Stock Market: शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली; सेंसेक्स 610 अंक नीचे बंद, IT-FMCG स्टॉक्स ने बिगाड़ा मूड
Stock Market : मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार की शुरुआत पॉजिटिव हुई, लेकिन IT और FMCG सेक्टर में तेज बिकवाली से प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में गुरुवार (28 सितंबर) को जोरदार एक्शन दिखा. मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार की शुरुआत पॉजिटिव हुई, लेकिन IT और FMCG सेक्टर में तेज बिकवाली से प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 65,508 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 66,406 तक पहुंचा था. इसी तरह निफ्टी 19,766 के इंट्राडे हाई से फिसलकर 19,523 पर बंद हुआ.
टेक महिंद्रा 4% टूटा
बाजार की गिरावट में सबसे आगे IT और FMCG सेक्टर रहे. निफ्टी में टेक महिंद्रा का शेयर सवा 4 फीसदी टूटा. जबकि L&T का शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 173 अंकों की मजबूती के साथ 66,118 पर बंद हुआ था.
बाजार में गिरावट की बड़ी वजह
- US बॉन्ड यील्ड में उछाल
- डॉलर इंडेक्स की तेजी
- कच्चे तेल में तेजी जारी
- ग्लोबल मार्केट में नरमी
- घरेलू हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली
Stock Market: शेयर बाजार गिरकर बंद
- सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 65,508 पर बंद
- निफ्टी 193 अंक गिरकर 19,524 पर बंद
- निफ्टी बैंक 287 अंक गिरकर 44,301 पर बंद
- रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 83.19/$ पर बंद
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Losers
Tech Mahindra -5%
Asian Paints -4.23%
LTmindtree -3.40%
Divi's Lab -3%
Nifty Gainers
L&T +1.40%
Axis Bank +0.60%
Bharti Airtel -0.43%
Power Grid -0.28%
Stock Market LIVE: Asian Paints
- को-फाउंडर एंड नॉन-एग्जीक्युटिव डायरेक्टर अश्विन दानी का निधन
- BSE पर एशियन पेंट्स का शेयर करीब 4% टूटा
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आखिरी घंटे की स्ट्रैटेजी
- निफ्टी 19500 के नीचे बंद ना हो, ये बहुत जरूरी
- बैंक निफ्टी में 44500 कंसोलिडेशन के लिए अहम
- निफ्टी में 19500-19600 के बीच एक्सपायरी संभव
- बैंक निफ्टी में 44200-44300 के पास सपोर्ट
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- दिन के निचले स्तर पर मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स
- ऑफशोर ड्रिलिंग, सरकारी बैंक, फुटवियर में खरीदारी
- FMCG, निजी बैंक, ऑटो, IT, सीमेंट, इंश्योरेंस स्टॉक में गिरावट
- 3 अक्टूबर से नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होने की खबर से MCX में तेजी
- यात्रा ऑनलाइन की 10 परसेंट के डिस्काउंट पर कमजोर लिस्टिंग
Stock Market LIVE: Quick Heal
- 1.6% इक्विटी का सौदा
- 8 Lk शेयरों के कई सौदे
Stock Market LIVE: पहली तिमाही में CAD घटी
- Q1 में करेंट अकाउंट डेफिसिट $920 Cr
- CAD: Current Account Deficit
- Q1 में CAD $1790 Cr से घटकर $920 Cr (YoY)
- Q1 में करेंट अकाउंट डेफिसिट GDP का 1.1% रहा
- Q1 में नेट पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट इनफ्लो $1570 Cr)
- Q1 में नेट FDI इनफ्लो $1340 Cr से घटकर $510 Cr (YoY)
- पिछले तिमाही में GDP का 0.2% था CAD
- पिछले साल Q1 में GDP का 2.1% था CAD
Stock Market LIVE: IT सेक्टर में तेज बिकवाली
Stock Market LIVE: Gensol Engineering
- EV कार्गो व्हीकल के लिए मिला ऑर्डर
- 500 से ज्यादा EV कार्गो व्हीकल के लिए ऑर्डर
- सब्सिडियरी Gensol EV lease को मिला ऑर्डर
- 20 से ज्यादा EV कार्गो शुरुआत में लीज किए जा चुके हैं
- BSE पर शेयर 4.4% की तेजी के साथ 2078.65 रुपए पर पहुंचा
Stock Market LIVE: LIC
- सूत्रों के हवाले से खबर
- LIC को बिहार GST से मिले नोटिस पर चर्चा संभव
- GST काउंसिल की बैठक में चर्चा हो सकती है
- काउंसिल में ऐसे मामलों में सफाई आ सकती है
- दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों को मिल रहे नोटिस पर चर्चा
- LIC का शेयर हल्की मजबूती के साथ BSE पर 648.80 रुपए के भाव पर पहुंचा
Stock Market LIVE: ICICI Lombard General पर ब्रोकरेज
CLSA on ICICI Lombard General Insurance (CMP: 1304)
Maintain Buy. Target 1550
Stock Market LIVE: Yatra Online IPO Listing
- BSE पर 8.5% डिस्काउंट पर लिस्ट
- BSE पर ₹130 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹142
- NSE पर 10.2% डिस्काउंट पर लिस्ट
- NSE पर ₹127.50 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹142
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत
- सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 66,189 पर पहुंचा
- निफ्टी भी 20 अंकों की उछाल के साथ 19,736 पर
- बैंक निफ्टी में 84 अंकों की तेजी, 44,670 के पार
Stock Market LIVE: Dollar vs Rupee
- रुपया 1 पैसे कमजोर खुला
- रुपया 83.22 के मुकाबले 83.23/डॉलर पर खुला
Stock Market LIVE: Telecom Stocks in focus
- जुलाई में कुल 26.7 लाख ग्राहक जोड़े: TRAI
- RJio ने जुलाई में 39.1 लाख ग्राहक जोड़े Vs 22.7 Lakh (MoM)
- भारती एयरटेल ने जुलाई में 15.2 लाख ग्राहक जोड़े Vs 14.1 (MoM)
- Voda-Idea ने जुलाई में 13.2 लाख ग्राहक गंवाए Vs –12.9 Lakh (MoM)