ऊपरी स्तरों से टूट गया. BSE सेंसेक्स 223 अंक टूटकर 62,625 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 71 अंक गिराकर 18,563 पर बंद हुआ है.
IT और PSU बैंकिंग शेयर टूटे
बाजार की बिकवाली में सरकारी बैंकिंग और IT शेयर सबसे आगे रहे. NSE पर निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1.2 फीसदी नीचे बंद हुआ. कल BSE सेंसेक्स 294 अंक टूटकर 62,848 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
IndusInd Bank +2.10%
Power Grid +1.50%
Axis Bank +1.30%
L&T +1.03%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Hero Moto -2.20%
Eicher Motors -2.10%
Tata Steel -2.10%
HDFC Life -2.10%
Stock Market LIVE: शुगर शेयरों में तेजी
शेयर तेजी
Bajaj Hind +7%
Sakthi Sugar +5%
Rana Sugar +4.40%
KCP Sugar +3.90%
Stock Market LIVE: सेंसेक्स स्टॉक्स का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स टॉप गेनर है, जबकि सन फार्मा टॉप लूजर है.
9th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/vLz4sfIjy4
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 9, 2023
✨PTC Industries, Asian Paints, KOTAK MAHINDRA और HDFC AMC समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
IKIO LIGHTING IPO आखिरी दिन कितना भरा?
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/HDRBdtdZzT
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2023
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
JP Morgan on Hero MotoCorp
Maintain Overweight
Target 3315
JP Morgan on Bajaj Auto
Maintain Overweight
Target 5380
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- DOW पर लगातार तीसरे दिन बढ़त
- कल शाम 170 अंक उछला DOW
- IT में रिबाउंड से NASDAQ पर 1% का उछाल
- दिग्गज IT में रिबाउंड, एप्पल 1.5% ऊपर
- टेस्ला के शेयर में 4.5% की तेजी
- S&P 500 0.6% उछलकर 10 महीने की नयी ऊंचाई पर
- स्मॉलकॉप्स में मुनाफावसूली के चलते रसल 2000 0.4% नीचे
- साप्ताहिक बेरोज़गारी दावे उछलकर 2.8 लाख पर
- अक्टूबर 2021 के बाद सबसे बड़ा साप्ताहिक दावों का आंकड़ा
- 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 3.7% पर
Stock Market LIVE: सोने-चांदी का हाल
- बुलियन में तेज रिकवरी, सोना $20 चढकर $1980 के पास
- चांदी $24.40 के पास, कल के निचले स्तर से करीब 2.5% मजबूत
- डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट का सपोर्ट, 103.30 के पास
- डॉलर इंडेक्स 2.5 हफ्ते के निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: कच्चे तेल की कीमतें
- बीते सत्र कच्चा तेल करीब 2% लुढ़कर $75.50 के पास बंद
- अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील पारित होने की अटकलों से गिरा तेल
- अमेरिकी सरकार ने खबर को गलत और भ्रामक करार दिया
- ईरान का प्रतिबंधित तेल बाजार में लौटने की उम्मीद में तेल कल $3 लुढ़का
- खबरों के खंडन के बार निचले स्तरों से रिकवरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें