Stock Market Highlights: बाजार में 2 दिन के तेजी से निवेशकों को ₹5.5 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 64100 के पार बंद
Stock Market: एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों को 2 दिन की तेजी में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 311.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 26 अक्टूबर को 306.04 लाख करोड़ रुपए था.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 330 अंकों की उछाल के साथ 64,112 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 93 अंक चढ़कर 19,140 पर पहुंच गया है.
इन सेक्टर से मिला सपोर्ट
बाजार की मजबूती में बैंकिंग, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों से सपोर्ट मिला. जबकि FMCG और ऑटो सेक्टर ने निराश किया. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में 6 दिन बाद खरीदारी देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 634 अंक नीचे 63,782 पर बंद हुआ था.
निवेशकों तगड़ा मुनाफा!
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक निवेशकों को 2 दिन की तेजी में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 311.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 26 अक्टूबर को 306.04 लाख करोड़ रुपए था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार पॉजिटिव बंद
- निफ्टी 93 अंक चढ़कर 19,140 पर बंद
- सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर 64112 पर बंद
- निफ्टी बैंक 257 अंक चढ़कर 43,039 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
BPCL +4%
Ultratech +2.30%
Reliance Ind +2.30%
ONGC +2.3%
Nifty Losers
UPL Ltd -3.20%
TATA Motors -2%
Maruti Suzuki -1.50%
Axis Bank -1.30%
Stock Market LIVE: India Cement Q2 Results Preview
- Revenue 1241.4cr vs 1255cr down 1.1%
- EBITDA Profit 28cr vs Loss 91cr
- Loss 58.7cr vs Loss 138cr
- वॉल्यूम ग्रोथ YoY 6% होने का अनुमान
- ब्लेंडेड रीयलाइजेशन 6% YoY गिरने का अनुमान
- दक्षिण में कमजोर प्राइसिंग के चलते रीयलाइजेशन में गिरावट
- वेरिएबल कॉस्ट प्रति टन YoY 21% गिरने के चलते मार्जिन में सुधर और घाटे में कमी
Stock Market LIVE: Craftsman Automation
- कंसो मुनाफा ~62.4 Cr से बढ़कर ~94.5 Cr (YoY)
- कंसो आय ~776 Cr से बढ़कर ~1179 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ~172 Cr से बढ़कर ~238 Cr
- मार्जिन 22.2% से घटकर 20.2%
- BSE पर शेयर 4% की मजबूती के साथ 4851.80 रुपए पर
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड, स्मॉल कैप इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- टेलीकॉम, रियल एस्टेट, तेल और गैस स्टॉक्स में तेजी
- होटल, NBFC सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव
- नतीजों के बाद MGL, CDSL, पीरामल फार्मा में तेजी
- नतीजों के बाद M&M Fin, AU Small Fin, SBI कार्ड्स में तेज गिरावट
Stock Market LIVE: कैसे रहेंगे L&T के नतीजे?
L&T FY24 Q2 Est (Conso) YoY Preview
- REVENUE 51074 cr VS 42762.61 Cr UP 19.4%
- EBITDA 5500 Cr VS 4899 Cr UP 12%
- MARGIN 11% VS 11.5% %
- PAT 3108 Cr VS 2229 Cr UP 39%
Stock Market LIVE: Brokerage on Maruti Suzuki Share
Morgan Stanley on Maruti Suzuki India (CMP: 10561)
Maintain Overweight, Target raised to 12304 from 11963
JP Morgan on Maruti Suzuki India (CMP: 10561)
Maintain Neutral, Target raised to 10255 from 9200
Citi on Maruti Suzuki India (CMP: 10561)
Maintain Buy, Target raised to 14500 from 13600
Jefferies on Maruti Suzuki India (CMP: 10561)
Maintain Buy, Target raised to 12300 from 12000
Goldman Sachs on Maruti Suzuki India (CMP: 10561)
Maintain Neutral, Target raised to 11100 from 10700
Nomura on Maruti Suzuki India (CMP: 10561)
Maintain Neutral, Target 11715
Stock Market LIVE: बाजार सपाट शुरुआत के बाद टूटा
- सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर 63,700 के पास
- निफ्टी 30 अंक फिसलकर 19,000 के पास
- बैंक निफ्टी 160 अंक नीचे 42,619 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ईजरायल-हमास के बीच तनाव बढ़ने से चिंता
- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन अभी 12% पर
- बड़े गैप से नीचे खुले तो जरूर खरीदें
- शुक्रवार की रिकवरी के बावजूद बाजार अभी भी हल्के
- जब तक गुरुवार के निचले स्तर ना टूटे, तब तक चिंता नहीं
- रिलायंस के अच्छे नतीजे
- फार्मा रहेगा मजबूत लेकिन बैंक और NBFCs से निराशा
- निफ्टी 18825-18925 और बैंक निफ्टी 42125-42275 पर मजबूत सपोर्ट
- रिकवरी में निफ्टी 19125-19275 और बैंक निफ्टी 43150-43375 तक जाने की संभावना
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का
- रिलांयस समेत वीकेंड पर आए नतीजों का एक्शन
- आज निफ्टी में 1 और F&O के 5 नतीजों पर फोकस
- आज से खुलेगा Cello World का IPO
Stock Market LIVE: Cello World IPO
- आज से 1 नवंबर तक खुला रहेगा IPO
- प्राइस बैंड : 617-648 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 23 शेयर
- इशू साइज :1900 करोड़ रुपए (OFS: 1900 Cr, Fresh Issue: NA)
- कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 567 Cr जुटाए
Stock Market LIVE: Brokerage on RIL Share
Morgan Stanley on Reliance Industries (CMP: 2266)
Maintain Overweight, Target 2821
JP Morgan on Reliance Industries (CMP: 2266)
Maintain Overweight, Target cut to 2810 from 3040
Jefferies on Reliance Industries (CMP: 2266)
Maintain Buy, Target raised to 3000 from 2975
Stock Market LIVE: US बाजार पिछले हफ्ते
इंडेक्स गिरावट
डाओ -2%
S&P 500 -2.4%
नैस्डेक -2.4%
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- शुक्रवार को US में मिला जुला कारोबार
- डाओ 365 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद
- IT स्टॉक्स में सुधार से नैस्डेक 0.4% उछला
- S&P 500 0.5% फिसला
- S&P 500 ऊंचाई से 10% नीचे, करेक्शन जोन में आया
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- शुक्रवार को 3% उछलने के बाद तेल में हल्की नरमी
- साप्ताहिक आधार पर ब्रेंट 2%, WTI 3.5% नीचे
- गाजा पर इजरायल के जमीनी और हवाई हमले और तेज
- सोना $2000 के पार, 5.5 महीने की ऊंचाई पर
- लगातार 3 साप्ताहिक बढ़त दर्ज
- बेस मेटल्स में रिकवरी, सभी मेटल्स में वीकली बढ़त दर्ज
- कॉपर, एल्युमिनियम 3 हफ्ते की ऊंचाई पर