Stock Market Highlights: ताबड़तोड़ खरीदारी से बाजार में लौटी चमक, सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 19200 के पार बंद
Stock Market: BSE सेंसेक्स 282 अंक ऊपर 64,363 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 92 अंक उछलकर 19,225 पर पहुंच गया है. बाजार की मजबूती को बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और कंज्युमर ड्यूरेबल सेक्टर से सपोर्ट मिला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार (3 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन खरीदारी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 282 अंक ऊपर 64,363 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 92 अंक उछलकर 19,225 पर पहुंच गया है. बाजार की मजबूती को बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और कंज्युमर ड्यूरेबल सेक्टर से सपोर्ट मिला. इससे पहले BSE सेंसेक्स गुरुवार को 489 अंक चढ़कर 64,080 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी
- निफ्टी 97 अंक चढ़कर 19230 पर बंद
- सेंसेक्स 282 अंक चढ़कर 64,363 पर बंद
- निफ्टी बैंक 301 अंक चढ़कर 43,318 पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Apollo Hosp +5.30%
Adani Port +3%
Eicher Motors +3%
LTMindtree +2.40%
Nifty Losers
Bajaj Finserv -2.2%
Dr Reddy -1.40%
SBI Life -1%
IndusInd Bank -0.90%
Stock Market LIVE: UCO BANK Q2 Results
- मुनाफा `505 Cr से घटकर `402 Cr (YoY)
- NII `1770 Cr से बढ़कर ~1917 Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA 1.18% से घटकर 1.11% (QoQ)
- नेट NPA 0.86% से बढ़कर 1.24% (QoQ)
- प्रोविजन `856 Cr से घटकर `342 Cr (QoQ)
- प्रोविजन `406 Cr से घटकर `342 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: कैसे रहेंगे HPCL के नतीजे?
HPCL FY24 Q2 Est (Stand ) QoQ
- REV 134145 cr VS 111961 Cr UP 19.8%
- EBITDA 5841 Cr VS 9655 Cr DOWN -40%
- MARGIN 4.35% % VS 8.6%
- PAT 3241 Cr VS 6204 Cr DOWN -48%
Stock Market LIVE: Crude Price Updates
- कच्चे तेल में मजबूती
- गुरुवार को भाव 3% उछला
- ब्रेंट $87 के ऊपर, WTI क्रूड $83 के करीब
- घरेलू बाजार में भाव 6900 रुपए के ऊपर
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का सपोर्ट
- US फेड, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने दरों में बढ़ोतरी नहीं की
Stock Market LIVE: मोतीलाल ओसवाल के पंसदीदा 5 शेयर
- Tata Motors: Target - 750
- Godrej Properties: Target - 2015
- Kaynes: Target - 3100
- Hero motocop: Target - 3630
- Paytm: Target - 1160
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत
- सेंसेक्स 376 अंक ऊपर 64,448 पर
- निफ्टी 117 अंक चढ़कर 19,251 पर
- बैंक निफ्टी 251 अंक उछलकर 43,268 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और क्रूड में शॉर्ट टर्म टॉप बनने के संकेत
- दिवाली की ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें
- FIIs की शॉर्ट कवरिंग भी आने के आसार
- बैंकिंग शेयरों में भी लौटेगी मजबूती
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ेगी
- बड़े गैप से खुलने पर हल्की गिरावट आए तो पहले सपोर्ट लेवल पर ही खरीदें
- निफ्टी 18975-19075 और बैंक निफ्टी 42600-42800 पर मजबूत सपोर्ट
- रिकवरी में निफ्टी 19250-19350 और बैंक निफ्टी 43725-43875 तक जाने की संभावना
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 564 अंक, नैस्डैक 232 अंक उछला
- 10Y US बॉन्ड यील्ड 4.7% के नीचे, डॉलर भी फिसला
- मुनाफे में टाटा मोटर्स, JLR का मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया
- निफ्टी में टाइटन के साथ F&O की 7 कंपनियों के नतीजे
Stock Market LIVE: Brokerage on Dabur India Share
CLSA on Dabur India (CMP: 530)
Maintain Outperform, Target 609
Morgan Stanley on Dabur India (CMP: 530)
Maintain Overweight, Target 600
JP Morgan on Dabur India (CMP: 530)
Maintain Overweight, Target 635
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
- US में चौथे दिन दमदार एक्शन
- 565 अंक उछलकर डाओ दिन की ऊंचाई पर बंद
- 4 महीनों में डाओ के लिए सबसे अच्छा दिन
- 1.9% उछाल के साथ S&P 500 के लिए 6 महीनों में सबसे अच्छा दिन
- नैस्डेक 1.8% उछला, जुलाई के बाद सबसे अच्छा दिन
- सभी सेक्टर्स में खरीदारी
- रसल 2000 2.3% उछला
- गिरती बॉन्ड यील्ड का भी बाजार को सहारा
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.65% पर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी अपडेट
- डॉलर इंडेक्स फिसलकर 106 के नीचे
- कच्चे तेल की 3 दिनों की गिरावट पर ब्रेक
- 2% उछलकर ब्रेंट क्रूड $87 के पास
- सोने में सुस्त ट्रेड
- अधिकतर मेटल में लौटी चमक
- कॉफी, शक्कर, सोयाबीन मजबूत