Stock Market: शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 66118 पर बंद, फार्मा-FMCG सेक्टर में खरीदारी
Stock Market: BSE सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 66,118 पर बंद हुए. निफ्टी भी 51 अंक चढ़कर 19,716 पर पहुंच गया. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स 65,549 का निचला स्तर भी छुआ. बाजार की शानदार रिकवरी में फार्मा और FMCG सेक्टर का अहम योगदान रहा.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 66,118 पर बंद हुए. निफ्टी भी 51 अंक चढ़कर 19,716 पर पहुंच गया. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स 65,549 का निचला स्तर भी छुआ. बाजार की शानदार रिकवरी में फार्मा और FMCG सेक्टर का अहम योगदान रहा. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 78 अंक नीचे 65,945 पर बंद हुआ था.
Stock Market: बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी
- निफ्टी 51 अंक चढ़कर 19,716 पर बंद
- सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66,118 पर बंद
- निफ्टी बैंक 35 अंक गिरकर 44,588 पर बंद
Stock Market: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
L&T +2%
ITC +1.80%
Coal India +1.55%
CIPLA +1.40%
Nifty Losers
Titan -1.38%
Grasim -1.31%
Hero Moto -0.90%
SBI -0.74%
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
बाजार में आखिरी घंटे की स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 19700 Make Or Break लेवल
19700 के ऊपर टिके रहने पर 19735, 19750 और 19775 तक की तेजी संभव
बैंक निफ्टी के लिए 44500-44800 की रेंज
44400-44525 के पास खरीदारी, 44675-44750 की रेंज में मुनाफावसूली करें
Stock Market LIVE: LIC/NMDC
- LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाई
- LIC की हिस्सेदारी 9.62% से घटकर 7.61% हुई
- 20 जून से 26 सितंबर के दौरान हिस्सेदारी घटाई
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
Pharma Gainers
Ambalal Sarabhai + 5%
Granules India +4%
Ajanta Pharma + 3.30%
Jewellery Gainers
Senco Gold +13.50%
Kalyan Jewellers +3.60%
TBZ +1.30%
Telecom Gainers
ITI Ltd +5.60%
Birla Cable +4.30%
Tejas Network +2.10%
IT Gainers
Newgen Software +5.15%
Nucleus Software +4.62%
Sonata Software +2%
Stock Market LIVE: Glenmark Pharma
- Cosmo के साथ करार का ऐलान
- डिस्ट्रीब्यूशन, लाइसेंस एग्रीमेंट के लिए करार
- Winlevi दवा के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए करार
- यूरोप, दक्षिण अफ्रीका में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए करार
- स्किन से जुड़ी बीमारी के इलाज में दवा का इस्तेमाल
- 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए दवा
- BSE पर शेयर 1.5 फीसदी ऊपर 775.20 रुपए पर पहुंचा
Stock Market LIVE: Apollo Tyres
- अपोलो टायर्स को SAT से राहत मिली
- SAT ने SEBI के आदेश को रद्द किया
- SEBI को जमा रकम लौटाने का आदेश दिया
- कंपनी की तरफ से जमा की गई थी रकम
- 2003 के बायबैक में बायबैक नियमों के उल्लंघन का सेबी का आरोप था
- BSE पर शेयर सवा फीसदी ऊपर 375.50 रुपए पर पहुंचा
Stock Market LIVE: Centrum की रिपोर्ट
Aavas Financiers
Buy, Target Rs 2070
Aptus Value
Buy, Target Rs 380
Home First
Buy, Target Rs 1130
Stock Market LIVE: बाजार में नई लिस्टिंग
Sai Silks (Kalamandir)
- BSE पर 3.65% प्रीमियम के साथ लिस्ट
- BSE पर 230.1 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 222 रुपए
- NSE पर 4% प्रीमियम के साथ लिस्ट
- NSE पर 231 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 222 रुपए
Signature Global (India)
- BSE पर 15.6% प्रीमियम के साथ लिस्ट
- BSE पर 445 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 385 रुपए
- NSE पर 15.3% प्रीमियम के साथ लिस्ट
- NSE पर 444 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 385 रुपए
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
- सेंसेक्स 157 अंक गिरकर 65,787.67 पर कारोबार कर रहा
- निफ्टी 44 अंक फिसलकर 19,620.50 पर आ गया है
- निफ्टी बैंक 150 अंकों की गिरावट के साथ 44,474 पर ट्रेड कर रहा
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी
- FIIs की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स की कमजोरी से रहेगा दबाव
- कल एक्सपायरी तक बड़ी रिकवरी की संभावना कम
- निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों अहम सपोर्ट लेवल के करीब
- निफ्टी में 19450-19550, बैंक निफ्टी में 43800-44000 बेहद मजबूत सपोर्ट
- निफ्टी 19800, बैंक निफ्टी 45000 के ऊपर बंद होने पर ही मिलेगा रिकवरी का पहला संकेत
Stock Market LIVE: फिर महंगा होगा सीमेंट
- 1 अक्टूबर से दक्षिण और उत्तर भारत में बढ़ेंगे भाव
- साउथ में 30-40 रुपए प्रति बोरी महंगा होगा सीमेंट
- सितंबर की शुरुआत में 10-35 रुपए प्रति बोरी बढ़े थे भाव
Stock Market LIVE: Prataap Snacks Ltd
- बंगलुरु के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में GST विभाग ने सर्च किया
- 25 सितंबर को GST की तरफ से सर्च एंड सीजर कार्यवाई की गई
- कंपनी ने कार्यवाई के दौरान पूरा सहयोग दिया
Stock Market LIVE: VEDANTA
- मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज का CFR डाउनग्रेड कर CAA2 किया, आउटलुक निगेटिव रखा
- अगले कुछ महीनों में डेट रिस्ट्रक्चरिंग के बढ़ते जोखिमों के चलते हुए लिया फैसला
- जारी किए गए सीनियर अनसेक्योर्ड बॉन्ड की रेटिंग को भी CAA2 से घटाकर CAA3 किया
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स पर ब्रोकरेज
Morgan Stanley on Tech Mahindra (CMP: 1282)
Downgrade to Underweight from Equalweight, Target raised to 1210 from 1060
Morgan Stanley on TCS (CMP: 3586)
Maintain Equalweight, Target raised to 3730 from 3305
Morgan Stanley on HCL Technologies (CMP: 1261)
Maintain Overweight, Target raised to 1450 from 1200
Morgan Stanley on Infosys (CMP: 1461)
Maintain Overweight, Target raised to 1640 from 1440
Morgan Stanley on Wipro (CMP: 413)
Maintain Underweight, Target raised to 390 from 352
Morgan Stanley on Cyient (CMP : 1670)
Upgrade to Overweight from Equalweight, Target raised to 2000 from 1550