Stock Market Today: शेयर बाजार में निवेशकों के ₹3.5 लाख करोड़ डूबे; सेंसेक्स 676 अंक टूटा, ये रही वजह
Stock Market: मार्केट में तेज गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपए घट गया है.
live Updates
Stock Market Today: शेयर बाजार में बुधवार को भारी बिकवाली दर्ज की गई. इंट्राडे में BSE Sensex करीब 1000 अंकों तक टूटा. अंत में इंडेक्स 676 अंक नीचे 65,782 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 207 अंक फिसलकर 19,526 पर बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली रही. इसमें ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर्स के शेयर सबसे आगे रहे.
बाजार में गिरावट से भारी नुकसान
मार्केट में तेज गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपए घट गया है. यह 303.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि कल 306.80 लाख करोड़ रुपए था. इससे पहले BSE Sensex 68 अंक नीचे 66,459 पर बंद हुआ था.
बाजार में भारी गिरावट की वजह
- FITCH ने अमेरिका पर रेटिंग घटाई
- अमेरिकी, यूरोपिय समेत एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
- डॉलर के मुकाबले रुपए में तेज गिरावट
- हैवीवेट स्टॉक्स में तेज बिकवाली
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Losers
शेयर गिरावट
Hero Moto -3.50%
Tata Steel -3.33%
Tata Motors -3.15%
Bajaj Finserv -3%
Nifty Gainers
शेयर तेजी
Divi's Lab +1.40%
Nestle +1.20%
HUL +0.85%
Asian Paints +0.70%
Stock Market LIVE: Sapphire Foods Q1 Results
- कंसो मुनाफा `38.3 Cr से घटकर ~25 Cr (YoY)
- कंसो आय `546 Cr से बढ़कर ~654 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `110.3 Cr से बढ़कर `121.3 Cr
- मार्जिन 20.2% से घटकर 18.5% (YoY)
Stock Market LIVE: Firstsource Q1 Results
- कंसो मुनाफा `141 Cr से घटकर `126 Cr (QoQ)
- कंसो आय `1558 Cr से घटकर `1530 Cr (QoQ)
- EBIT `180.5 Cr से घटकर `179 Cr (QoQ)
- मार्जिन 11.6% से बढ़कर 11.7% (QoQ)
Stock Market LIVE: Hero Motocorp
- हार्ले-डेविडसन X440 की नई कीमत का ऐलान
- हार्ले-डेविडसन X440 की नई कीमत ~ 2.39 Lk से शुरू
- 3 अगस्त के बाद बुकिंग पर देना होगा ~2.39 Lk
- हार्ले-डेविडसन X440 की कीमत में ~10,500 की बढ़ोतरी
Stock Market LIVE: Ambuja Cem Q1 Results
- मुनाफा `1048 Cr से घटकर `645 Cr (YoY)
- आय `3998 Cr से बढ़कर `4730 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `685 Cr से बढ़कर `949 Cr
- मार्जिन 17.1% से बढ़कर 20.1% (YoY)
- अन्य आय `631 Cr से घटकर `189 Cr
Stock of The Day ⚡️ @AnilSinghvi_ ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday
📺Zee Business LIVE- https://t.co/S3GToN7rjz pic.twitter.com/W3foEcuXXz
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
Stock Market LIVE: BSE Sensex में शामिल शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. मारुति का शेयर टॉप गेनर है. जबकि टाटा स्टील का शेयर टॉप लूजर है.
2nd August Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty
📺Zee Business LIVE- https://t.co/RDSLR8s12P pic.twitter.com/wfFQ1pIp0i
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 2, 2023
⚡️आज Titan, Godrej Properties और Ashiana Housing समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@Nupurkunia @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/FSOdrlYWXr
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
Stock Market LIVE: Brokerage top picks
Jefferies on Aptus Value Housing Finance India
CMP: 268
Maintain Buy
Target 330
HSBC on PVR INOX
CMP: 1565
Maintain Buy
Target cut to 1920 from 1960
Stock Market LIVE: FITCH ने US सॉवरेन डेट की रेटिंग घटाई
- FITCH ने US सॉवरेन डेट की रेटिंग 'AAA' से घटाकर 'AA+' की
- कर्ज और वित्तीय स्थिति को देखते हुए रेटिंग घटाई: FITCH
- पिछले 20 सालों से गवर्नेंस में लगातार गिरावट से रेटिंग घटाई
- ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन का बयान
- पुराने आंकड़ों पर आधारित है रेटिंग
- 2018-2020 के आंकड़ों पर आधारित है रेटिंग
Stock Market LIVE: आज आएंगे Q1 नतीजे
- Titan
- Aditya Birla Capital
- Godrej Properties
- Gujarat Gas
- HPCL
- InterGlobe Aviation
- Metropolis Healthcare
- Ambuja Cements
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट का हाल
- नतीजों के एक्शन की बीच US की मिली जुली चाल
- DOW पर लगातार तीसरे दिन बढ़त, 70 अंक की हल्की खरीदारी
- Nasdaq और रसल 2000 पर 0.4% की गिरावट
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4% के पार
- कंज्युमर शेयर्स पर बिकवाली का दबाव
- नतीजों के बाद फाइजर 1.2% फिसला
- कमजोर गाइडेंस से उबर पर 5.7% की गिरावट
- कमजोर डेटा से यूरोप में 0.5-1.25% तक की गिरावट
- यूरोप की मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी 3 साल के निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- बीते सत्र अधिकतर कमोडिटीज लाल निशान में बंद
- डॉलर इंडेक्स में मजबूती से कमोडिटीज की तेजी पर ब्रेक
- दिन के ऊपरी स्तर से सोना $20 लुढ़कर बंद
- कच्चे तेल में हरे निशान पर कारोबार, ब्रेंट $85 के पार
- इस हफ्ते OPEC+ की बैठक पर नजर
- बेस मेटल्स की चमक फीकी