Stock Market: 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक; सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटा, मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को ऊपरी स्तरों से भारी दबाव देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 208 अंक टूटकर 61,773 पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 62,15 का हाई बनाया था.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार को ऊपरी स्तरों से भारी दबाव देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 208 अंक टूटकर 61,773 पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 62,15 का हाई बनाया था. इसी तरह निफ्टी भी 62 अंक फिसलकर 18285 पर बंद हुआ. बाजार पर मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स ने दबाव बनाया.
मेटल-बैंकिंग स्टॉक्स टूटे
NSE पर निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब सवा फीसदी टूटकर बंद हुआ. इससे पहले लगातार 2 दिनों से सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही थी. इसी तरह बैंकिंग इंडेक्स भी करीब आधे फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
निफ्टी में टाटा मोटर्स, HDFC Bank, ICICI Bank के शेयर टॉप लूजर रहे. जबकि सन फार्मा, डॉ रेड्डीज के शेयर मजबूती के साथ टॉप गेनर रहे. कल BSE सेंसेक्स 18 अंक ऊपर 61,981 पर और निफ्टी भी 19 अंक चढ़कर 18,333 पर बंद हुए थे.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Sun Pharma +2.30%
Dr Reddy +1.30%
Hero Moto +1.20%
ITC +1.05%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Adani Ent -6.50%
Adani Ports -2.20%
Tata Motors -1.70%
ICICI Bank -1.50%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Tata Coffee
Positional Term- Redington
Long Term- KSB Ltd@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/MwqHuvaEUk
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2023
Stock Market LIVE: फोकस में नतीजों वाला शेयर
Antony Waste
- कंसो मुनाफा `20 Cr से घटकर `9.5 Cr (YoY)
- कंसो आय `188 Cr से बढ़कर `203 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `41.5 Cr से घटकर `32.4 Cr
- मार्जिन 22.05% से घटकर 15.96% (YoY)
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
ग्लोबल से सपोर्ट नहीं, हमारी बढ़ने की रफ्तार होगी धीमी?
बढ़ने की रफ्तार धीमी हो, तो क्या बनाएं स्ट्रैटेजी?
IT, मेटल और फार्मा- कब तक करेंगे Underperform?
कहां पर करें मुनाफावसूली, किस लेवल के नीचे कमजोरी?
मिड-स्मॉलकैप में तेजी का बरकरार?
जानिए @AnilSinghvi_ से pic.twitter.com/fMsWncZ9Nk
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2023
24th May Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/7ZnzJas3Kc
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 24, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 230 अंक गिरा, नैस्डैक 160 अंक फिसला
- अशोक लेलैंड समेत कल आए नतीजों का एक्शन
- निफ्टी में आज हिंडाल्को, F&O में 3 नतीजे
✨Hindalco Industries, Kolte Patil Developers और SPICEJET समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @deepdbhandari #StockMarket
Watch Zee Business LIVE- https://t.co/mJxAKlty4A pic.twitter.com/S91ZhntjnM
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2023
#TradingCalls : कमोडिटी बाजार की रणनीति समझिए पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन से... #CommodityTrading #GOLD #CrudeOil #Silver @ManojKjain1975
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/5lZ2Z6o8Qu pic.twitter.com/GdtQHtYlHy
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2023
Stock Market LIVE: फोकस में नतीजों वाले शेयर
Sun Pharma
- टैरो फार्मा: मुनाफा 5% घटकर $69 Lk (QoQ)
- टैरो फार्मा: आय 5.3% बढ़कर $14.66 Cr (QoQ)
- टैरो फार्मा: मार्जिन 1% से बढ़कर 6.3% (QoQ)
Stock Market LIVE: Dixon Tech ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Dixon Tech
रेटिंग - Underweight
टारगेट - ₹2727
Goldman Sachs on Dixon Tech
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹3370
Stock Market LIVE: Ashok Leyland पर ब्रोकरेज
Morgan Stanley on Ashok Leyland
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹178
Jefferies on Ashok Leyland
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹185
Citi on Ashok Leyland
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹200
Nomura on Ashok Leyland
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹184
Stock Market LIVE: Debt ceiling की चिंता
अमेरिकी बाजार टूटे
इंडेक्स गिरावट
Dow 230pts
S&P 47pts
Nasdaq 160pts
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें